Chankaya Niti In Hindi:- व्यक्ति को जीवन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
समस्या बस इतनी सी थी की अपने पतन को आप प्रेम समझ बैठे ।
Chankaya Niti In Hindi |
35 Chanakya Golden Words In Hindi For Students
इज्जत के बदले इज्जत भले ही कम दें
मगर बेइज्जती को पूरा सूद समेत वापस करें
क्योंकि जब तक सहना नहीं छोड़ेंगे
लोग कहना नहीं छोड़ेंगे ।
मन को इतना मजबूत बनाइए की किसी के भी व्यवहार से आपके मन की शांति भंग न होने पाए ।
किसी भी चीज को शुरुआत करने के लिए आपका महान होना जरूरी नहीं हैं,
बल्कि महान होने के लिए आपका शुरुआत करना जरूरी हैं ।
दूसरों का भला करने वाले मनुष्य को ही हमेशा कष्टों का सामना करना पड़ता है,
क्योंकि हमेशा फल देने वाले वृक्ष को ही पत्थरों की मार सहनी पड़ती हैं ।
जिस शरीर के साथ हम पैदा हुए हैं उसके जिम्मेदार हम नहीं हैं,
परंतु जिस चरित्र, व्यक्तित्व और प्रभाव के साथ हम विदा होंगे उसके जिम्मेदार हम स्वयं होंगे ।
वह रिश्ता बहुत मजबूत होता हैं
जिसमे हमे भरोशा होता हैं की
सामने वाला हमारे रोने का अपमान नहीं करेगा ।
घमंड के लिए नहीं लेकिन कभी कभी आत्मसम्मान के लिए
जिंदगी में कुछ लोगों का साथ छोड़ना पड़ता हैं ।
इज्जत इंसान की नही होती,
जरूरत की होती हैं
जरूरत खत्म इज्जत खत्म
यही दुनियां का सच हैं !
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाएं वहां खुद को समझा लेना बेहतर हैं ।
सत्य केवल उन लोगों के लिए कड़वा होता हैं जो झूट में रहने के आदि हो चुके हैं ।
चतुरयुग चल रहा हैं
इसलिए ये विचार अपने दिल से निकाल दीजिए की कोई बिना स्वार्थ के आपसे रिश्ता रखेगा ।
जब तुम्हारे निजी जीवन में सब कुछ अच्छा हो रहा हो तो उसे दूसरों से साझा करने की गलती कभी मत करना ।
यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल हो जाते हैं,
तो अपनी रणनीति बदलिए ना की लक्ष्य ।
आपके सामने जो दूसरों की बुराई करता हैं,
उससे यह उम्मीद मत रखें की वह दूसरों के सामने आपकी तारीफ करेगा ।
घमंड भरी बातें करके किसी का दिल नही दुखाना चाहिए,
क्योंकि समय घमंड को भी तोड़ देता हैं और बातें करने के लायक भी नहीं छोड़ता ।
कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी ज्यादा खतरनाक होती हैं,
क्योंकि वह उस समय हमला करता हैं
जिसकी आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं ।
वर्तमान जो गुजर गया उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए,
और ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए,
समझदार लोग केवल वर्तमान में ही जीते हैं ।
जीवन में समय चाहे जैसा भी हो हमेशा परिवार के साथ रहे क्योंकि सुख हो तो बढ़ जाता हैं और दुःख हो तो घट जाता हैं ।
जब तक आप अमीर और सफल नहीं हो जाते तब तक किसी को ज्ञान ना दे,
क्योंकि कोई आपकी बात नहीं सुनेगा ।
विश्वास करने वाले से ज्यादा मूर्ख विश्वास तोड़ने वाला होता हैं,
क्योंकि वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए एक अच्छे इंसान को खो देता हैं ।
कभी भी अपमान का उत्तर बातों से ना दें,
बल्कि कुछ ऐसा करें जिससे वो इंसान खुद शर्मिंदा हो जाए ।
दुष्ट इंसान की मीठी बातों पर कभी भरोसा मत करो,
वो अपना मूल स्वभाव कभी नहीं छोड़ सकता,
जैसे शेर कभी हिंसा नहीं छोड़ सकता ।
खुश रहने का मतलब यह नहीं है की सब कुछ ठीक हैं,
बल्कि इसका मतलब यह हैं की आपने अपने दुखों के ऊपर जीवन जीना सीख लिया हैं ।
जिदंगी वैसी नहीं हैं जिसके के लिए आप कामना करते हैं,
यह तो वैसी बन जाती हैं जैसी आप इसे बनाते हैं ।
बड़े सपने बेहतरीन होते हैं,
लेकिन सचमुच मायने यह रखता है की आप उन सपनों को कितने समय तक जीवित रख पाते हैं ।
व्यक्ति को उत्साहित रहना चाहिए,
उत्साह से ही साहस, इच्छाशक्ति और सामर्थ्य आता हैं ।
कष्ट, विपत्ति और संकट ये जीवन को मजबूत और अनुभवी बनाए हैं,
इनसे डरना नहीं चाहिए बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे जूझना चाहिए ।
क्रोध एक अवस्था हैं
जिसमें जीभ और दिमाग तेज काम करती हैं,
हमेशा याद रखने माचिस किसी और चीज को जलाने से पहले खुद जलती हैं,
उसी प्रकार क्रोध पहले आपको बर्बाद करता है फिर दूसरों को ।
जो ज्ञानी होता हैं उसे समझाया जा सकता है,
जो अज्ञानी होता हैं उसे भी समझाया जा सकता हैं,
पर जो स्वाभिमानी होता हैं उसे कोई नहीं समझा सकता,
उसे सिर्फ वक्त समझाता है ।
जीवन में कभी अपने रहस्य को नहीं बताना चाहिए क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकतीं हैं ।
इस पूरे ब्रह्मांड में ऐसे कोई ताकत नहीं है जो इंसान की इच्छाओं की पूर्ति कर सके,
क्योंकि इंसान की इच्छाएं एक समुंद्र के समान होती हैं,
जिसे कभी भी भरा नही जा सकता हैं ।
यदि आप उदास हैं तो आप अतीत में जी रहे हैं,
यदि आप चिंतित हैं तो आप भविष्य में जी रहे हैं,
और यदि आप शांति से है तो आप वर्तमान में जी रहे हैं ।
अपमान सहकर अलग होना,
रिश्तों को तोड़ देना,
यह काम तो कोई भी कर सकता है,
लेकिन अपमान सहकर भी रिश्तों का दामन थामे रहना,
उसके लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए जो हर किसी के पास नहीं होता हैं ।
कोई फायदा नहीं है किसी के पीछे पीछे जाने का,
हसतें हसतें अपना जीवन बिताओ,
और भूल जाओ उसे जो तुम्हे भूल गया हो ।
See Our More Posts:-
Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational What'sapp Status In Hindi For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.