Motivational WhatsApp Status In Hindi For Students 2023
Motivational WhatsApp Status In Hindi |
Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular Top Motivational WhatsApp Status In Hindi For Students 2023.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want.
Latest Top Motivational WhatsApp Status In Hindi For Students 2023.
Motivational WhatsApp Status In Hindi For Students 2023
Motivational Whatsapp Status #1
भगवान हमें इस संसार में कितना निश्चित करके भेजते हैं,
की ना आते समय कुछ लाना पड़ता हैं और ना जाते समय कुछ ले जाना पड़ता हैं,
बस आपका कर्म ही हमेशा आपके साथ चलता हैं ।
Motivational Whatsapp Status #2
हर साल प्रण लेना महत्वपूर्ण नहीं हैं,
हर हाल में उसे पूरा करना महत्वपूर्ण हैं,
इसी प्रकार वादा करना महत्वपूर्ण नहीं हैं,
हर परिस्थिति में उसे निभाना महत्वपूर्ण हैं ।
Motivational Whatsapp Status #3
कड़वी गोलियां चबाई नहीं जाती हैं निगली जाती हैं,
उसी प्रकार जीवन में धोखा, अपमान और असफलता जैसे कड़वी बातों को सीधे गटक जाएं,
अगर आप उन्हे चबातें रहेंगे यानी याद करते रहेंगे तो जीवन कड़वा ही होगा ।
Motivational Whatsapp Status #4
दुनियां का सबसे फायदेमंद का सौदा बुजुर्गो के साथ बैठना हैं,
चंद लम्हों के बदले वो आपको वर्षों का तजुर्बा दे जाते हैं ।
Motivational Whatsapp Status #5
लक्ष्य जितना बड़ा होगा मार्ग भी उतना ही बड़ा होगा,
और बंधाए भी उतनी ही अधिक आयेंगी,
इसलिए अगर एक क्षण के लिए भी निराशा आती तो आपका वही लक्ष्य मुश्किल और दूर होता चला जाएगा ।
Motivational Whatsapp Status #6
अपने मन की किताब को किसी ऐसे व्यक्ति के पास ही खोलना,
जो उसे पढ़ने के बाद आपको भी समझ सके ।
Motivational Whatsapp Status #7
रात रात भर जाग कर मेहनत करना शुरू कर दो,
क्योंकि किस्मत के सितारें तभी चमकेंगे जब नींद अधूरी होगी ।
Motivational Whatsapp Status #8
हृदय से जो दिया जा सकता हैं उसे हाथ से नहीं दिया जा सकता,
और जो मौन से कहा जा सकता हैं वो शब्दों से नहीं कहा जा सकता हैं,
इसकी संबंधों को सिर्फ समय की ही नहीं समझ की भी जरूरत पड़ती हैं ।
Motivational Whatsapp Status #9
अपनी जिंदगी में कभी भी किसी भी चीज का होने का इंतजार मत करो,
क्योंकि जीतना आप सोच रहे हैं जिंदगी उससे भी कही तेज निकल रही हैं ।
Motivational Whatsapp Status #10
सच्ची बात बोलने वाला और सही रास्ते पर चलने वाला इंसान,
हमेशा दुनियां को कड़वा ही लगता हैं,
इसलिए परेशान न हो बस अपना कर्म करते रहें ।
Motivational WhatsApp Status In Hindi For Students 2023
Motivational WhatsApp Status In Hindi |
Motivational Whatsapp Status #11
सुख व्यक्ति के अहंकार का परीक्षा लेता हैं जबकि दुःख व्यक्ति के धैर्य की परीक्षा लेता हैं,
और जो व्यक्ति दोनो परीक्षाओं को पर कर लेता हैं
सफल व्यक्ति वही हैं ।
Motivational Whatsapp Status #12
वाणी और पानी दोनों में ही छवि नजर आती हैं,
पानी अगर साफ हो तो चित्र नजर आता हैं,
और अगर वाणी मधुर हो तो चरित्र नजर आता हैं ।
Motivational Whatsapp Status #13
जब तक आप जीत नही जाते हैं तब तक कोई भी आपकी कहानी को परवाह नहीं करता हैं,
इसलिए जीतना जरूरी हैं ।
Motivational Whatsapp Status #14
आपका भविष्य काफी हद तक ये आपके आज के विचारों पर निर्भर करता हैं,
इसलिए हमेशा आशा, विश्वास, प्रेम और सफलता का ही विचार रखे ।
Motivational Whatsapp Status #15
थकान कभी भी काम के कारण नहीं होती हैं,
