Latest Top 20 Motivational What'sapp Status In Hindi
नींद से इतना भी प्यार मत करो,
की मंजिल भी ख्वाब बन जाए..!
Motivational Quotes |
Best 20+ Motivational What'sapp Status In Hindi
अगर बादल आ जाएं तो इसका मतलब ये नही की सूरज सदा के लिए छिप गया, बस सही समय का इंतजार कीजिए निकलेगा जरूर..!
काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता,
और मेहनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता..!!
जो पेड़ सालों सींचने के बाद खड़े होते है,
उनपे लगे फल कभी नकली नही होते..!!
थोड़ी से चालाकियां हमे भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
इस दौर में मासूमियत मुझे महंगी पड़ रही है..!!
परिमाण जो भी हो,
पर प्रयास लाजवाब होना चाहिए..!!
इस दुनियां में कोई किसी का हमदर्द नही होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पूछते है,
और कितना वक्त लगेगा..!!
जीवन में वही रिश्ता सच्चा है,
जो पीठ पीछे भी सम्मान दे..!!
कुछ ख्वाइशों का कत्ल कर के मुस्कुरा दो,
जिंदगी खुद ब खुद बेहतर बन जायेगी..!
मूर्खों की तारीफ सुनने से अच्छा है बुधिमानो की डांट सुन लो।
जीतने बुरे हालात को आप सहते हो,
आपकी जीत उतनी ही शानदार होगी..!!
रास्ता सही होना चाहिए,
क्योंकि कभी कभी मंजिल रास्तों पर ही मिल जाती है।।
मेरी फितरत में नही था तमाशा करना,
बहुत कुछ जानते थे मगर खामोश रहे..!!
लोग आपको नही आपके अच्छे वक्त को अहमियत देते है।।
रुकावटें तो ज़िंदा इंसान के आमने ही आती है,
मुर्दों के लिए तो सब जगह छोड़ देते है।
जिंदगी बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है..!!
ख्वाबों को पूरा करने के लिए,
ख्यालों से बाहर आना पड़ता है..!!
अपनी पीड़ा के लिए संसार को दुख मत दीजिए,
अपने मन को समझाइये,
मन कर परिवर्तन ही आपके सारे दुखों का अंत कर सकता है..!!
आपका जीतना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी समस्याएं भी होंगी..!!
खुद का वजूद होना भी जरूरी है साहब,
दूसरों के भरोसे जिंदगी नही गुजरती,
तुम्हारा दिमाग ही तुम्हारे सारे समस्यों का वजह है,
ये उन वजहों को पकड़ पकड़ के लाता है जो बेवजह है..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.