Preranadayak Anmol Vachan In Hindi 2023

Preranadayak Anmol Vachan In Hindi 2023

आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
पर किसी न किसी के लिए आप बुरे जरूर होंगे,
क्योंकि लोग हमेशा अपने स्वार्थ के अनुसार आपके बारे में सोचते हैं ।


preranadayak-anmol-vachan-hindi
Preranadayak Anmol Vachan In Hindi 2023


30+ Latest Preranadayak Anmol Vachan In Hindi 2023 For Students 


Preranadayak Anmol Vachan #1

शब्दों को शक्ति को कभी अनदेखा न करना,
क्योंकि एक छोटा सा हां और एक छोटी से ना,
आपके पूरे जीवन को बदल सकती हैं !


Preranadayak Anmol Vachan #2

समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नहीं मिलता हैं,
जो व्यवहार आपको दूसरों से पसंद ना आए,
ऐसा व्यवहार आप दूसरों के साथ भी ना करें ।


Preranadayak Anmol Vachan #3

आप जिस पर अपना ध्यान केंद्रित करोगे वो चीज हमेशा बड़ी होगी,
चाहे वो चीज समस्या हो, समाधान हो या फिर आपका लक्ष्य ही क्यों ना हो,
हमारा जीवन केवल हमारी सोच पर निर्भर हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #4

मन से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हैं,
क्योंकि यहां जो कुछ बोया जाए,
बढ़ता जरूर हैं चाहे फिर वो प्यार हो, भ्रम हों, इच्छाएं हो, या फिर विचार ही क्यों न हो ।


Preranadayak Anmol Vachan #5

जो चीज गलत हैं वो गलत हैं,
चुप रह कर कायर बनने से अच्छा हैं,
की हां बोलकर बुरे बन जाना ।


Preranadayak Anmol Vachan #6

आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
पर किसी न किसी के लिए आप बुरे जरूर होंगे,
क्योंकि लोग हमेशा अपने स्वार्थ के अनुसार आपके बारे में सोचते हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #7

किसी को बहस से जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करें,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता हैं,
वो आपके मौन को कभी भी सहन नहीं कर सकता हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #8

गरीब होना बुरा नहीं हैं,
गरीब दिखना बुरा हैं,
तुम्हारे पास कितना दौलत हैं ये तुम्हारे अलावा कोई नहीं जानता हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #9

जीत जाओ खुद के लिए,
वरना तुम्हारे हारने का इंतजार तो दुनियां कर रही हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #10

रिश्तेदारी और यारी तभी तक अच्छी हैं जब तक आपका समय सही चल रहा हैं,
जिस दिन आप बुरे समय से गुजरेंगे उस दिन आप अकेले हो जाएंगे ।

Preranadayak Anmol Vachan #11

सर्वनाश के प्रमुख तीन कारण हैं..
दूसरों के धन की चोरी,
दूसरे को पत्नी पर बुरी नजर
और अपने ही मित्रों के चरित्र व अखंडता पर शक


Preranadayak Anmol Vachan #12

किसी भी बुरी परिस्थिति का सामना हम तीन प्रकार से कर सकते हैं,
पहला या तो उसे स्वीकार कर लें
अगर स्वीकार नही कर सकते तो उसे बदलने की कोशिश करें
और अगर बदल भी नहीं सकते हैं तो उसे नियति पर छोड़ दें ।


Preranadayak Anmol Vachan #13

जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं उसे शांत छोड़ देते हैं,
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाए,
उसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय शांत रहकर विचार करें,
हल अवश्य निकलेगा ।


Preranadayak Anmol Vachan #14

किसी भी व्यक्ति को अच्छे से जाने बिना,
दूसरों की बातें सुनकर उसके प्रति कोई धारणा बना लेना मूर्खता हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #15

व्यक्तित्व में थोड़ी सी कठोरता आवश्यक हैं,
कभी कभी आपके अत्यधिक सरल स्वभाव और मीठे शब्दों को आपकी निर्बलता अथवा ढोंग भी समझा जाता हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #16

हर किसी मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं,
यह एक कड़वा सत्य हैं,
और यह सत्य हकीकत भी हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #17

किसी भी इंसान को अतीत का शोक और भविष्य की चिंता नहीं करनी चाहिए,
बुद्धिमान मनुष्य वही हैं जो वर्तमान में जीता हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #18

किसी को अपने जीवन में उतना ही स्थान दो जीतना वो तुम्हे देता हैं,
वरना या तो तुम्हे रोना पड़ेगा या फिर वो तुम्हे रुलाएगा ।


Preranadayak Anmol Vachan #19

मित्र गरीब है या अमीर ये मायने नहीं रखता हैं,
बल्कि आपके बुरे समय में वो आपका साथ कितना देता हैं,
ये मायने रखता हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #20

जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि नही हैं,
उस व्यक्ति को कितना भी कुछ मिल जाए,
वह हमेशा दुखी हो रहेगा ।


Preranadayak Anmol Vachan #21

किसी भी इंसान से ज्यादा लगाव हानिकारक हैं,
क्योंकि लगाव उम्मीदों की तरफ ले जाता हैं,
और उम्मीदें अक्सर दुःख का कारण बनती हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #22

यदि जीवन से प्रेम हैं तो समय का सम्मान करना,
क्योंकि एक समय ही हैं जो आपके जीवन को साकार बना सकता हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #23

जो लोग बुद्धि छोड़कर भावनाओं में बह जाते हैं,
उन्हे कोई भी आसानी से बेवकूफ बना सकता हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #24

खुद को कभी भी इतना कमजोर मत होने दो की,
तुम्हे किसी की एहसान के जरूरत पड़े ।


Preranadayak Anmol Vachan #25

इंसान की सोच ही हैं जो उसकी सबसे बड़ी पहचान हैं,
वरना एक नाम इस दुनियां में अनेक इंसान हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #26

मूर्ख लोगों से कभी भी बहस ना करें,
वो आपको अपने स्तर तक नीचे खींच लेंगे,
और अपने अनुभव से आपको हरा देंगे ।


Preranadayak Anmol Vachan #27

अगर लोग आपसे नफरत करते हैं तो इसके दो कारण हो सकते हैं,
पहला आपमें ऐसा कुछ हैं जो वो पसंद नहीं करते हैं,
या फिर आपमें कुछ ऐसा हैं जो उनमें नहीं हैं ।


Preranadayak Anmol Vachan #28

पहले अपने आप से पूछो की तुम कौन बनना चाहते हो,
और फिर वो बनने के लिए जो भी तुम्हे कुछ करना पड़े वो करो ।


Preranadayak Anmol Vachan #29

समय को पराकाष्ठा जब अपने चरम सीमा पर होती हैं,
तब सुल्तान की सल्तनत से भी नवाब उठा लिए जाते हैं,
इसलिए जुल्म और जुर्म उतना ही करो जितना तुम सह सको ।


Preranadayak Anmol Vachan #30

युवावस्था में आपका आलस से भर जाना,
आपके माता पिता के मेहनत का अपमान करने जैसा हैं,
जिन्होंने वर्षों से आपसे उम्मीद लगाई हो ।

Post a Comment

0 Comments