गौतम बुद्ध के इन तीस बातों को अपना कर आप भी हो सकते हैं सफल | गौतम बुद्ध के तीस बड़े उपदेश हिंदी में |
गौतम बुद्ध के ज्ञान हिंदी में |
30+ गौतम बुद्ध के उपदेश
गौतम बुद्ध के उपदेश #1
अमीर इंसान अपना पैसा अमीर बनने में लगाता हैं इसलिए वो अमीर बन जाता हैं,
और गरीब इंसान अपना पैसा अमीर दिखने में लगाता हैं इसलिए वो गरीब रह जाता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #2
अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
आधी से ज्यादा दुनियां सोती रहती हैं, तब भी सूरज निकलता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #3
कौन कहता हैं जैसा संग वैसा रंग,
इंसान लोमड़ी के साथ नहीं रहता फिर भी चालाक हैं,
इंसान शेर के साथ नहीं रहता फिर भी क्रूर हैं,
इंसान कुत्ते के साथ रहता हैं फिर भी वफादार नहीं हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #4
समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती हैं,
उनका आना एक इशारा हैं की हमें अपने जीवन में कुछ बदलना हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #5
प्रेम तुम्हारी सफलता का कारण बना हो या ना बना हो,
परंतु अधिकतर प्रेम तुम्हारी बर्बादी का कारण अवश्य बना हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #6
एक जागे हुए व्यक्ति को रात लंबी लगती हैं,
एक थके हुए व्यक्ति को मंजिल बड़ी दूर लगती हैं,
इसी तरह सच्चे धर्म से बेखबर,
मूर्खों के लिए जीवन मृत्यु का शिलशिला भी उतना ही लंबा लगता होता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #7
किसी ने चाणक्य से पूछा जहर क्या हैं,
चाणक्य ने बहुत ही सुंदर जवाब दिया,
हर एक चीज़ ज़िंदगी में जो आवश्यकता से अधिक हो वही जहर हैं,
फिर वो चाहे ताकत हो, धन हो, लालच हों, भूख हो, अभिमान हो, आलस हो, महत्वाकांक्षा हो, या चाहे फिर वो प्रेम या ईर्ष्या ही क्यों ना हो ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #8
ज़िंदगी में सफलता कभी भी पक्की नहीं होती,
और असफलता कभी भी अंतिम नहीं होती,
इसलिए आप अपनी कोशिश तब तक जारी रखें,
जब तक की आपकी जीत इतिहास ना बन जाएं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #9
उगता सूरज और दौड़ते हुए घोड़े के चित्र लगाने से प्रगति नहीं होती,
प्रगति के लिए सूर्योदय से पहले उठकर घोड़े की तरह दौड़ना पड़ता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #10
अपने सपनों का पीछा करें ना की लोगों का,
अगर आपके लिए आपकी पहली प्राथमिकता आपका लक्ष्य हैं और आपको विश्वास हैं की आप एक दिन लक्ष्य को प्राप्त जरूर करोगे,
तब आप लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर लेंगे ।
गौतम बुद्ध के ज्ञान हिंदी में
गौतम बुद्ध के उपदेश #11
जब विपरीत परिस्थिति का चक्रव्यूह आपको घेर ले,
तब समय प्रतिभा का सम्मान मांगता हैं,
लेकिन तुम वो अभिमन्यु बनो जो हारने से पहले कहां हार मानता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #12
उस पछतावे के साथ कभी मत जागो जिसे आप कल पूरा नही कर सके हैं,
बल्कि उस संकल्प के साथ जागो जिसे आप आज पूरा करना चाहते हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #13
जिस धन को कमाने में मन और शरीर का क्लेश हो,
धर्म का उलंघन करना पड़े और अपना सर दुश्मन के सामने झुकाना पड़ जाए,
ऐसे धन को कमाने का विचार त्यागना ही बेहतर हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #14
संघर्षों के साए में ये जीवन चलता रहता हैं,
जो डरा नहीं और जो थका नहीं,
इतिहास उसी का बनता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #15
हम न नास्तिक हैं न आस्तिक,
हम तो केवल वास्तविक हैं,
इसलिए जो अच्छा लगे उसको ग्रहण करो,
जो बुरा लगे उसका त्याग करो,
फिर चाहें वो विचार हो,
या फिर कर्म या धर्म हो,
जिंदगी की सच्चाई यही हैं की संबंध भी वहीं हैं, रास्ते भी वहीं हैं,
बदलते हैं तो सिर्फ समय, संजोग और नजर ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #16
विचार अगर अच्छे हैं तो अपना मन ही मंदिर हैं,
आचरण अगर अच्छा हैं तो अपना तन ही मंदिर हैं,
व्यवहार अगर अच्छा हैं तो अपना धन ही मंदिर हैं,
और अगर यह तीनों अच्छे हैं तो अपना जीवन ही मंदिर हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #17
जिंदगी हमें नही रुलाती है,
रुलाते वो लोग हैं जिन्हें हम अपनी जिंदगी समझ बैठते हैं,
जिसको आपको कदर नहीं हैं,
उसके साथ रहने से अच्छा हैं इज्जत के साथ उसका त्याग कर दिया जाए ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #18
व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ भी नहीं हैं,
वह जो सोचता हैं वही वो बन जाता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #19
कमजोर व्यक्ति कभी भी क्षमाशील नहीं हो सकता हैं,
क्योंकि क्षमाशील ताकतवर की निशानी हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #20
ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती हैं,
बल्कि ताकत अदम्य इच्छाशक्ति से आती हैं ।
गौतम बुद्ध के सुविचार हिंदी में
गौतम बुद्ध के उपदेश #21
धैर्य रखने की काबिलियत एक दिन इंसान को सफल बनाती हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #22
जिस इंसान के अंदर अपने काम के प्रति जुनून होता हैं,
वह हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #23
जो इंसान अपने जिंदगी में संघर्ष करने की हिम्मत रखता हैं,
वो इंसान अपने जिंदगी में हमेशा सफल होता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #24
हद से ज्यादा मेहनत करने के साथ साथ बुरी आदतों को त्याग कर देना एक सफल व्यक्ति की निशानी हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #25
जो व्यक्ति अपने काम पर विश्वास नहीं रखता है और उसे अपने काम पर कभी विश्वास नहीं होता हैं,
वो अक्सर अपने जिंदगी असफलताओं से घिरा होता हैं ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #26
अगर आप अपनी ज़िंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो ये तीन चीज कभी मत करो,
घमंड अपमान और उम्मीद ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #27
हर व्यक्ति को अपने जीवन में परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को महत्व देना चाहिए ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #28
अपनी ज़िंदगी में कभी भी नाराज मत होना,
क्योंकि क्या पता आप जैसी जिंदगी किसी और के लिए सपना हो ।
गौतम बुद्ध के उपदेश #29
जो लोग किंतु, परंतु, अगर, मगर और काश का सहारा लेते हैं वो जिंदगी में कभी भी सफल नहीं होते हैं,
क्योंकि कुछ कर गुजरने वाले बहनों की तलाश नहीं करते हैं
गौतम बुद्ध के उपदेश #30
कर्म का थप्पड़ इतना भारी होता हैं की हमारा जमा हुआ पुण्य कब खत्म हो जाये पता भी नहीं चलता हैं,
इसलिए कभी भी किसी के साथ छल और कपट कर के किसी की आत्मा को दुखी ना करें ।
See Our More Posts:-
👉 Attitude Instagram Captions For Boy's & Girl's
👉 Best Instagram Captions For Your Photos
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.