Attitude Captions For Instgram In Hindi | Hindi Captions For Instgram In Hindi
रुतबा बरकरार रहना चाहिए,
फिर चाहे कर्म करना पड़े या कांड ।
Attitude Captions In Hindi For Instagram |
Best 50+ Hindi Captions For Instgram
वो दौर भी आया सफर में
जब मुझे अपनी पसंद से भी नफरत हुई !
मुस्कुराओ बे
जो होगा देखा जायेगा
तकलीफ हकीकत ने दी है,
ख्वाब तो आज भी खूबसूरत हैं !
तुम्हारा क्या है तुम्हे सिर्फ ज्ञान देना है,
हमारी सोचो हमे इम्तिहान देना हैं !
लोगों को लगता है बहुत खुशकिस्मत हूं मैं,
मैंने उन्हें कब बताया की मुझे क्या चाहिए !
ये समझने में जरा वक्त लगा की थोड़ी मेहनत से लक्ष्य नहीं मिलता,
अपनी क्षमताओं से बाहर जाना पड़ता हैं ।
शिकायतें तो उन्हें भी है..
जिन्हें ज़िंदगी सब कुछ देती है ।
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिलें है
तुमने मेरा काटो भरा विस्तर नहीं देखा ।
ऐ उम्र कुछ कहा मैंने
पर शायद तूने सुना नहीं
तू छीन सकती है बचपन मेरा
पर बचपना नहीं ।
आज हम जो करते है उससे हमारा कल बनता हैं ।
आज फिर नहीं नींद आई रात भर,
आज फिर सोचता रहा रात भर नाकामियां अपनी !
समय समय का खेल है
जिसका आ गया वो छा गया ।
दुनियां की हर चीज सस्ती है भाई
बस तुम मेहनत थोड़ी ज्यादा करो !
इस जिदंगी के सफर में इम्तिहान बहुत है,
अपनों के अपनों पर यहां इल्जाम बहुत हैं,
शिकायतों का दौर देखता हूं तो थम सा जाता हूं,
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत हैं ।
कुछ को हकीकत कुछ को ख्वाब करना है,
बहुत से लोग है जिनका हिसाब करना है ।
इस दुनियां में हर कई गलत है,
पर सही वही है जो कम गलत है ।
"सफलता को खुद के टर्म्स पर परिभाषित करिए, अपने नियमों से उसे हासिल करिए और एक ऐसी जिंदगी बनाइए, जिसे जीकर आपको गर्व महसूस हो."
“ कभी कभी याद करने पर बीता हुआ सुख भी दुःख ही देता है!”
ज़िंदगी खूबसूरत मोड़ तब नहीं लेती है जब आप उसे सोचते है,
जिंदगी खूबसूरत मोड़ तब लेती है जब आप उसे कमाते है ।
जो कानों तक नहीं पहुंचे वही अल्फाज मत होना,
जिसे दिल जान ना पाए कभी वो राज मत होना,
है मुमकिन गलतियों से गलतियों का भी तो हों जाना,
मुझे तुम कुछ भी कह लेना मगर नाराज मत होना ।
बिखर गए वो सपने जिन्हे हम कभी अपनी जिंदगी समझ बैठें थे ।
तुझसे हर मुलाकात पे महसूस यही होता है,
कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे,☺️
मुझसे तेरी नजर कुछ पूछ रही हो जैसे 🥰
तूने आंखों से कोई बात कही हो जैसे 🥰
यूं तो ऐ जिंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहूत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारें बहुत थी ।
जबसे जिम्मेदारियों को मैंने अपना माना हैं,
मेरे कुछ शौक मुझे कातिल समझ बैठे हैं !
बहुत दिन हो गए है तुमसे अब बिछड़े,
तुम्हे मिलने को अब मन कर रहा हैं !
