Latest Attitude Captions For Facebook Instagram & WhatsApp In Hindi

Latest Attitude Captions For Facebook Instagram & WhatsApp In Hindi


4 Log🚶🏻‍♂️40 Batein🗣️ Aur 400 Afwaahein 🤷🏻‍♂️
Kis Kis Par Dhyan Doge Parth !
🤞🏻


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi
Best Captions For Social Media 


500+ Best Captions For Facebook Instagram & WhatsApp In Hindi


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi

ये कश्मकश हैं कैसे बसर करें,
पैर को कांट फेके या चादर बड़ी करें ।


ये दुनियां सिर्फ उन्ही लोगों का संघर्ष जानती हैं,
जो सफल हो जाते हैं ।


हमने अभी अभी 2 समोसे खाए ...😎😎 

मेरी जगह कोई और होता तो पोस्ट दाल के ढिंढोरा पीटता


मुझे फुरसत कहां की मौसम सुहाना देखूं..
तुम्हारी याद से निकलू तब तो जमाना देखूं ❤️


मैं मंजूर हूं उसे जिसने मुझे बनाया,
तुम्हारी नामंजूरी मेरा किरदार तय नहीं करती....


सुना हैं तू सबकी सुनता हैं,
मुझे इंतजार रहेगा मेरी बारी का 🤞


कभी बच्चों सी झलकती हैं नादानियां मुझमें,
कभी मैं इतना संभला हूं की रूह कांप जाए ।


जिम्मेदारियों का बोझ था इसलिए ख्वाइशों को मारना पड़ा ❣️


राजमहलों की दासियां रानियों से ज्यादा खूबसूरत होती थी,
पर रानी बनने के लिए अदाएं नहीं मर्यादाएं होनी चाहिए ।


कभी कभी खुद की बहुत याद आती हैं ❣️
कितना खुश रहता था मैं पहले 🥰


लगाव ही पीड़ा हैं,
करुणा ही क्रुक्रता हैं,

और अंत ही आरंभ हैं 


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi


जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लो❣️
कमबख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं 🤞


इच्छाएं बड़ी बेवफा होती हैं 🤌
कमबख्त पूरी होते ही बदल जाती हैं 💔


कश्मकश में चल रही हैं ज़िंदगी 💔
जिंदा भी हैं और जीना भी नहीं चाहते ❣️


फायदा बहुत ही गिरी हुई चीज़ हैं,
लोग उठाते ही रहते हैं 😊


जुबान और जवाब हमारे पास भी थे😎
लेकिन परवरिश ही ऐसी थी कि हम खामोश रहें 🔥


उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं 
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई


अगर जंगल के सारे जानवर एक घाट पर पानी पीने लगे तो समझ लो सामने शेर खड़ा हैं 🔥🔥


जिंदगी क्या हैं जो गलियां ही तो हैं,
सहने को गम और खाने को गालियां ही तो हैं ।


Latest Attitude Captions For Facebook Instagram & WhatsApp In Hindi 


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi

मंजिल मिलने पर सुनाएंगे सफर की दास्तां ❣️
क्या क्या छीन गया हमसे यहां पहुंचते पहुंचते 💯


हँसते हुए चेहरों को ग़मों से आज़ाद ना समझो जनाब, 
मुस्कुराहट की पनाहों में हज़ारों दर्द होते हैं❣️


समंदर को यूहीं सिमट कर दरिया नहीं होने देंगे,लगायेंगे क्रीम,लपेटेंगे गमछा लेकिन ख़ुद को करिया नहीं होने देंगे🤣
#गर्मी😛


मुस्कराहट के पीछे का दर्द देखा है कभी ?
ये हंसी मर्जी की नहीं मजबूरी की हैं ।


सारा खेल सोच का हैं,
उम्र तो बस पड़ाव हैं,
वह आदमी अमरत्व तक पहुंच गया हैं जो कभी भी किसी चीज से विचलित नहीं होता ।


किसकी तलाश हैं हमे किसके असर में हैं 💯
जब से चले हैं घर से मुसलसल सफर में हैं ❣️


क्या बात है बड़े चुप चाप से बैठे हों 🤏
कोई बात दिल पर लगी हैं या किसी से दिल लगा बैठे हो 💔


और आखिर में....🫶
कुछ नहीं बचा मेरे पास❣️
मेरे अलावा 💔


कोई व्यक्ति चाहे कितना भी खास क्यों न हो🤞
उसे एक पल में त्यागने की क्षमता तुम में अवश्य होनी चाहिए 💔

attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi


परेशानियां तो हर किसी के जिंदगी में हैं🤞💯
उदासियां चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं 🥰


दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है।


नया एक रिश्ता पैदा क्यों करें हम💔
बिछड़ना ही हैं तो झगड़ा क्यों करें हम ❣️


युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे💯
या तो प्रण को तोड़ा होगा या तो रण से भागे होगें 🤞


हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं ❣️
बस इसलिए हम हर शख्स से कम मिलते हैं 🤞


