100+ Motivational Quotes To Inspire Your Positive Mindset for Success In Life

100+ Motivational Quotes To Inspire Your Positive Mindset for Success In Life

इतिहास कभी भी कलम से नहीं लिखा जाता,
इतिहास लिखा जाता हैं... 
अपने जज्बे से, अपने हौसलों से और अपने जुनून से लिखा जाता हैं


Motivational-Quotes-Inspire-your-Positive-Mindset-success-life
Motivational Quotes 

Motivational Quotes To Inspire Your Positive Mindset for Success In Life


Motivational Quotes #1

अगर आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी ही रहेंगे,
और सुख पर ध्यान देंगे तो सुखी रहेंगे,
आप जिस पर ध्यान देंगे वह चीज सक्रिय हो जायेगी,
और आपके जीवन में तुरंत प्रवेश करना शुरू कर देगी,
यही कुदरत का नियम हैं ।

Motivational Quotes #2

इस दुनियां में प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार चमकता हैं,
अपनी इच्छाओं के अनुसार नहीं इसलिए योग्य बनें ।

Motivational Quotes #3

अपना रास्ता स्वयं बनाए क्योंकि हम अकेले पैदा होते हैं,
और अकेले ही मृत्यु को प्राप्त होते हैं,
इसलिए हमारे अलावा कोई और हमारी किस्मत का फैसला नहीं कर सकता ।

Motivational Quotes #4

इंसान को मारकर धर्म की रक्षा करने से बेहतर हैं,
धर्म को मारकर इंसान कि रक्षा करें,
क्योंकि इंसानियत ही धर्म हैं ।

Motivational Quotes #5

झूठ और सच का परख होना जरूरी हैं,
क्योंकि कान में जहर घोलने वाले भी हमारे आस पास ही रहते हैं ।

Motivational Quotes #6

तनाव से केवल समस्याएं ही जन्म ले सकती हैं,
अगर समाधान खोजना हैं तो मुस्कुराना ही पड़ेगा ।

Motivational Quotes #7

आत्मा हमेशा से जानती हैं की सही क्या हैं और गलत क्या हैं,
लेकिन मनुष्य के सामने चुनौती तो मन को समझाने की होती हैं ।

Motivational Quotes #8

योग्यताएं कर्म से पैदा होती हैं,
जन्म से तो हर व्यक्ति शून्य होता हैं ।

Motivational Quotes #9

जो व्यक्ति अपनी निंदा सुन लेता है,
वह व्यक्ति सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है ।

Motivational Quotes #10

जो व्यक्ति जितना शांत होता हैं,
वो उतनी ही गहराई से अपनी बुद्धि का प्रयोग कर सकता हैं ।

Motivational Quotes #11

जिंदगी के उतार और चढ़ाव के बावजूद भी जो आपका साथ न छोड़े,
वही आपको सही मायने में कद्र करता हैं,
बाकी तो बस नाम के रिश्ते हैं ।

Motivational Quotes #12

गंगा में वही पाप धुलते हैं जो गलती से हो जाएं,
योजना बनाकर किए गए पाप तो कभी नहीं धुलते,
उसकी कीमत तो आपको कभी न कभी चुकानी ही पड़ेगी ।

Motivational Quotes #13

परमात्मा हमारा भाग्य लिखते अवश्य हैं,
किंतु जीवन के हर कदम पर,
हम अपनी सोच, वाणी और कर्मो के माध्यम से,
हम अपने भाग्य को नया आकार देते हैं ।


Motivational Quotes #14

कुछ भी स्थाई नहीं हैं,
अपने आप को अधिक तनाव न दें,
क्योंकि स्थिति चाहे कितनी भी खराब हो,
वह बदल जायेगी ।


Motivational Quotes #15

उम्मीद सदैव इंसान से नहीं बल्कि भगवान से रखनी चाहिए,
क्योंकि संसार में देने की बिल्कुल भाव ही नहीं हैं,
और भगवान के यहां कोई अभाव ही नहीं हैं ।

