Shrimad Bhagwad Geeta Updesh In Hindi | Bhagwat Geeta Shlok | Bhagwat Geeta Gyan | Bhagwat Geeta |

Shrimad Bhagwad Geeta Updesh In Hindi | Bhagwat Geeta Shlok | Bhagwat Geeta Gyan | Bhagwat Geeta |

अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नहीं करना चाहिए,
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं हैं,
जब जिसका वक्त आता हैं वो चमकता हैं ।


shrimad-bhagwad-geeta-updesh-hindi
Shrimad Bhagwad Geeta Updesh 

Bhagwat Geeta Shlok In Hindi


अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है,
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया हैं,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है ।



भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं -
है कौन्तेय इस चंचल मन को नियंत्रण में करना अत्यंत कठिन कार्य हैं,
लेकिन है कौन्तेय !
अभ्यास और वैराग्य द्वारा इसे वश में किया जा सकता हैं ।



उत्तम से सर्वोत्तम वही हुआ हैं
जिसने आलोचनाओं को सुना और सहन किया हैं 
पर लक्ष्य नहीं छोड़ा...
अगर आपको वह फसल पसंद नहीं हैं जो आप काट रहे हो
तो उन बीजों की जांच करो जो आप बो रहे हो ।



चरण उनके पूजे जाते हैं,
जिनके आचरण पूजने योग्य हो
अगर इंसान की पहचान करनी हो तो सूरत से नहीं चरित्र से करो...
क्योंकि सोना अक्सर लोहे की तिजोरी में ही रखा जाता हैं ।।



क्रोध करना या स्वतः आना एक सयोंग हैं 
आप जितना अधिक क्रोध करेंगे आपकी जिंदगी उतनी ही उलझती चली जायेगी
फिर सुलझने वाली नहीं हैं ।


दूसरों को समझना बुद्धिमानी है,
खुद को समझना असली ज्ञान,
दूसरों को काबू करना बल हैं,
और खुद को काबू करना वास्तविक शक्ति हैं,
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया
और जिसने खुद को बदला लिया वो जीत गया ।



जिंदगी में जो कुछ भी होता हैं अच्छे के लिए होता हैं,
बुरा वक्त इसलिए आता हैं ताकि हम अच्छे वक्त की कीमत जान सकें,
और लोग इसलिए बदल जाते हैं ताकि हम उनके असली चेहरे पहचान सकें की वो क्या थे और हम क्या समझ रहे थे ।



स्वर्ण कितना भी मूल्यवान क्यों ना हो किंतु सुगंध पुष्प से ही आती हैं,
इसी तरह ज्ञान कितना भी मूल्यवान क्यों ना हो, 
किंतु उसकी सुगंध बिना आचरण के नहीं आ सकती ।
संग्रह किए हुए ढेर सारे ज्ञान की अपेक्षा आचरण में उतरा हुआ रत्ती भर भी ज्ञान श्रेष्ठ हैं ।



बोलना और प्रतिक्रिया करना जरूरी है 
लेकिन संयम एवं सभ्यता का दामन भी नहीं छूटना चाहिए,
अगर कोई आपको अपने से नीचा दिखाना चाहता हैं तो इसका मतलब आप उससे काफी ऊपर हो ।



जीवन में कुछ लेकर जाने जैसे चीज नहीं होती,
आप खुद को हर पल कितना बेहतरीन बनाते हैं,
सिर्फ इतना ही आप कर सकते हैं ।



जो व्यक्ति चुप हो कर बैठने की कला सीख लेगा,
उसे उसका ही शरीर हजार गुना अनुभव दे सकती हैं,
तुम अपने ही शरीर से सारे योग शास्त्र जान सकते हो ।



गीता के अनुसार जिंदगी में हम कितने गलत और कितने सही हैं,
यह केवल दो लोग जानते हैं,
एक परमात्मा और दूसरी हमारी अंतरात्मा,
बाकी लोग तो बस अंदाजा ही लगा सकते हैं ।




