Broken Heart Life Status In Hindi For What'sapp Facebook & Instagram

Broken Heart Life Status In Hindi For What'sapp Facebook & Instagram

बढ़ती हुई उम्र, भविष्य की चिंता और घर की जिम्मेदारियां,
इन्ही उलझनों में आज कल ज़िंदगी उलझी हुई है..!!


broken-heart-life-status-hindi-whatsapp-facebook-instagram


Broken Heart Sad Status In Hindi For Life

 

Broken Heart Status #1

वक्त ऐसे पलटता है ऐसे की,
जैसे पूरी बाजी ही पलट देता है..!!

Broken Heart Status #2

दुनिया का सच..
सब यही बोलते है कि दुनियां मतलबी है,
पर ये कोई नही बोलता की मैं भी मतलबी हूं..!!

Broken Heart Status #3

मैंने बहुत कोशिश की खुद को मजबूत बनाने की,
पर पता नही क्यों आंखों में आंसु निकल ही आते है..!!

Broken Heart Status #4

जब तक जीना तब तक सीखना,
अनुभव ही जीवन का सबसे अच्छा शिक्षक है..!

Broken Heart Status #5

किसी व्यक्ति को जाने बगैर किसी और से सुनकर उसके बारे में गलत धारणा बना लेना मूर्खता है..!!

Broken Heart Status #6

अपने अस्तित्व और हक के लिए जरूर लड़े,
चाहे आप कितने भी कमजोर क्यों न हो..!!

Broken Heart Status #7

अगर आपसे कोई उम्मीद करता है तो वो मजबूरी नही,
वो आपसे लगाव और विश्वास है..!!

Broken Heart Status #8

कोई सराहना करे या निंदा दोनों तरफ से फायदा तुम्हारा ही है,
क्योंकि सराहना प्रेरणा देती है और निंदा सुधारने का अवसर..!!

Broken Heart Status #9

सोच हमेशा ऐसे रखो जैसे जो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगा और जो मुझ नही आता है उसे मैं सिख लूंगा..!!

Broken Heart Status #10

किसी के साथ बुरा मत करना,
क्योंकि ऊपर वाला सब हिसाब करता है,
और जब वो हिसाब करता है तब रोने तो क्या संभलने का भी मौका नही देता..!!

Broken Heart Status #11

सत्य को हमेशा ख्वाइश होती है को सब उसे जान ले,
अलग झूठ को हमेशा डर होता है की उसे कोई पहचान न ले..!!

Broken Heart Status #12

अगर आप सफल होना चाहते है आपके पास लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है..!!

Broken Heart Status #13

जो तुम सोचते वो तुम हो जाओगे,
अगर तुम सोचते हो तुम कमजोर हो तो तुम कमजोर हो जाओगे,
अगर तुम खुद को ताकतवर मानते हो तो तलतवार हो जाओगे..!!

Broken Heart Status #14

दौड़ने को उम्र है इसलिए खूब दौड़ो,
अगर हार गए तो सबक मिलेगी,
और अगर जीत गए तो इतिहास रचोगे..!!

Broken Heart Status #15

जो ना मिला वो बेहतर नही था,
और जो मिला वो बेहतरीन है,
और जो मिलेगा वो बेहतर होगा..!!

Broken Heart Status #16

इच्छाओं के विपरीत जीने के लिए जुनून चाहिए,
वरना परिस्थितियां तो सदा ही तुम्हारे विपरीत रहेंगी..!!

Broken Heart Status #17

आधी जीत तभी मिल जाती है जब आप मन में ठान लेते हो..!!

Broken Heart Status #18

ज़िंदगी के किताब में सबसे हसीन पन्ना मां का प्यार है..!!

Broken Heart Status #19

लोगों का मूंह बंद करवाने से अच्छा है अपना कान बंद कर लो,
जिंदगी बेहतर हो जायेगी..!!

Broken Heart Status #20

जिंदगी उलझी है साहब इसे उलझी ही रहने दो,
अगर सुलझ गई तो जीने का क्या मजा..!

Broken Heart Status #21

आपकी कीमत हो सकती है,
पर गलत जगह आप चमक नही सकते..!!

Broken Heart Status #22

दौलत बेशक अमीरों के आंगन में खेलना पसंद करती हो,
लेकिन खुशी कभी भी दौलत के बंधन में नही होती..!!

Broken Heart Status #23

शर्म गिरने में नही पर गिर के न उठने में है,
साधारण और सफल इंसान में बस इतना ही अंतर होता है..!!

Broken Heart Status #24

कुछ कहानियां कलम से लिखी जाती है,
तो कुछ कहानियां दर्द से लिखी जाती है..!!

Broken Heart Status #25

जिंदगी में कभी कभी उम्मीद नहीं खोनी चाहिए,
क्योंकि वक्त सबका आता है..!!

Read More Posts:- 







Post a Comment

0 Comments