धीमे कदमों पर यूं मायूस ना होना मेरे दोस्त,
पहाड़ कभी दौड़कर नहीं चढ़े जाते ।
अंधेरे हो लाख घने पर अंधेरे अनंत नहीं,
गिर जाना मेरा अंत नहीं ।
जाना किधर था
ना जाने कहां , बढ़ रहा हूं,
दूसरों की किस्मत लिखनी थी,
खुद की लकीरें, पढ़ रहा हूं,
गुस्सा सबसे हूं,
पर खुद से, लड़ रहा हूं,
हासिल तो नहीं किया कुछ,
फिर क्या खोने से डर रहा हूं,
इन धड़कनों पर मत जाओ,
जिंदा हूं मगर अंदर से, मर रहा हूं !
ना रास्तों ने साथ दिया, ना मंजिल ने इंतजार किया,
क्या लिखूं अपनी जिदंगी पर मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया ।
कौन आया हैं या उम्र बिताने के लिए,
मैने दीवार पर क्या लिख दिया खुद को एक दिन,
बारिश होने लगी मुझको मिटाने के लिए ❣️
ज़िन्दगी अपनी है..तो अंदाज़ भी अपना ही रखिये !
मरम्मत चल रही है जिंदगी की,
जल्दी उठेंगे तूफान लेकर ।
मैं अमावस की रात सा तू मेरा महताब बन के आ,
हकीकत में हकीकत ना हो तो ना सही,
एक रोज ही सही तू मेरा ख्वाब बन के आ ।
अब जो खोया हैं वो बताएं कैसे,
दिल में जो दर्द हैं वो दिखाएं कैसे,
दुनियां की नज़रों में बहुत खुशियां हैं हमारी जिंदगी में,
हमारे अंदर क्या चल रहा वो बताएं कैसे ।
सत्य को अपमान वही मानता हैं जिसको असत्य से कोई लाभ हो ।
आत्महत्या का बेहतरीन तरीका होता हैं,
इच्छा की फिक्र किए बिना जीते चले जाना ।
कुछ इस तरह गुजर रही ज़िंदगी,
सोचा कुछ,
किया कुछ,
हुआ कुछ,
मिला कुछ ।
क्यों करें फिजूल कोशिश,
क्यों बेवजह खुद को जलाएं हम,
जिसे चीखें ही सुनाई ना दी,
उसे खामोशियां क्या सुनाए हम ।
इतना भटक चुका हूं मंजिल के तलाश में,
की अब सफर ना हो तो पांव थक जाते हैं ।
हमारी कहानी हम ही को पता हैं,
बर्बाद जवानी हम ही को पता हैं,
सबको पता हैं हम जिंदा हैं मगर,
कैसे हैं जिंदा हम ही को पता हैं ।
शांत बने रहो !
जब तक तुम्हारा सही वक्त नहीं आ जाता ।
जो पहुंच गए हैं मंजिल पर उनको तो नाज ही नहीं हैं,
और अभी जो दो कदम चले ही नहीं वो रफ्तार की बातें कर रहे हैं ।
क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं,
संघर्ष पथ पर जो भी मिले यह भी सही वह भी सही ।
भाग्य अच्छा या बुरा नहीं होता हैं,
सिर्फ हमारा इरादा ही अंजाम के लिए जिम्मेदार होता हैं !
नौकरी इंसान को कुछ यूं आजमाती हैं,
सपने पीछे छूट जाते हैं और जिन्दगी कट जाती हैं ।
कुछ शांत लोग अपने अंदर गहरा तूफान लिए बैठे होते हैं,
जो असफल होने के बाद भी सफल होने की जिद लिए बैठे होते हैं ।
"और" रंगीन भी जिन्दगी उन्ही की हैं,
जो रंग बदलना जानते हैं ।
वाकिफ कहां हैं जमाना हमारे उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से ।
मैं आखिरी बार अपनी सफाई देता हूं,
मैं वो नहीं हुं जो दिखाई देता हूं ।
ऐसे भुलाए जाओगे
जैसे कभी थे ही नहीं ।
See Our More Posts:-
Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational What'sapp Status In Hindi For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.