Best Instagram Captions For Your Photo's In Hindi

Best Instagram Captions For Your Photo's In Hindi

सांसों में जीत का नशा हो तो,
हालात कहां मायने रखते हैं ।


best-instagram-captions-photos-hindi
Instagram Captions For Your Posts 

Amazing 30+ Instagram Captions For Your Posts


जिदंगी इस दौर में हैं जहां जिंदगी पसंद नही आ रही हैं



अकेले रहने का मजा ही अलग हैं,
ना किसी की जरूरत और ना ही किसी से कोई उम्मीद ।



मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो ❣️



छीन लेता हैं तू मुझसे हर चीज ऐ खुदा,
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब हैं ।



भीड़ से अलग निकलना ही हैं जिंदगी ।



समंदर में तैरने वालों कुवों और तालाबों में डुबकियां नहीं लगाया करते ।



रात सोने के लिए बनी,
लेकिन पीड़ा ने सोने नहीं दिया ।



पानी में उतरते हुए मैंने महसूस किया की,
हमें गहराई नहीं खालीपन खींचता हैं,
खाली होना गहरे होने से ज्यादा खतरनाक हैं ।



नाकामियों से सबक ये मिला की,
दरिया सागरों में डूबकर समंदर कहलाएगा ।



मन बहुत दुःखी हैं,
जस्न मना को वक्त वक्त की बात हैं ।



ज़िंदगी तेरे भी नखरे हैं,
एक दिन हसांकर महीनों रुलाती हैं ।



ये मत सोचना की भूल गया होगा,
नाम, चेहरे और औकात सबके याद हैं ।



हम पर जो गुजरी हैं तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हों रोने लग जाओगे ।



जिद जब जीत की हैं,
तब हार हमे क्या हराएगी ।



रुक कर आराम करने में और पहुंच कर आराम करने में,
फर्क सिर्फ मंजिल का हैं ।



जरा सा वक्त बदला तो हम पर हंसने लगे,
हमारे कांधे पर सर रखकर रोने वाले लोग ।



मैंने गिनती सिखाई थी जिनको
वही मुझे पहाड़ा पढ़ा रहें हैं ।



बाधाओं से मायूस होने से अच्छा हैं उन्हें पार कर लेना ।



कोई भी आपके जीवन को तब तक नहीं बदल सकता ,
जब आप उसे खुद बदलने का फैसला नहीं ले लेते ।



कितना भी कमाऊ अब तो कम लगता हैं,
जबसे पैसा ही हर मर्ज का मरहम लगता हैं ।



गम बहुत हैं खुलासा मत होने दो,
मुस्कुरा दो पर तमाशा मत होने दो ।



ये तो बस अभी एक शुरुआत है अंत अभी बाकी हैं,
ये तो बहुत थोड़ा अभी अनंत बाकी हैं ।



नौकरी ना मिलने का अर्थ हैं,
जिदंगी ने आपको मालिक बनने का मौका दिया हैं ।



कभी कभी जीवन सबसे अच्छा पाने के लिए बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ता हैं ।



जरूरी ये नही की आप के सामने क्या हैं,
जरूरी ये है कि आप देख क्या रहे हो ।



जीतना ही कम दुनियां से वास्ता होगा,
उतना ही खूबसूरत ज़िंदगी का रास्ता होगा ।



कल खो दिया
आज के लिए,
आज खो दिया
कल के लिए..
कभी जी ना सके हम
आज के लिए..
बीत रही हैं जिंदगी,
कल आज और 
कल के लिए...



जिंदगी Football जैसी होती है...
जब तक Goal न मिले, सभी लात मारते हैं।



ख्वाइश बस इतनी है कि कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो ।



अंदाज ऐसा रखो, 
कोई अंदाजा न लगा पाए ।

See Our More Posts:-









Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational What'sapp Status In Hindi For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.

Post a Comment

0 Comments