Motivational Quotes In Hindi For Social Media Post
उस दिन हमारी सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी,
जिस दिन हम समझ जाएंगे कि जो भी कुछ हो रहा हैं सब ईश्वर की मर्जी से हो रहा हैं ।
Motivational-Quotes-Hindi-Social-Media-Post |
Motivational Quotes For Students In Hindi
Motivational Quotes- 1
यदि आप अपने जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो,
अपने आपको उस काबिल बनाइए की कोई आपके साथ हो या ना हो,
आपको किसी चीज का दुःख नहीं होना चाहिए ।
Motivational Quotes- 2
रिश्ता होने से रिश्ता नही बनता है,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है,
दिमाग से बनाए रिश्ते बाजार तक चलते हैं,
और दिल से बनाए गए रिश्ते आखिरी सांस तक चलते हैं ।
Motivational Quotes- 3
एक वक्त ऐसा आता है हमारी जिंदगी में जब हम किसी से कुछ नहीं कहना चाहते,
हमारा सच, हमारा सही, हमारा गलत कुछ भी नहीं,
क्योंकि हम जान जाते हैं,
की हम चाहे कुछ भी कहें सामने वाला वही समझेगा जो वह समझना चाहता हैं ।
Motivational Quotes- 4
राम की पूजा इसलिए नहीं कि जाति को उनका जीवन परफेक्ट था,
उन्होंने ने जीवन की परिस्थियों में जितने बेहतरीन तरीके से व्यवहार किया,
यहीं बात उनकी जीवन को परफेक्ट बनाती हैं ।
Motivational Quotes- 5
जब दूसरा कोई आपको मूर्ख कहता है तो वह अपमान हैं,
लेकिन जब आपको खुद यह एहसास होता हैं की आप मूर्ख हैं,
तो इसका मतलब हैं कि आप यह जानने के लिए काफी समझदार हों गए हैं ।
Motivational Quotes- 6
एक इंसान के रूप में पस्थितियों को
खुद को परिभाषित मत होने दीजिए,
आप कैसी परिस्थियां गढ़ना चाहते हैं
उसका निर्णय आप खुद ले सकते हैं ।
Motivational Quotes- 7
अगर आप यहां एक शरीर और मन के रूप में रहते हैं,
तो दुःख का होना तय हैं,
ध्यान का मतलब हैं अपने शरीर और मन को सीमाओं से परे जाना और मुक्ति को जानना ।
Motivational Quotes- 8
अगर आप किसी सोच, किसी विचार और किसी भावना पर भरपूर ध्यान देते हैं,
तो वह आपके लिए और पूरी मानवता के लिए,
किसी जबरदस्त चीज में तेजी से बदल सकती हैं ।
Motivational Quotes- 9
अभी जो मौजूद हैं यदि आप उसे स्वीकार कर लेते हैं,
तो हर चीज आपाका हिस्सा बन जायेगी,
और अगर आप उसका विरोध करते हैं तो हर चीज समस्या बन जायेगी ।
Motivational Quotes- 10
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं कि जीवन आपके ऊपर क्या फेंकता हैं,
आपके पास यह चुनने को आजादी होती हैं की उसको कैसे रेस्पोंड करना हैं,
अगर आप इस चुनने की आजादी का हमेशा इस्तेमाल करते हैं तो आप एक सफल इंसान हैं ।
Motivational Quotes- 11
जीवन की सबसे महंगी चीज है आपका वर्तमान,
जो एक बार चला जाए तो दुनियां की कोई भी संपति उसे वापस नहीं ला सकती हैं,
इसलिए हमेशा वर्तमान में जीए ।
Motivational Quotes- 12
त्याग वहीं करें जहां उसकी कद्र हो,
क्योंकि दोपहर में दिया जलाने से अंधकार नहीं अपना वजूद कम होता हैं ।
Motivational Quotes- 13
जीवन एक बड़ा सफर हैं,
आपको हर किसी को जवाब देने और हर चीज पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं हैं,