वक्त से ही वक्त को वक्त ना मिला,
और हम बेवजह ही वक्त से नाराज थे 🤞


जो महापुरूष मन की इच्छाओं को त्याग देता हैं और अपने आप में प्रसन्न रहता हैं
उसे ही निश्छल बुद्धि कहते हैं ।


अब चिंता करने की कोई बात नहीं🤞
मैने मान लिया हैं मेरा कुछ नहीं हो सकता 😎


हल्की फुल्की हैं जिंदगी
बोझ तो सारा ख्वाइशों का हैं ❣️


उम्मीद टूटने पर ज़िंदगी भी नाराज होती हैं 🫶
पर होते हैं कुछ लोग जिन्हें हार मंजूर नहीं 🤞


दुनियां के मसलों को टालकर
❣️
चलो ना मिलते हैं कोई बहाना निकाल कर 🤞


जीत और प्रेम साथ नहीं रह सकते❣️
हां हार और प्रेम की बात अलग हैं 🤞


आप बाद किरदार है अपनी हदें पहचानिए,
वरना फिर एक दिन कहानी से निकाले जाएंगे ।


या तो जो परिस्थिति हैं उसे स्वीकार करो,
या फिर उस परिस्थिति को बदलने की पीड़ा को उठाओ 🤞


गरीबी बहुत बुरी चीज हैं यारों,
ये शौक और उम्र दोनो खा जाती हैं ।


सब सो गए अपना दर्द अपनो को सुनाकर,
कोई होता मेरा तो 
मुझे भी नींद आ जाती ।


गुरुर हमेशा हुस्न का नहीं होता,
कभी कभी किरदार का भी होता हैं ।


लोगों के बारे में सोचने का मतलब अपने बारे में सोचना कम कर देना,
और हमे अपने बारे में कम सोचना पसंद नहीं 🤞


इतिहास जब कलम से नहीं लिखा जाता,
इतिहास लिखा जाता हैं जज्बे से हौसले से अपने जुनून से लिखा जाता हैं


कर्ता कर्म क्रिया क्रोध प्यार रिश्ते कुछ भी शास्वत नहीं है


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi


😎💰💯🔥
I Don't Need Crush, I Need Cash 
बाकी सब मोह माया हैं 💯🤞


DownFall आता जाता रहेगा 
लेकिन Enjoyment रुकना नहीं चाहिए


यूं तो आदत नहीं मुझको मुड़ के देखने की❣️
तुझे देखा तो सोचा एक बार और देख लूं 😍


दिल कांच की तरह नहीं पानी की तरह रखो,
मतलब
कांच एक बार टूट जाए तो वो जुड़ता नहीं,
लेकिन पानी वो तो कभी टूटता ही नहीं ।


जहां से मरने के लिए लोग तरसते हैं😌
वहां से जीना शुरू किया हैं हमने 🤞


जो सत्य है वही विश्वास भी है, विज्ञान भी है 🙏🏻


Bhagwan Ji "Jab Andha Paisa Dena 
Hi Nahi Tha To AndhaDhun Khrach
Karne Ki Skill Kyo Di" 😴


आज अंधेरा घना हैं तो क्या हुआ,
कल को उजाला होगा ।


जिंदगी का असली मजा थोड़ा बिगड़ने में ही हैं ।


ऐ सनम हमने तो सिर्फ दिल ही दाव पर लगाया था,
पर आपकी इस अदा ने जान ही ले डाली ।


अपनी मर्जी से कहां अपने सफर के हम हैं🤞💯
रुख हवाओं का जिधर का हैं उधर के हम हैं😎🔥


वो जब भी खाना परोसती हैं प्यार बढ़ा देती हैं,
मैं रोटियां कम करता हूं मां आकार बढ़ा देती हैं ।


जरूरी नहीं है "कुत्ता" ही वफादार निकले....
मौका पड़ने पर आपका कोई अपना "वफादार" भी "कुत्ता" निकल सकता हैं...!



रिश्वत का दौर हैं साहब,
कुछ ले देकर हमारी हो जाओ ।


दुःख में लिपटे हुए लोग हंसते बहुत हैं 💯


नींद का क्या कसूर जो आती नहीं हैं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता ।


जो इंसान अपनी इंद्रियों से हार गया,
उसे क्या जीत का पाठ पढ़ाएं।


कमजोर होना सफल व्यक्ति की फितरत में नहीं हैं ।


मनुष्य परिस्थितियों का दास नहीं,
वह उसका निर्माता, नियंत्रणकर्ता और स्वामी हैं ।


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi


हर किसी को विरासतें नहीं मिलती,
साम्राज्य बनाने के लिए थकान को भी थकाना पड़ता हैं ।


ताल्लुक रहे ना रहे राज हमेशा राज रहने चाहिए ।


मुस्कुराना आदत हैं हमारी वरना जिंदगी तो हमसे भी नाराज हैं ।


सत्य तो तुम्हे पहले से ही पता थी,
पर तुम्हारी भावनाएं ही तुम्हे गलत दिशा पर लेके चली गईं ।


मै उन रास्तो से हमेशा दूरी बना के रखता हूँ जिन रास्तो पर चलने से मेरे माँ बाप की परवरिश पर अंगुली उठे 