Motivational Quotes #16

सभी को सुख देने की क्षमता भले ही हमारे हाथ में न हो,
किंतु किसी को दुःख न पहुंचे ये तो हमारे हाथ में ही हैं,
इसलिए हमारी कोशिश यही होनी चहिए की,
हमारी वजह से किसी को कोई तकलीफ न हो ।


Motivational Quotes #17

नियत साफ और मकसद सही हो तो,
यकीनन ईश्वर भी किसी न किसी रूप में 
आपकी मदद जरूर करते हैं ।


Motivational Quotes #18

तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ,
किसी और का नहीं बल्कि तुम्हारे बुरे वक्त का होता हैं ।


Motivational Quotes #19

अपने विचारों को बदलकर आप अपने भाग्य को बदल सकते हैं ।


Motivational Quotes #20

जीवन में धोखा खाना भी जरूरी हैं,
क्योंकि चलना तो मां बाप सीखा देते हैं,
लेकिन संभालना खुद ही सीखना पड़ता हैं ।


Motivational Quotes #21

जीवन में संघर्ष का कोई समय तय नहीं हैं,
संघर्ष जन्म के साथ ही शुरू हो जाता है,
इसलिए संघर्ष से डरें नहीं और न ही घबराएं,
कुछ त्याग भी करना पड़ सकता हैं,
इसके लिए तैयार रहें ।


Motivational Quotes #22

परिस्थितियां जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं,
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं,
इसलिए परिस्थितियों से घबराएं नहीं 
बल्कि उनका डट कर सामना करें ।


Motivational Quotes #23

खुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती हैं,
लेकिन सब्र हमेशा के लिए खुशी देता हैं,
इसलिए सब्र के साथ जीना सीखिए ।


Motivational Quotes #24

जिंदगी गलत रास्ते, गलत लोग, 
गलत परिस्थितियां और गलत अनुभव भी जरूरी हैं 
क्योंकि यही हमें सिखाते हैं की हमारे लिए सही क्या हैं और गलत क्या हैं ।

Motivational Quotes #25

प्रेम बाटना प्रेम पाने का मुख्य आधार हैं,
हम जो दूसरों को देते हैं वही हमे लौटकर उपहार स्वरूप मिलता हैं ।


Motivational Quotes #26

जिदंगी वही हैं जो आज हम जी लेंगे,
कल हम जो जिएंगे वो उम्मीद होगी ।


Motivational Quotes #27

इंसान कभी गलत नही होता उसका वक्त गलत होता हैं,
मगर लोग इंसान को गलत समझ लेते हैं,
जैसे पतंग तो कभी कटती ही नहीं हैं कटता तो धागा हैं,
फिर लोग बोलते हैं पतंग कट गई ।


Motivational Quotes #28

अपनी जिदंगी में ऐसे दोस्तों को शामिल करो,
जो आइना और साया बनकर आपके साथ रहें,
क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता और साया कभी साथ नहीं छोड़ता हैं ।


Motivational Quotes #29

अगर मंजिल ना मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि पेड़ अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं ।


Motivational Quotes #30

किसी से बदला लेने का आनंद केवल दो चार दिन तक रहेगा,
लेकिन किसी को माफ करने का आनंद ज़िंदगी भर रहेगा ।


Motivational Quotes #31

जीवन हर कदम एक परीक्षा हैं,
जब जब हमारे जीवन में समस्याएं खड़ी होती हैं,
तब हमारे जीवन में मजबूती निखार लाती हैं ।


Motivational Quotes #32

हमें बुराई करने वालो को जवाब देने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए,
क्योंकि ऐसा करने पर हमारा ही नुकसान हैं,
हमें सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए,
बुराई करने वाले लोग कभी शांत नहीं रह सकते हैं,
इसलिए ऐसी बातों पर क्रोधित नहीं होना चाहिए ।


Motivational Quotes #33

जमाना उस मोड़ पर आ पहुंचा हैं,
जिस इंसान की दिल से मदद करना सोचो,
वही इंसान पीछे से वार कर देता हैं