अभी मिली निष्फलता हमेशा नहीं रहने वाली,
अभी चोट लगने का मतलब यह नहीं है को, 
आपको इस तरह की निष्फलता हर वक्त मिलती रहेगी। 
सफलता में देरी का मतलब यह नहीं हैं को आपको हमेशा आगे बढ़ने से रोका जा रहा हैं ।
याद रखें,
अभी जो हो रहा हैं वह स्थाई नहीं हैं और इसमें बदलाव जरूर आता हैं,
विश्वास रखें की परिवर्तन जल्द ही होगा क्योंकि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम हैं ।



समय का चक्र बहुत तेज चलता हैं,
इसलिए ना तो अपने बाल पर अहंकार करें और न ही अपने धन का अहंकार करें ।



जो नसीब में होगा वो चलकर आएगा,
और जो नहीं हैं वो आकर भी चला जायेगा ।



अपने जिंदगी के किसी भी दिन को कभी मत कोसना,
क्योंकि अच्छा दिन खुशियां लाता हैं और बुरा दिन अनुभव, जो की एक सफल जिंदगी के लिए दोनो ही जरूरी हैं ।



धैर्य बनाए रखे
चीजों को हकीकत में आने में समय लगता हैं,
समय के साथ आप यह महसूस कर सकते हैं की चीज़े थोड़ी बेहतर हो रही हैं,
लेकिन कृपया धैर्य रखें,
क्योंकि इंतजार करना फायदामंद हैं ।
जो होना हैं वो होकर रहेगा ।



जैसे उबलते पानी में कभी परछाईं नहीं दिखती,
ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नहीं दिखते,
शांत होकर देखिए
सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा ।



जैसे ही आपको पता चलता हैं की ,
आप एक नकारात्मक विचार सोच रहें हैं और इससे पहले की वो विचार आपको प्रभावित करें,
उससे पहले ही अपने विचारों को किसी ऐसी चीज पर ले जाए,
जिसके लिए आप हमेशा सकारात्मक रहते हो,
वो नकारात्मक विचार अपने आप दूर हो जाएगा ।



अच्छे इंसान बनो,
अपने आप से प्रेम करो,
अपने आपको पहचाने की आप एक अच्छे और नेक इंसान हैं,
अपनी पिछली की गई गलतियों के लिए खुद को माफ करें,
बस खुद पर विश्वास बनाए रखें और आम जीवन में अच्छे इंसान बनने की कोशिश जारी रखें ।



अगर आप किसी पर यकीन करते हैं और सोचते हैं की वह आपका हैं तो ठीक हैं
परंतु आप यह सोचते हैं की वह सिर्फ आपका हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल हैं
और यही आपके विनाश का कारण बनती है ।



याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप लगातार अपने में दिमाग में रखते हैं उसे आप जरूर पा सकते हैं ।



जब मन कमजोर होता हैं तब परिस्थियां समस्या बन जाती हैं,
जब मन स्थिर होता हैं तब परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं,
और जब मन मजबूत होता हैं तब परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं ।



कुछ बातें खुद तक ही रखनी चाहिए,
सब कुछ बता देने से कभी कभी खुद ही अकेले पड़ जाते हैं ।



इंसान का बुद्धिमान होना अच्छी बात हैं,
पर हर इंसान को मूर्ख समझना ये उस इंसान की सबसे बड़ी बेवकूफी हैं ।



जिंदगी में कोई आपसे जलता हैं तो आप उसे जलने दीजिए,
याद रखना हमेशा जलने वाली चीज एक दिन राख हो जाती हैं,
चाहे वो अहंकार, वस्तु या इंसान कोई भी हो ।



फलदार वृक्ष और गुणवान मनुष्य ही झुकते हैं,
सुखी लकड़ी और मूर्ख इंसान कभी नहीं झुकते ।



यदि किसी की कोई बात बुरी लगे तो उसे दो तरह से सोचो,
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो बात भूल जाओ,
और बात महत्वपूर्ण हैं तो व्यक्ति को भूल जाओ ।



मृत्यु का घाव उतना बड़ा नहीं होता,
जीतना अपमान का होता हैं,
झगड़ा कर लो कुछ भी कर लो मगर किसी को बेइज्जत मत करो ।

See Our More Posts:-









Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational What'sapp Status In Hindi For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.



Post a Comment

0 Comments