Two Lines Status In Hindi On Life

Two Lines Status In Hindi On Life


मुझे मशवरे देना बंद कर दे आप,

मेरा वक्त खराब हैं दिमाग नहीं ।


Best Lines In Hindi On Life
Two Lines Status In Hindi On Life

Best Lines In Hindi On Life For What'sapp, Facebook & Instagram Status




जब हम खुद को समझ लेते हैं ना,

तब लोग हमारे बारे में कहा सोचते हैं फर्क नहीं पड़ता हैं ।




आगाज का अंजाम बिल्कुल साफ होगा 

कांप जाएगी सियासत अगर कोई खिलाफ होगा




"कोई और नहीं है जो आपकी जगह ले सके....,। 

ये दिल तुम्हारा है और इसमे सिर्फ तुम ही रहोगे"।




मतलब से मिलने वाले लोग क्या जाने,

मन से मिलने का मतलब क्या होता हैं ।




जब भी मैं अपने #बुरे हालातों में #घबराता हूँ,

तब मेरे #भोले की #आवाज आती हैं, रुक मैं आता हूँ !!

#जय_भोलेनाथ_बाबा ❣️❣️




जिंदगी जीने नहीं देती, 

जिम्मेदारियां मरने नहीं देती ।




उम्र बहुत बाकी हैं अभी,

हादसे अभी तमाम होंगे ।




मत कीजिए मुझपर यकीन,

मैं तो खुद को भी धोखे में ही रखता हूं ।




यह सोच कर चलना कितना अच्छा लगता है.. कि कुछ पक रहा है... कहां, कब, कैसे, क्या .. यह तो वक्त ही बताएगा ❤️




तुम साल बदलते देख रहे हो,

मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा हैं ।




जिंदगी चल रही हैं बस,

क्या हो रहा हैं और क्या होगा,

कुछ पता नहीं हैं ।




ना पूछो तो लाख शिकवे हैं,

अगर पूछो तो कोई बात नहीं ।




इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,

तो ये खूबसूरत जिंदगी भी एक जंग हो जाती हैं।




पता नहीं क्यों इतनी चाहत हैं तुमसे ❣️

की तुम मना करती हो और मैं मानता नहीं हूं 😊




हम अपनी नजर में अच्छे हैं,

सबको नजर का हमने Contract नहीं किया ।




मैं खामोश हो गया हूं कुछ इस कदर,

जैसे अब हर एक आवाज मुझे जख्म देती हो।




11 महीने जब अच्छे नही गए तो,

आखिरी एक से क्या उम्मीद रखना !




हर किसी से #महत्व पाने की इच्छा व्यक्ति को "नुकसान" पहुंचाती है !




हर अंदाज में शालीनता ही गुरूर है मेरा,

मेरी शख्सियत किसी नुमाइश की मोहताज नहीं!!




फिर ज़िक्र हुआ फ़रमाइशों का घर में एक बार,

हम देखते रहे दीवारों की दरारें देर तक।💞💞




हम नहीं कहते हमें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,

बस दूर होके दूरियां न लगे इतना सा रिश्ता बनाए रखना ।




अगर तुम जान जाओ तकलीफ मेरी,

तो तुम्हे मुस्कुराने में भी शर्म आएगा ।




जहां प्रयासों की भूख ज्यादा होती हैं,

वहां नसीबों को झुकना ही पड़ता हैं ।




यकीन कीजिए सिर्फ आप ही अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं ।




कल की फिक्र में आज की हंसी बर्बाद हो रही हैं ।




शरीफ रहना पसंद हैं मुझे,

कृपया मजबूरी ना समझें ।




मैं किसी भी तरह समझौता नहीं कर सकता,

या तो सब कुछ चाहिए मुझे या कुछ भी नहीं ।




थोड़ा आहिस्ता चल ए जिंदगी,

अभी कुछ ख्वाब मेरे अधूरे हैं ।




मैने अपना सबसे बुरा वक्त भी अकेले गुजारा हैं,

जब सबको लगता था की मैं बिलकुल ठीक हूं ।




मेरी पर्सनल लाइफ इतनी पर्सनल हैं की,

मुझे खुद ही नहीं पता उसमे क्या चल रहा हैं ।




हम अपनी नजर में अच्छे हैं,

सबकी नजर का हमने Contract नहीं लिया ।

Post a Comment

0 Comments