Motivational Quotes #34

समय जब पलटता हैं तो सब कुछ पलट कर रख देता हैं,
इसलिए अच्छे समय में घमंड ना करें,
और बुरे वक्त में सब्र रखना ना छोड़े ।


Motivational Quotes #35

अगर कोई आपके अच्छे कार्य पर संदेह करता हैं तो करने देना चाहिए,
क्योंकि शक सदा सोने को शुद्धता पर किया जाता हैं,
कोयले कि कालिख पर नहीं ।


Motivational Quotes #36

मन की भावनाओं को संभालने वाला इंसान 
हमेशा जिंदगी की ऊंचाइयों में सबसे ऊपर होता हैं,
इसलिए अगर आप कामयाबी की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं
तो हमेशा अपने भावनाओं पर नियंत्रण रखें ।


Motivational Quotes #37

जहां प्रेम होता हैं वहा तकलीफें मायने नहीं रखती,
क्योंकि तकलीफ से बढ़कर हैं प्रेम की वस्तु,
अगर अपने बेहतर बनने से प्रेम होगा 
तो तकलीफ का सामना भी कर जाओगे,
नहीं तो बहनों की तो किसी के पास कोई कमी नहीं होती ।


Motivational Quotes #38

दस आलू में एक टमाटर डाल के सब्जी बनाओ तो वो 'आलू - टमाटर ' की सब्जी कहलाती हैं,
मगर पनीर में दस टमाटर और प्याज भी झोंक दो
तो भी वो केवल पनीर की सब्जी कहलाती हैं,

इसका मतलब जीवन में आपका अस्तित्व केवल अपनें बराबर वालों के साथ ही हैं,
अपने से बड़ी जगह पर आपके अस्तित्व पर नकार दिया जाएगा ।


Motivational Quotes #39

वाणी के बजाय कार्य से दिए गए उदाहरण
कहीं ज्यादा प्रभावी होते हैं,
कोर उपदेश भी तब तक कोई काम नहीं आता
जब तक उसे चरितार्थ न किया जाए ।


Motivational Quotes #40

देश में राजा, समाज में गुरू,
परिवार में पिता और घर में स्त्री,
ये कभी साधारण नहीं होते,
क्योंकि निर्माण और पर्लय इन्हीं के हाथ में होता हैं ।


Motivational Quotes #41

जिंदगी एक उत्सव है, संघर्ष नहीं। लेकिन जीवन के कुछ मोर्चों पर व्यक्ति को लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। जो व्यक्ति लड़ना नहीं जानता, युद्ध उसी पर थोपा जाएगा या उसको सबसे पहले मारा जाएगा। महाभारत में पांडवों को यह बात श्रीकृष्ण ने अच्‍छे से सिखाई थी। पांडव अपने बंधु-बांधवों से लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन श्रीकृष्ण ने समझाया कि जब किसी मसले का हल शांतिपूर्ण तरीके से नहीं होता, तो फिर युद्ध ही एकमात्र विकल्प बच जाता है। कायर लोग युद्ध से पीछे हटते हैं।


Motivational Quotes #42

लोमड़ी चालाक होती हैं,
सियार शैतान, गधा मूर्ख और कुत्ता वफादार होता हैं,
कितनी अजीब बात हैं न
ये सब उस इंसान से तय कर लिया
जो कभी चालाक होता हैं
फिर शैतान और डरावना भी,
तो कभी कभी तेज और वफादार भी ।


Motivational Quotes #43

रोज जिसकी आंखें खुलते याद आए वो हैं प्रेम,
जिसको आवाज सुनने के लिए सारा दिन इंतजार कर रहे हो वो हैं प्रेम,
झगड़ा करने के बाद जिसके मानने का इंतजार कर रहे हो वो हैं प्रेम,
किसी के बातें सोचकर जिसके चेहरे पर आ जाए मुस्कान वो हैं प्रेम,
पूरी दुनियां की खुशी में भी एक इंसान की कमी आपको उदास करें वो हैं प्रेम ।


