Shree Krishna Gyan In Hindi | Shrimad Bhagavad Gita Shlok In Hindi |
Shree Krishna Gyan |
दुनियां के अच्छा या बुरा बोलने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए,
आपको अंदर से पता होना चाहिए की आप क्या हैं ।
गुरु और सड़क दोनो एक सामान हैं,
क्योंकि दोनों वही रहते हैं पर दूसरों को मंजिल दिखा जाते हैं ।
इस दुनियां में कोई किसी का हमदर्द नही होता हैं,
लाश को शमशान में रखकर अपने ही लोग पूछते हैं कितना वक्त लगेगा ।
किसी भी काम को शुरू करने से सफलता नहीं मिलती हैं,
बल्कि सफलता उस काम को पूरा करने से मिलती हैं ।
कामयाब होने के लिए आपको आपकी मेहनत पर भरोसा करना होगा,
क्योंकि किस्मत तो जुए में आजमायी जाती हैं ।
जो प्रेम आपके वर्षो के सपनों को नष्ट कर दे,
वो प्रेम नहीं वो अपराध हैं चाहे वो प्रेम आपके मां बाप का ही क्यों ना हो ।
समय व्यक्ति और रिश्ता ये तीनों चीज़ें खो देने के बाद ही इंसान को ख्याल आता हैं की कितना कीमती था ।
कोयल का सौंदर्य उसके मधुर आवाज में हैं,
और एक स्त्री का सौंदर्य उसके पवित्रता में हैं ।
एक पल एक दिन को बदल सकता हैं,
एक दिन एक जीवन को बदल सकता हैं,
और एक जीवन इस पूरी दुनियां को बदल सकता हैं ।
डिप्रेशन से बाहर निकलने के सिर्फ एक ही मार्ग हैं,
आप खुद पर भरोसा करना शुरु कर दीजीए।
आदमी को कभी भी यह स्वीकारने में कभी भी लज्जित नहीं होना चाहिए की वह गलत हैं,
लेकिन उसे गलती पर बने रहने पर शर्म आनी चाहिए ।
ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखना चाहिए जिसने आपको तीन चीज़ें दी हो,
समय, प्यार और समर्पण ।
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता हैं और चिंता भविष्य नहीं सुधार सकतीं हैं,
इसलिए हमेशा वर्तमान में जीने की कोशिश करें ।
समय जब न्याय करता हैं तब गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती हैं,
इसलिए किसी के साथ गलत करने का ख्याल भी अपने मन में न लाए ।
अगर आप अपने जीवन में शांति चाहते हैं तो दूसरों से शिकायत करने से अच्छा हैं खुद को बदलना शुरू कर दें ।
जो लोग दूसरों को हमेशा नीचा दिखाते रहते हैं,
उन्हे इस बात का एहसास होना चाहिए की वो ऐसा करके खुद कितना नीचे गिर रहे हैं ।
मन खराब हो तो शब्द खराब ना बोले,
क्योंकि बाद में मन तो सही हो सकता हैं,
लेकिन बोला गया शब्द बाद में कभी वापस नहीं आ सकता हैं ।
अपने जिंदगी में हमेशा धैर्य रखो,
क्योंकि हर एक काम मुश्किल हुआ करता है आसान होने से पहले ।
जिंदगी में चाहे जो कुछ भी करो लेकिन कभी भी नीति, नियम और सिद्धांत से कभी कोई समझौता मत करो ।
अगर आप अकेले हैं आपके साथ कोई नहीं हैं तो इस बात का गम कभी भी ना करें,
क्योंकि इस दुनियां में आपसे अच्छा आपका हमसफर कोई नहीं हैं ।
ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखे जो आपको तीन चीज दी हैं,
समय साथ और समर्पण ।
बातों की मिठास कभी भेद नहीं खोलती,
मोर को देखकर भला देखकर कौन कह सकता हैं की वो सांप खाती होगी ।
अपने जीवन में कभी भी इतना समझौता मत करो को लोग भूल जाए की तुम इंसान भी हो ।
संस्कार दिए बिना सुविधाएं देना पतन का कारण हैं ।
जिन रिश्तों में जहर घुल चुका हो उन रिश्तों में अमृत भी मिला देने से कभी मीठे नही हो सकते हैं ।
सहनशक्ति इतनी रखो की तुझे तोड़ें वाले एक दिन खुद बिखर जाएं तुम्हारी सहनशक्ति तोड़ते तोड़ते ।
ऐसे इंसान की कदर करने में कभी भी देर मत करना जिसने अपने अच्छे समय में भी तुम्हारा कदर किया हो ।
कोई ये नहीं देखता की आप उनके लिए कितना करते हैं,
लोग केवल ये देखते हैं कि आप उनके लिए क्या नहीं करते हैं ।
कल से करेंगे यहीं वो वाक्य हैं,
जो इंसान को कभी भी कामयाबी की तरफ नहीं बढ़ने देता हैं ।
अपनी जिंदगी की लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ती हैं,
क्योंकि आज कल लोग साथ काम ज्ञान ज्यादा देते हैं ।
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.