Best Captions For Instgram In Hindi | Short Captions For Instgram In Hindi
जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदि हो जाए,
तो उन्हें आजाद कर देना चाहिए ।
Instagram Captions In Hindi |
Best 50+ Instagram Captions In Hindi 2022
सपनों को कहां पता होता हैं की
देखने वालों के पास औकात नहीं है !
मुझे लालसा नहीं अधिक की मैं खुश हुं जो मुझे प्राप्त हैं,
मेरा वजूद है मेरे खुद के दम पर और मेरे लिए यही पर्याप्त हैं !
हमने जमीर बिकते देखें है,
पैसा इतनी ताकत रखता है ।
मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो
महादेव ❤️🤞
शौक की कीमत और,
जिद्द के अंजाम नहीं देखे जाते !
उम्मीद एक बेहद खूबसूरत सहारा है 💐
जो सिर्फ आपसे है महादेव ❤️❤️
पतझड़ का आना पेड़ों
का अंत नहीं होता,
चिंता वो करे जिनकी
जड़ें कमजोर है |
जिंदगी जी लीजिए,
वरना गुजर जायेगी ।
"सवाल" दूसरों पर क्या उठाना,
जब खुद की ही जिंदगी जवाब ढूंढ रही हो ।
अस्तित्व दांव पर लगा हुआ है तो अंतिम जोर लगाना तुम ।
खुद से लड़कर खुद की एक नई पहचान बनाना तुम ।।
ये लाज़िम नही की तुझे आंखो से देखूं,
तेरी याद का आना तेरे दीदार से कम नहीं |
जुनून चाहिए लक्ष्य को पाने के लिए,
वरना सपने तो सब देखते है दूसरों को बताने के लिए!
हजार बर्फ गिर लाख आंधियां उठे,
वो फूल खिरलकर रहेंगे जो खिलने वाले है !
मैं खुद उलझा हुआ हूं अपनी कहानी लिखने में,
मुझे किसी कहानी का किरदार नहीं बनना!
मिटता हुआ वजूद है एक तरफ,
एक तरफ ख्वाब है बहुत सारे !
कल एक झलक जिंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
हम दोनों क्यों खफा है एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कमबख्त तूने,
वो हंसी और बोली- मैं जिंदगी हूं पगले तुझे जीना सिखा रही थी !
यकीन कीजिए,
ईश्वर के फैसले हमारी ख्वाहिशों से बेहतर हैं !
वो बदलेगा तकदीरें एक दिन,
यार वो मेरा भी तो खुदा है न !
दिल नाउम्मीद नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है गम की शाम तो क्या शाम ही तो है !
ये समय भी गुजर जाएगा !
फिक्र करता है क्यों
फिक्र से होता है क्या
और कर ले आज खुद पर भरोसा
और देख फिर होता है क्या ।
खुद से भी खुल के नहीं मिलते हम,
तुम क्या खाक जानते हो हमें!
कुछ इस तरह से सौदा किया वक्त में मुझसे,
तमाम तजुर्बा देकर वो मेरी नादानियां ले गया |
हालात के सहमे हुए लोगों को बता दो,
हालात बदल जाते है ठहरा नहीं करते |
भाग्य पर जीतना भरोसा करोगे वो उतना ही निराश करेगा,
कर्म पर जीतना जोर दोगे वो उतना ही दो गुना देगा |
तुम मेरे किरदार में फरिश्ता ढूंढ रहे हो,
तो ये जान लो फरिश्ता जिंदा नहीं होते |
चंद सिक्को में बिकते है लोग,
कौन कहता है महंगाई बहुत हैं |
खुद पर यकीन हैं मुझे,
मैं औरों के भरोसे नहीं जीता |
फन कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब,
सापों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते !
बिन जले भभुति नहीं,
बिन चले अनुभूति नहीं,
कोई चलता पद्चिनो पर हैं कोई पद्चिन बनाता हैं,
रचता है जो इतिहास जग में वहीं पूजा जाता हैं!
'अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज़ को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है.'!
हमने ऐसी भी क्या खता कर दी जो काबिले माफी नहीं !
तुमको देखा नहीं है कई दिन से क्या यही सजा काफी नहीं!!
जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं,
तब तक आप अपनी कठिनाइयों और समस्याओं को मिटा नहीं सकते हैं !
कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर..❣️
की खड़ा है तू वहां दूसरे किनारे पर..!❤️
आपकी खुशी परिवार की खुशी से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हैं |
अगर आप ताकतवर हो तो दुनियां आपको ताकतवर बनाती है,
अगर आप कमजोर है तो दुनियां आपको और कमजोर बनाएगी!
सुकून की सांस लेता हूं...
अपने में ही मस्त हूं...
मैं खुद ही अपनी जीत हूं...
मैं ही अपनी शिकस्त हूं...
"रुतबा" तो खामोशियां का होता है...
"अल्फाज" का क्या..
वो तो बदल जातें है,
अक्सर हालात देखकर..!
कुछ सपनों के खो जाने से,
जीवन नहीं मरा करते..!!
जिसे पा नही सकते,
जरूरी नहीं है उससे प्रेम करना ही छोड़ दिया जाए..!!
लहजे में बदजुबानी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के बहिखाते खराब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है!
"समुंद्र मंथन" सी लग रही है ये जिदंगी,
इतना "विष" निकल रहा है तो "अमृत भी जरूर निकलेगा !
राह के पत्थर को चकनाचूर होना चाहिए,
वार चाहे एक हो भरपूर होना चाहिए,
सिर्फ इतना ही नहीं वो हार अपनी मान ले,
वो हमारे सामने मजबूर होना चाहिए |
मजे करने के उम्र में,
मजाक कर रही है जिंदगी |
कमाल का ताना दिया मंदिर में भगवान ने,
उन्होंने कहा..
की हमेशा मांगने ही आते हो,
कभी मिलने भी आ जाया करो..!!
राह कैसे भी हो,
हम शौक से गुजरते हैं !
गलत लोगों की गलतफहमियों को दूर कर दूंगा,
पर अभी मेरा थोड़ा गलत वक्त चल रहा हैं |
इतना परेशान न कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहां बार बार आयेंगे |
मेरा घर जलाने वाले मुझे फिक्र है तेरी भी,
हवा का रुख जो बदला तो तेरा घर भी न जल जाए |
पावों के लड़खड़ाने पर तो सबकी नजर है,
पर सिर पर कितना बोझ है,
ये कोई देखता ही नहीं है |
ध्यान रहे कोई भी रातों रात सफल नहीं हुआ,
सफलता के लिए समर्पण और एकाग्रता जरूरी है,
क्योंकि मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता |
See Our More Posts:-
Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational What'sapp Status In Hindi For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.