Motivational Quotes #44

जिनको तुम जीवन में सफल देखते हो,
ये वही लोग हैं जो प्रेम के बिना जी रहे हैं,
प्रेम और सफलता का जोड़ नहीं बनता,
क्योंकि सफलता के लिए जितना कठोर होना पड़ता हैं,
प्रेम उतना कठोर होने की सुविधा नहीं देता ।


Motivational Quotes #45

धन को एकत्रित करना सहज हैं,
लेकिन संस्कारों को एकत्रित करना कठिन हैं,
धन को तो लुटा जा सकता हैं,
लेकिन संस्कारों के लिए समर्पित होना पड़ता हैं ।


Motivational Quotes #46

हर सुरंग के अंत में रोशनी होती हैं,
लेकिन सुरंग की उस रोशनी पर जो लोग विश्वाश करते हैं,
वही लोग आगे बढ़ते हैं 
और अपनी जीवन में सफलता को चूमते हैं ।


Motivational Quotes #47

यदि बिना मेहनत और असफल हुए,
कोई सफलता पाया हो तो बताइए,
यदि नहीं तो कैसे उम्मीद करें की,
बिना मेहनत करे और बिना असफल हुए हम सफल हो सकते हैं


Motivational Quotes #48

चारो तरफ पानी होने से जहाज नहीं डूबा करते,
जहाज तब डूबता हैं जब पानी जहाज ले अंदर आने लगता हैं,
उसी प्रकार आपके चारों तरफ जो हो रहा हैं
उसे अंदर मत आने दे,
अगर एक बार बाहर का माहौल आपके अंदर आने लग गया,
तो आप भी डूब जाएंगे ।


Motivational Quotes #49

सफलता इंसान के हर एब छुपा लेती हैं,
सफलता में हर इंसान की बुराई उसकी अच्छाई बन जाती हैं,
इसलिए बड़ा सोचे और खुद को बड़ा करने के लिए प्रेरित करें ।


Motivational Quotes #50

संघर्ष के समय में आप अकेले होते हो,
लेकिन सफलता के बाद पूरी दुनियां आपकी वाही वाही करती हैं,
इसलिए आज अगर आप अकेले हो तो घबराओ मत 
बस अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करो ।


Motivational Quotes #51

लोग कभी अच्छे या बुरे नहीं होते,
बस फर्क इतना हैं वो हमारे मतलब के नहीं होते,
इसलिए हमे बुरे लगने लगते हैं ।


Motivational Quotes #52

समस्या चाहे कितनी बड़ी क्यों न हो,
मगर उसका कोई न कोई समाधान अवश्य होता हैं,
हमे समस्या का डट कर सामना करने आना चाहिए,
क्योंकि समस्या मुकाबला करने से दूर होती हैं मुकरने से नहीं,
भागना किसी समस्या का समाधान नहीं,
जागना समस्या का समाधान हैं ।


Motivational Quotes #53

स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे की
दुःख बंदरों की तरह होते हैं जो पीठ दिखाने पर पीछा किया करते हैं,
और सामना करने पर भाग जाते हैं
दुःख के साथ भी ठीक ऐसा होता हैं
जितना आप दुखों से भागने का प्रयास करोगे
उतना दुख तुम्हारे ऊपर हावी होते जायेंगे
समस्या का डटकर मुकाबला करना ही
समस्या को कम करने का सर्वोत्तम उपाय हैं

Motivational Quotes #54

निर्धनता प्रकट करना निर्धन होने से अधिक दुखदाई होता हैं ।

Motivational Quotes #55

जिन रास्तों पर चलकर अब तक तुम्हे कुछ नहीं मिला उन्हे त्याग दो ।

Motivational Quotes #56

क्रोध एक ऐसी आग हैं,
जो दूसरों को नुकसान करे या ना करें,
परंतु क्रोध करने वाले व्यक्ति का नुकसान अवश्य होता हैं

Motivational Quotes #57

धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो,
हिसाब हमारे कर्मो का होगा धर्म का नहीं ।

Motivational Quotes #58

समय, सम्मान और विश्वास ये तीनो चीज एसी होती है,
जो एक बार हाथ से गई तो लौटकर कभी नहीं आती ।

