Chankaya Neeti In Hindi
Chankaya Neeti In Hindi |
sampurna-chanakya-neeti-hindi-students
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते है,
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी हैं !
जहां से बड़े बड़ों की हिम्मत समाप्त होती है,
वहीं से इतिहास रचने वालों की शुरुआत होती है।।
बक्श देता है खुदा उनको जिनकी किस्मत खराब होती है,
वो लोग हरगिज नहीं बक्शे जाते जिनकी नियत खराब होती है !
अगर आप ताकतवर हो तो दुनियां आपको ताकतवर बनाती है,
अगर आप कमजोर है तो दुनियां आपको और कमजोर बनाती हैं,
इसलिए ताकतवर बनो ना की कमजोर ।
फन कुचलने का हुनर भी सीखना चाहिए ज़िन्दगी में,
सापों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते हैं !
थोड़ी सी मेहनत करने से लक्ष्य हासिल नहीं होता हैं,
अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी क्षमताओं से बाहर जाना पड़ता हैं ।
दुनियाँ में सबसे "वाहियात" और "बेशर्म" चीज है
"गरीबी"
मौत से इंसान एक बार मरता है,पर गरीबी से हर सुबह इंसान की जान जाती है !
जो घटिया लोग होते हैं वो अपनो से कमजोरों से लड़ते हैं,
जो बेवकूफ लोग होते हैं वो अपनो से ताकतवर लोगों से लड़ने लग जाते हैं,
जो समझदार लोग होते हैं वो किसी से नहीं लड़ते हैं ।
बाधाएं वो चीज हैं जिन्हे आप तब देखते हैं,
जब आपका ध्यान आपके लक्ष्य से भटक जाता हैं ।
स्वयं को बचाने के लिए कभी दूसरों पर दोषारोपण नहीं करना चाहिए,
क्योंकि समय के पास सत्य को प्रकट करने का अपना तरीका है ।
निर्णय हमारे हाथ में हैं पर किस्मत नहीं,
हमारी किस्मत हमारे निर्णय को नहीं बदल सकती हैं,
परंतु हमारे निर्णय हमारे किस्मत के बदल सकते हैं ।
जो व्यक्ति अपने निंदा को शांत चित्त से सुनता है,
वो व्यक्ति अपनी जिंदगी में सब कुछ कर सकता है ।
सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपके विनाश के द्वार खोल सकता हैं,
चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यों ना हो ।
सिर्फ चाहने से कोई काम पूरा नहीं होता हैं,
उसके लिए कड़ी मेहनत और सही प्रयासों की जरूरत होती हैं ।
त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं हैं,
जबकि एक सांस लेने के लिए भी एक सांस छोड़नी पड़ती हैं ।
दुख का मूल कारण इच्छाएं हैं,
जब इच्छाएं पूरी नहीं होती हैं,
तब दुख होता हैं ।
अगर इच्छाओं का त्याग कर दिया जाए तो सभी दुख खत्म हो जाएंगे ।
सत्य को जानते और देखते हुए जो व्यक्ति झूठ पर विश्वास करता हैं,
वही मूर्ख कहलाता हैं ।
हमारी सोच हमारे कर्मों का निर्धारण करती हैं,
और हमारा कर्म हमारे भविष्य का निर्धारण करती हैं,
इसलिए हमेशा अच्छा ही सोचना चाहिए।
भीड़ में उन्ही चेहरे को पहचाना जाता हैं जिन्होंने अपनी पहचान बना ली हो,
जो नजरों से गिर जाते हैं उनको तरफ लोग देखना भी पसंद नहीं करते हैं ।
इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते हैं,
जिनके पास खुद इज्जत नहीं हैं वो किसी दूसरे को इज्जत क्या देंगे ।
उस व्यक्ति की शांति का कोई मुकाबला नहीं जिसके पास शक्ति के साथ साथ सहनशक्ति भी हो ।
खुद से ज्यादा किसी पर विश्वास मत करना,
क्योंकि इस दुनियां में विश्वास जीतकर तोड़ने वाले बहुत हैं,
इसलिए अगर खुश रहना है तो खुद पर विश्वास रखो ।
जब सर पर बड़ी जिम्मेदारी रहती हैं तो बहुत हिसाब से रहना पड़ता हैं,
बहुत कुछ सहना पड़ता हैं और बहुत कुछ सुनना भी पड़ता हैं ।
sampurna-chanakya-neeti-hindi-students
उस जगह पर में जाओ जहां पर लोग तुम्हे बर्दाश्त करते हो,
वहां जाओ जहां पर लोग तुम्हारा इंतजार करते हो,
जिंदगी में बहुत खुश रहोगे ।
जब किसी से बात कर के तुम्हे सुकून मिलने लगे,
तब समझ लेना बर्बाद के बहुत करीब हो तुम ।
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.