बस अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर रखें ।
Motivational Quotes- 14
यदि जीवन को समझना हैं तो पीछे देखिए,
और यदि जीवन को जीना हैं केवल आगे देखिए ।
Motivational Quotes- 15
मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के समान हैं,
जो गर्म हो तो हाथ जला देता हैं,
और ठंडा हो तो हाथ काले कर देता हैं ।
Motivational Quotes- 16
यदि मेरा भक्त मौन होकर सब कुछ सुन रहा हैं तो,
स्मरण रखिए,
उसके मौन और विश्वास का उत्तर मैं स्वयं देता हूं ।
Motivational Quotes- 18
चिता से भी बढ़कर भयानक चिंता हैं,
चिता तो मरने के बाद जलती हैं,
लेकिन चिंता जीवित ही मनुष्य को खोखला बना देती हैं ।
Motivational Quotes- 19
जब भी विनाश होने के प्रारंभ होता हैं,
तो शुरुआत वाणी के स्वयं खोने से होता हैं,
इसलिए हमेशा उतना ही बोले जितना की जरूरत हों ।
Motivational Quotes- 20
कर्म हमेशा ध्यान से कीजिए,
क्योंकि ना ही दुआ खाली जाति हैं और ना ही बद्दुआ,
इसलिए हमेशा ध्यान रखे की आपकी वजह से किसी दूसरे को कभी भी कोई तकलीफ ना हो ।
Motivational Quotes- 21
इस संसार में तुम किसे खोने से डर रहे हो,
जबकि इस संसार में तुम्हारा कुछ हैं ही नहीं ।
Motivational Quotes- 22
जब आप मुश्किलों से लड़ते हैं तो आप अपने सफल होने का संभावनाएं बढ़ाते हैं,
इसलिए मुश्किलों से घबराए नहीं बल्कि उसका डट कर सामना करें ।
Motivational Quotes- 23
अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,
उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो ।
Motivational Quotes- 24
जो व्यक्ति आपके सही बातों का भी गलत मतलब निकलता हो,
उसको सफाई देने में कभी भी अपना कीमती समय बर्बाद ना करें ।
Motivational Quotes- 25
समझदार इंसान जब रिश्ते निभाना बंद कर दें,
तो हमे समझ लेना चाहिए कि उसके आत्मसम्मान को कही न कही ठेस पहुंची है ।
Motivational Quotes- 26
दिए में तेल उतना ही डालो जीतना उसके लिए पर्याप्त हो,
ज्यादा तेल अक्सर दिए को भुजा देते हैं,
इसी प्रकार किसी पर भी उतना ही विश्वास करो जितना जरूरत हो,
हद से ज्यादा किया गया विश्वास आपको कभी भी डूबा सकता हैं ।
Motivational Quotes- 27
कोई आदमी चाहे लाख चीज़ें जान ले,
या फिर चाहे पूरे जगत को जाने ले,
लेकिन अगर वह स्वमं को नहीं जानता हैं तो वह अज्ञानी हैं ।
Motivational Quotes- 28
काम बड़ा करिए मगर बर्ताव ऐसा करिए की,
मैने तो कुछ किया ही नहीं,
क्योंकि एक महान व्यक्ति को यही पहचान होती हैं ।
Motivational Quotes- 29
उस दिन हमारी सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी,
जिस दिन हम समझ जाएंगे कि जो भी कुछ हो रहा हैं सब ईश्वर की मर्जी से हो रहा हैं ।
Motivational Quotes- 30
सफल होने के लिए तुम्हे खुद की दुनियां में कैद होना पड़ेगा,
दूसरों की जिदंगी से मतलब रखने वाले अक्सर मंजिल से तक पहुंच नहीं पाते हैं
लोग आपको प्रसंशा करते हैं यह आपको योग्यता हैं,
लेकिन अगर लोग आपसे जलते हैं तो इसका मतलब आप अपने जीवन में उनसे ज्यादा सफल हैं ।
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.