Motivational Quotes #59

भावनाओं को समझने वाला अनपढ़ आदमी
दुनियां का सबसे ज्ञानी व्यक्ति होता हैं ।


Motivational Quotes #60

अगर तुम उस चीज के लिए लड़ नहीं सकते जो तुम्हे चाहिए,
तो फिर उस चीज के लिए रोना मत जो तुमने खो दिया हैं ।

Motivational Quotes #61

किसी व्यक्ति की बुराई को बताना आम लोगों की पहचान हैं,
पर बुराई में अच्छाई ढूढना खास लोगों की पहचान हैं ।


Motivational Quotes #62

सर्वाधिक आनंद उन्हीं को प्राप्त होता हैं,
जो मौन रहने की कला को सिख जाते हैं ।

Motivational Quotes #63

जिस व्यक्ति को आपकी कद्र नहीं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं आप अकेले रहें ।


Motivational Quotes #64

अगर आप सोचते हैं की आप जैसे हैं उसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार हैं,
तो आप वैसा नहीं बन सकते हैं जैसा आप बनना चाहते हैं ।


Motivational Quotes #65

अगर कोई आपको समझ ना रहा हो तो खामोश रहना ही बेहतर हैं,
क्योंकि बहस बातों को बिगाड़ देती हैं,
इसलिए ऐसे समय में शांत हो जाए ।


Motivational Quotes #66

इंसान को परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती होगी
लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो वाणी, विचार और कार्य से ही होती हैं ।


Motivational Quotes #67

दो चतुर लोगों में प्रेम हो ही नहीं सकता,
उनमें से एक का खासकर पुरुष का,
मूर्ख होना बहुत जरूरी हैं 🤞


Motivational Quotes #68

टूटने का मतलब हमेशा जिंदगी खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने का मतलब जिंदगी का आगाज भी होता हैं ।
इसलिए हमेशा एक नई शुरुआत के लिए तैयार रहें ।


Motivational Quotes #69

मन से ज्यादा उपजाऊ जगह कोई नहीं हैं,
क्योंकि वहां जो कुछ भी बोया जाए बढ़ता जरूर हैं,
चाहे वो विचार हो या फिर नफरत और प्यार ही क्यों न हो ।


Motivational Quotes #70

जिंदगी में हमेशा एक बात ध्यान रखना,
जीवन तुम्हारा हैं इसे अपने ढंग से जीना,
क्योंकि जो बीत गया वापस लौटकर कभी नहीं आएगा ।


Motivational Quotes #71

गलत क्या हैं यह जाने लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
फर्क जब पड़ता हैं जब आप उस गलत को सही करते हैं ।


Motivational Quotes #72

स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो,
इंसान सब कुछ सिख सकता हैं ।


Motivational Quotes #73

आंखें सबके पास एक समान हैं,
लेकिन दृष्टिकोण सबके अलग अलग,
बस यही इंसान को इंसान से अलग करता हैं ।


Motivational Quotes #74

गुस्से ले वक्त थोड़ा रुक जाने से 
और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से
जिंदगी आसान हो जाती हैं ।


Motivational Quotes #75

उन लोगों को सफलता देर से ही मिलती हैं,
जो छोटी मोटी उपलब्धि के लिए नहीं
बल्कि महान सफलता के लिए मेहनत करते हैं ।


Motivational Quotes #76

कभी भी अपनी कमजोरियों की तुलना 
दूसरों कि ताकत से नहीं करनी चाहिए,
क्योंकि इससे निराशा बढ़ती हैं,
और जब निराशा बढ़ती हैं तब आप असफल होने लगते हैं ।


Motivational Quotes #77

जुबान के पीछे मत चलो,
कोई तुम्हे ऐसी कहानी नहीं सुनाएगा जिसमे वो खुद गद्दार हो ।

About Author:


Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational Quotes To Inspire Your Positive Mindset for Success In Life.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.


See Our More Posts:-










Post a Comment

0 Comments