हमें आदत नहीं हैं हर किसी पर फिदा होने की,
पर आपमें बात ही कुछ ऐसी हैं की संभाल नहीं पाए ।


ख्वाब जिनके बड़े होते हैं,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं ।


धड़कन के लिए भी कुछ उसूल हैं,
ये हर किसी के लिए तेज नहीं होती 💯


समय को खरीद नहीं सकते हैं तो क्या हुआ 
बदल तो सकते हैं न 💯


जिसे रोने के लिए जीना हो 💯
उसका मर जाना ही अच्छा हैं 🤞


अंधेरों से क्यों ये दोस्ती हैं 
अंधेरों से धोखा खाके चल रहें हम 
क्या खामोशी ने कह दिया 
क्या जीवन से ने सुन लिया...



मौजूदगी की खबर नहीं किसी को,
   तस्वीरें देख कर रोते है लोग।



कुछ राज जब पहुंचते दिखा गैरों तक🤞
मैने मशवरे करना अपनों से भी छोड़ दिया 💯


रिश्तों में दरार कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
पैसा सबका घाव
Sorry
पैसा नहीं वक्त सबका घाव भर देता हैं 🤞


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi



बढ़ते ही जा रहे हैं भाव तुम्हारे😏
हाईवे किनारे की प्लॉट हो गई हो तुम 😌


दिल तक पहुंचने का रास्ता वफा के समंदर से होकर गुजरती हैं ❣️
हर लहर पर नाव बदलने वाले मंजिल तक नहीं पहुँचा करते 💯


तुम्हे जिंदगी का हर दुःख बताया था 💯
तुम्हारा तो हक नहीं बनता था दुःख देने का 💔


आज मुद्दतों बाद उसे देखा था,
दिल तो नहीं भरा पर आंखे जरूर भर आईं ।


मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की

पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी



उम्मीद दुख देने लगी थी,
 मैंने लगानी ही छोड़ दी।


बुलंदी देर तक किस शख्स के हिस्से में रहती है
बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है


जिस दिन तुम ये समझ जाओगे की लोग वक्त पर काम नही आते हैं🤞
उसी दिन से तुम्हारी दूसरों पर निर्भर रहने वाली प्रवृति कम होती चली जायेगी💯


आप भी कहां सदियों तक याद रहने वाले हैं🤞
वक्त वो भी आएगा जब आपको भुलाया जायेगा ।


एक और ईंट गिर गई दीवार ऐ जिंदगी से 💯
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो 🤞


मैं अपने जीवन को आसान बनाने का बेहद प्रयास किया,लेकिन वह उतना ही कठिन होता चला गया पता नहीं चुक कहां हो गयी है? 🙏


भक्ति और विश्वास इतना करो की संकट आप पर हो,
और चिंता भगवान को हो ।


अतीत को देखकर वर्तमान का फैसला नहीं हो सकता ।


किताबों पर धूल जमने से कहानियां ख़त्म नहीं होती ।


जलो मत मैं सिर्फ दिखने में खुश हूं


किसी को पसंद आने थोड़ी आए हैं यहां,
जीने आए हैं तो अपने तरीके से जिएंगे


आदमी दौलत से अमीर हो या न हो, 
 मगर नियत से फकीर न होना चाहिए...!!


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi


जिम्मेदारियों का मशवरें ना दो मुझे 💔
मैंने भरी जवानी में ख्वाइशें फूंक डाली हैं 💯🤞


मजबूत बैलेंस शीट ही एक मात्र यथार्थ सत्य हैं 💯
बाकी फिटनेस, फिजिक, लुक्स, एब्स ये सब महज छलावा हैं 🤞


4 Log🚶🏻‍♂️40 Batein🗣️ Aur 400 Afwaahein 🤷🏻‍♂️
Kis Kis Par Dhyan Doge Parth ! 🤞🏻


मुद्दा ये नहीं है की दाल महंगी हैं 😏
दर्द ये हैं की किसी की गल नहीं रही 🤪


जो बुझ गए वो सारे के सारे चिराग थे 🤞🏻
हम रोशनी हैं हम पर हवाओं का बस नहीं 💯


मसला यह नहीं है कि दिन बुरे चल रहें हैं,
बात तो यह हैं कि दिन जवानी के हैं 🤞🏻


बड़ी मंजिल के मुसाफिर
दिल छोटा नहीं रखते 🤞🏻


कोई नाराजगी नहीं थी तुमसे बस आगाह करना था,
ठोकर भी जरूरी थी तुम्हे संभल जाने के लिए 🤞🏻


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi


ये हालात तो वक्त के साथ सुधार जाएंगे 🤞
लेकिन जो नजरों से गिर हैं वो किधर जाएंगे 💯

Welcome Note:- 


Thank You For Visiting the Best Captions For Facebook Instagram & WhatsApp In Hindi.
You Can Get here Best Captions, quotes, status, motivational thoughts, inspirational lines and best Line's for social media and your Life.


attitude-caption-facebook-instagram-whatsapp-hindi

Post a Comment

0 Comments