Top Motivational Thoughts In Hindi For Students Success January 2023

Motivational Quotes In Hindi For Students Success

Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular Latest Life Motivational Quotes In Hindi For Students Success January 2023.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want.  
Latest Life Motivational Quotes In Hindi For Students Success January 2023.


motivational-thoughts-hindi-students-success
Motivational Quotes In Hindi For Students Success

Latest Life Motivational Quotes In Hindi For Students Success January 2023


Motivational Quote #1

किसी से बदला लेने में अपना समय व्यर्थ ना करें,
क्योंकि जो आपको चोट पहुंचाते हैं,
वे अपने कर्म का स्वयं सामना करेंगे ।

Motivational Quote #2

संसार जरूरत के नियम पर चलता हैं,
शर्दियों में जिस सूरज का इंतजार होता हैं,
उसी सूरज का गर्मियों में बहिष्कार होता हैं,
इसलिए आपकी कीमत तभी होती हैं,
जब आपकी जरूरत होती हैं ।

Motivational Quote #3

पानी के बिना नदी व्यर्थ हैं,
अतिथि के बिना आंगन व्यर्थ हैं,
प्रेम ना हो तो सारे संबंध व्यर्थ हैं,
और जीवन में कोई गुरु ना हो तो जीवन व्यर्थ हैं ।

Motivational Quote #4

जिस मनुष्य के हृदय में सच्ची मानवता हो,
उसकी सोच हमेशा यही होगी की मुझे मिला हुआ दुख किसी को ना मिले,
और मुझे मिला हुआ सुख सबको मिले ।

Motivational Quote #5

जीवन में आगे बढ़ना हो तो बहरे बन जाओ,
क्योंकि अधिकतर लोगों के बातें मनोबल गिराने वाली होंगी ।

Motivational Quote #6

तुम धोखा खा लेना मगर किसी को धोखा मत देना,
धोखा खाने वाला एक दिन संभल जाता हैं,
लेकिन धोखा देने वाला एक दिन सब कुछ खो देता हैं ।

Motivational Quote #7

पेड़ कभी भी फूलों के गिरने से परेशान नहीं होता हैं,
वह सदैव नए फूलों के खिलने के निर्माण में व्यस्त रहता हैं,
इसलिए जो कुछ भी हमने खो दिया हैं वह जीवन नहीं हैं,
हम अब क्या प्राप्त कर सकते हैं उसके बारे में सोचना ही जीवन हैं ।

Motivational Quote #8

श्रेष्ठ वह हैं जिसमें दृढ़ता हो पर जिद नहीं,
वाणी जो पर कटु नहीं,
दया हो पर कमजोरी नहीं,
और ज्ञान हो पर अहंकार नहीं ।

Motivational Quote #9

समस्या यही हैं की अच्छे लोगों को आज कल लोग सहारते नहीं,
बल्कि उसका कैसे इस्तेमाल करना हैं यह सोचना शुरू कर देते हैं ।

Motivational Quote #10

जिस व्यक्ति का विश्वास अपने प्रभु पर हर परिस्थिति में बना रहता हैं,
ईश्वर भी उस व्यक्ति का विश्वास किसी भी परिस्थिति में टूटने नहीं देते हैं ।

Motivational Quote #11

जो व्यक्ति भावनाओं में उलझकर रह जाता हैं,
उसे कभी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं होती हैं,
इसलिए सब कुछ भूलकर बस अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए ।

Motivational Quote #12

जब रिश्ता खत्म करना होता हैं तब इंसान को आपकी अच्छाई से मतलब नहीं होता हैं,
और जब साथ रहना होता हैं तब इंसान को आपको बुराई से मतलब नहीं होता हैं,
जब साथ रहना होता हैं तब आपकी गलतियां माफ़ की जाती है,
और जब साथ छोड़ना होता हैं तब आपकी गलतियां याद दिलाई दी जाती हैं ।

Motivational Quote #13

वक्त खराब हो तो परिस्थिति चाहिए जैसी भी हो जाए खुद को खराब नहीं करना चाहिए,
हर परिस्थिति में आपको लड़ना चाहिए ।

Motivational Quote #14

असल में खुद इज्जतदार वही हैं जो दूसरों को इज्जत देता हैं,
क्योंकि इंसान दूसरों को वही दे पाता है जो उसके पास खुद होता हैं ।

Motivational Quote #15

भरोसे में इतने भी अंधे ना बनो की पास वाले व्यक्ति का असली रंग ही ना दिखाई दे ।

Motivational Quote #16

मिलता तो बहुत कुछ हैं ज़िंदगी में,
बस हम गिनती उसी को करते हैं जो हासिल नहीं हुआ हैं ।

Motivational Quote #17

तुम अपने मन को आज्ञा के अनुसार मत चलो,
बल्कि अपने आपको ऐसा बनाओ की तुम्हारा मन तुम्हारे हिसाब से चले,
अगर ऐसा हो जाए तो आप कभी भी अपने मार्ग से भटक नहीं सकते हैं ।

Motivational Quote #18

सही जगह पर जाने के लिए भटकना पड़ता हैं,
गलत जगह तो राही यूहीं पहुंच जाता हैं ।

Motivational Quote #19

कभी भी अपनी दौलत और ताकत पर भरोसा ना करें,
क्योंकि गरीबी और बीमारी आने में समय नहीं लगता हैं ।

Motivational Quote #20

इस संसार में कुछ भी स्थिर नहीं हैं,
न समय, न प्रेम, न घृणा और ना ही संबंध !
यही संसार का नियम है ।

Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational Thoughts In Hindi For Students Success January 2023.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.


See Our More Posts:-










Post a Comment

0 Comments