बल्कि थकान चिंता, निराश, भय और असंतोष के कारण होती हैं ।
Motivational Whatsapp Status #16
जिदंगी में सुख और दुख आते जाते रहते हैं,
दुख और सुख से ही जीवन परिपक्व होता हैं,
जब जीवन में परेशानियां आती हैं तब इंसान को बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं,
इसलिए परेशानियों से घबराए नहीं बल्कि इनका सामना करें
Motivational Whatsapp Status #17
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल ली वो कल बदल जायेगा,
और जिसने अपनी आदतें नहीं बदली,
उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया हैं ।
Motivational Whatsapp Status #18
उत्साह जीवन में सबसे बड़ी शक्ति हैं,
अगर आपके पास उत्साह हैं तो आपकी जीत पक्की हैं ।
Motivational Whatsapp Status #19
जीवन जीने के लिए मौन जरूरी हैं,
लेकिन बात जब मर्यादा की हो तो शस्त्र उठाना जरूरी हो जाता हैं ।
Motivational Whatsapp Status #20
आपने जिंदगी में मिली किसी भी सबक और अनुभवों का स्वागत कीजिए,
क्योंकि कब कौन सा सबक आपकी जिदंगी बदल दे ये कोई नहीं जानता ।
Motivational WhatsApp Status In Hindi For Students 2023
Motivational WhatsApp Status In Hindi |
Motivational Whatsapp Status #21
अपने स्वभाव को हमेशा सूर्य की तरह रखिए,
जिसमे ना उगने का अभिमान होता हैं और जिसमे ना ही डूबने का डर होता हैं ।
Motivational Whatsapp Status #22
आपकी वास्तविक उन्नति की शुरुआत उस दिन होती हैं,
जिस दिन आप दिखावा छोड़कर आप वो बनने लगते हो,
जो वास्तव में आप हो ।
Motivational Whatsapp Status #23
मन में हमेशा जीत का विश्वास होना चाहिए,
क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले वक्त एक दिन जरूर बदलता हैं ।
Motivational Whatsapp Status #24
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता,
और चिंता भविष्य नहीं सुधार सकती हैं,
इसलिए हमेशा वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख हैं ।
Motivational Whatsapp Status #25
जीवन में जिस दिन आप ये समझ जाएंगे कि आप अपने जीत और हार के लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं,
उस दिन आपको कामयाब होने से दुनियां की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती हैं ।
Motivational Whatsapp Status #26
जो व्यक्ति लोभ और स्वार्थ के चक्कर में फंसकर अपनो का साथ छोड़ता हैं,
उसका कोई अपना नहीं होता हैं,
अंत में उसे पछताना ही पड़ता हैं ।
Motivational Whatsapp Status #27
इंसान हमेशा अपने भाग्य को कोसता हैं,
बल्कि यह जानते हुए भी की भाग्य से भी ऊंचा उसका कर्म हैं,
जो की स्वयं उसके हाथों में हैं ।
Motivational Whatsapp Status #28
इंसान का भाग्य उन्हीं कर्मों का फल होता हैं जो उसने अतीत में किए हुए होते हैं,
इसलिए आज जो भी आप कर्म कर रहे हैं,
वो आपके आने वाले कल को निर्धारण करता हैं ।
Motivational Whatsapp Status #29
अगर हमारी कर्म और भावना सही हैं तो हमे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं हैं,
लोग क्या सोचते हैं और लोग क्या बोलते हैं इस बात से कभी भी डरना नहीं चाहिए,
वो अपना कर्म कर रहे हैं और हम अपना कर्म कर रहे हैं ।
Motivational Whatsapp Status #30
रावण ब्राह्मण होकर भी और बन गया और साबरी दलित होकर भी देवी बन गई,
आपकी नियति सिर्फ आपके कर्मों से तय की जाती हैं,
जन्म और जाति से नहीं ।
Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational WhatsApp Status In Hindi For Students 2023.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.