Trending Instagram Captions In Hindi For Boys & Girls 2022
कातिल हैं हम अपनी इच्छाओं के
रोज मारते हैं हम इन्हें ।
Instagram Captions In Hindi |
50+ Trending Instagram Captions
साहिल पे बैठे यूं सोचते हैं आज,
कौन ज्यादा मजबुर हैं ?
ये किनारा,
जो चल नही सकता,
या वो लहर जो ठहर नहीं सकती ।
खामोश रहना बेहतर है,
बात तो वैसे भी कोई नही समझता |
जहां बड़े बड़ों की हिम्मत समाप्त होती है,
वहीं से इतिहास रचने वालों की शुरुआत होती है।।
प्यास जिस नहर से टकराई वो बंजर निकली,
जिसको पीछे कहीं छोड़ आए वो दरिया होगा |
मुश्किल है रास्ता पर चलना तो होगा,
अरमानों का मुसलसल जलना तो होगा,
इतनी शिद्दत से चाहा है कुछ जिन्दगी में,
आखिरकार मंजिल को मुझसे मिलना तो होगा |
बक्श देता है खुदा उनको जिनकी किस्मत खराब होती है,
वह हरगिज नहीं बक्शे जाते जिनकी नियत खराब होती है !
न वो बुरा है न तू खुदा है,
यहां अच्छा बुरा कुछ भी नहीं,
सब जरूरतों का खेल हैं |
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर |
जो खुद पहले जैसे नही रहें,
अब उन्हें हम बदले हुए नजर आतें हैं |
खेल तो चलता ही रहेगा सवाल यह है कि,
जीवन तुमसे खेल रहा है
या तुम जीवन से |
छुपे छुपे से रहते है सारे आम नही हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते उनके नाम नहीं हुआ करते |
सहारे इंसान को खोखला कर देते है और उम्मीदें इंसान को कमजोर कर देती है,
इसलिए अपने ताकत के बाल पर जीना शुरू कीजिए,
आपका खुद से अच्छा साथी और हमदर्द कोई और नही हो सकता है ।
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है,
और भाग्य लिफ्ट की तरह होता है,
किसी समय लिफ्ट बंद तो हो सकती है मगर,
सीढ़ियां हमेशा ऊंचाई की तरफ ही ले जाती है..!!
दुनिया में सब परेशान हैं,कोई गैर से तो कोई अपनो से ही परेशान हैं,
लटका हुआ मुंह किसी को अच्छा नहीं लगता,
इस लिए जबरदस्ती का ही सही,
लेकिन होठों पर हमेशा मुस्कान हो।
संसार में केवल एक प्रेम ही है जो लाख खत्म करने की कोशिश करो बढ़ता ही जाता है,
प्रेम का संबंध संसार के सभी संबंधों से पवित्र और श्रेष्ठ होता है..!!
ठोकरें खाता हूं पर शान से चलता हूं,
इस खुलें आसमान के नीचे सीना तान के चलता हू,
मुश्किलें तो साज है जिंदगी का,
उठूंगा गिरूंगा और फिर से उठूंगा,
और आखिरी में जीतूंगा मैं ही ये ठान के चलता हू..!!
मन से उतर रहें है दिल में रहने वाले
Life में पैसा Important नही है,
बहुत सारा पैसा Important हैं..!!
वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ,
पर अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ..!!
बस चंद सिक्को से बिकती है हमारे देश में
Traffic Signal पर दुआएं...!
जो छूट गया उसका क्या मलाल करें,
जो हासिल है चल उससे ही सवाल करें !
हमे अपने सपनों का महल अपने जमीन पर खड़ा करना चाहिए,
किसी और के जमीन पर खड़ा किया गया महल कभी भी ध्वस्त हो सकता है..!
परिस्थितियां कभी भी अच्छी नही होती है,
परिस्थितियों को खुद ही अच्छा बनाना पड़ता है..!!
किस्मत तुम्हारी हाथों की लकीर नही,
वो तुम्हारी कर्मों का नतीजा है..!!
अपने मयार से नीचे तो मैं आने से रहा,
शेर भूखा हो मगर घास तो खाने से रहा..!
खेल तब तक चलेगा,
जब तक हम जीतेंगे नहीं !
उम्र भले ही छोटी हो मगर ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए..!!
चिराग देखकर मेरे मचल रही है हवा,
कई दिनों से बहुत तेज चल रही है हवा,
बना रहे थे जो किस्सा मेरे तबाही का,
उन्हें खबर ही नहीं की रुख बदल रही है हवा..!!
जिन्हे तमन्ना है मुझे बर्बाद होते देखने की,
अफ़सोस तमन्ना ही रहेगी..!!
एक वक्त ऐसा आता की आप मंजिल की फिक्र नहीं करते,
आप रास्तों से मोहब्बत करने लगते हो,
सफर का मजा लेने लगते हो,
हर मोड़ से आपको इश्क होने लगता है,
और आप बस हवाओं के साथ बहने लगते हो,
शायद जिंदगी यही है कहां पहुंचना है क्या होगा वहां की फिक्र क्यों करें,
क्यों न अभी जो यहां है इसका मजा लें,
शायद इन रास्तों में खो जाना ही असल पाना है..!!
बादशाह हूँ मै अपनी झोपड़ी में
किसी के महलों का गुलाम नहीं
ऊंचाई पर उड़ने वाले पंक्षी छोटे छोटे पौधों से दिल नही लगाते |
वक़्त और हालात आदमी को ज़िंदगी में सबकुछ सीखा देते हैं....!!
असफलता कुछ होती ही नही है इस दुनियां में,
खेल है ये कभी जीतोगे तो कभी हारोगे |
सच पूछो तो कम ही है,
हम जैसे हम ही है !
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते है,
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी हैं !
अकेले रहना भी एक नशा और आज कल मैं उसी नशे में हूं !
महान लोग अस्पतालों में पैदा भी होते,
महान लोग अपने इच्छा से महान बनते है..!!
कमजोर कोई नही होता है,
सब वक्त का खेल है साहब !
वक्त की मार से गुजर रहें हो,
घबराओ नहीं निखर रहे हो..!!
और कुछ देर ठहर दिन का निकलना तय है,
वक्त बदलेगा,
वक्त का बदलना तय है !
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए बस हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी..!!
वक्त से पहले हादसों से लड़ा हु मैं,
अपने उम्र से काफी बड़ा हु मैं !
अपने साथ वक्त गुज़ारें
अपना सुधार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है 🌎
चाहो तो नामुमकिन भी मुमकिन है। !
आपको कामयाब होने से चुनौतियां नही रोकती,
चुतीये रोकते है..!!
कुछ यूं उतर गए हो मेरे रग रग में तुम,
की खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है !
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं
ना रुकी वक्त की गर्दिश, ना जमाना बदला,
पेड़ सुखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला |
अपने बलबूते पा सको सब कुछ इतना दम रखो,
नहीं तो अपनी ख्वाहिशें थोड़ा कम रखो !
See Our More Posts:-
Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational What'sapp Status In Hindi For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.