Top 100+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi 2022
सब्र कर बन्दे दिन गुजर जाएंगे,
हसीं करने वालों के चेहरे उतर जायेंगे..!!
Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular Latest Top 100+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi 2022.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want.
Latest Top 100+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi 2022.
Super 100+ Motivational What'sapp Status In Hindi For Life & Success
Motivational Status #1
उन चीजों के लिए समय निकालो जिनसे तुम्हे सचमुच खुशी मिलती हो..!!
Motivational Status #2
सुकून ढूढिएं अपने जिंदगी में,
परेशानियां तो आती रहेगी..!!
Motivational Status #3
कौन कहता है इंसान रंग नही बदलता,
किसी और मूंह पर बोल कर तो देखिए कैसे रंग बदलता है वो..!
Motivational Status #4
कर्म करते रहिए,
भाग्य आपके साथ ही है..!!
Motivational Status #5
लोग वही कर सकते हैं जो सोच सकते हैं. लोगों की सोच का स्तर उनके काम से ही पता चलता है..!
Motivational Status #6
समझदार व्यक्ति वही है जो सफलता मिलने पर अहंकार में न आए,
और विफलता मिलने पर गम में न डूब जाए..!!
Motivational Status #7
कभी कभी जो दिखता है वो सच नही होता..!!
Motivational Status #8
जब किस्मत और हालात साथ न हों तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है..!!
Motivational Status #9
अगर आप सफल होना चाहते है तो असफलता की दर दूनी कर दीजिए..!!
Motivational Status #10
कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नही जुड़ता,
क्योंकि आपको कब किससे मिलना है ये ऊपरवाला तय करता है..!!
Motivational Status #11
जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखो,
जो कमा सकते हो उसे मांगना बंद करो..!!
Motivational Status #12
जिंदगी संवारने को जिंदगी पड़ी है,
वो लम्हा संभाल हो जहां जिंदगी खड़ी है..!!
Motivational Status #13
जिदंगी बेहतर तब होती हैं जब हम खुश होते है,
लेकिन जिदंगी बेहतरीन तब हो जाती है जब हमारी वजह से कोई और खुश होता है..!!
Motivational Status #14
मुझे लोगों को माफ करना नही आता,
लेकिन दोबारा दिल में जगह देना भी नहीं आता..!!
Motivational Status #15
कोई तेरे साथ नही है तो गम न कर,
इस दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफर नही होता..!!
Motivational Status #16
अगर कोई आपका दिल और भरोसा तोड़े तो उससे भी सीखना की किसी पर भी भरोसा सोच समझकर करना चाहिए..!
Motivational Status #17
आपसी मधुरता वा नष्ट होने लगती है,
जब एक दूसरे की विशेषता कम और दूसरों की कमियां ज्यादा नजर आने लगती है..!!
Motivational Status #18
दूसरों के लिए दिया लेकर चलेंगे तो रोशनी आप पर भी पड़ेगी और चेहरा आपका भी चमकेगा..!!
Motivational Status #19
आज दुनियां में महान बनने की चाहत तो हर एक में है,
पर एक अच्छा इंसान बनना लोग भूल जाते है..!!
Motivational Status #20
शाखें अगर रही तो पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे...!!
Motivational Status #21
अभी तो नजारे सुमार करना है,
ये बताऊंगा कि किस-किस पे वार करना है।
तुम्हें गरूर है अपने लहरों पर,
तो हमें भी दरिया को पार करना है।।
Motivational Status #22
जब खोने के लिए कुछ नही होता है ना तब पाने के लिए पूरी दुनियां होती है..!!
Motivational Status #23
मौका मिलता नही बनाना पड़ता है..!!
Motivational Status #24
मंथन और कुछ नही केवल स्वयं के विचार ही तो है..!!
Motivational Status #25
सूखे पत्तों की तरह,,
मुझको बिखेरता था जमाना !!
एक शख्स ने इकट्ठा किया,,
और उड़ना सिखा दिया !!
Motivational Status #26
शहर में छाले पड़ जाते हैं .....
जिन्दगी के पाँव में,......
सुकून का जीवन बिताना है तो ......
आ जाओ गाँव में....!!
Motivational Status #27
आज तू दूर है पर मैं 🚶
खुश हूं क्योंकि फरेबी नजरें👩⚕
हमारे सामने मिलाई ❤नहीं जाती..!!
Motivational Status #28
साजिशो में वो दम कहा ..
जो हमारी कोशिशों को डूबा दे ।🤘
Motivational Status #29
मोह में हम किसी की बुराइयां नही देख सकते,
और घृणा में किसी की अच्छाइयां नही देख सकते..!!
Motivational Status #30
हार की सवाल ही नहीं उठता जनाब,
क्योंकि हम जीरो से उठने की ताकत रखते है..!!
Motivational Status #31
बड़े सपने देखने वाले अपने सपनों की उड़ान किसी से पूछकर नही भरते..!!
Motivational Status #32
खामोशी का अपना ही मजा है,
पेड़ों की जड़े फड़फड़ाया नहीं करती..!!
Motivational Status #33
जिंदगी में जिदंगी ढूढना ही जिदंगी है..!!
Motivational Status #34
कही रिश्ते है इसलिए चुप हूं,
कही चुप हूं इसलिए रिश्ते है..!!
Motivational Status #35
खामोश रहना भी बेहतर है,
लफ्जों का अक्सर गलत मतलब निकालते है लोग..!!
Motivational Status #36
सफलता पाने के सपने मत देखिए,
बल्कि उसको पाने के लिए मेहनत कीजिए..!!
Motivational Status #37
सुख पाने के लिए हम इच्छाओं की कतार लगाएं या आशाओं के अम्बार,
परंतु,
सुख का ताला केवल और केवल संतुष्टि की चाबी से ही खुलता है।
Motivational Status #38
शुक्र है,दिल सिर्फ धड़कता है,
बोलता तो कयामत आ जाती !!
Motivational Status #39
कलम, कसम और कदम सोच समझकर उठाना चाहिए..!!
Motivational Status #40
अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है..!!
Motivational Status #41
सब्र रखो....
कुछ इम्तिहान लम्बे चलते है..!!
Motivational Status #42
शख्सियत दमदार हो तभी दुश्मन बनते है,
वरना कमजोरों से तो लोग सहानुभूति रखते है..!!
Motivational Status #43
जब जिंदगी एक बार मिलती है तो दो बार क्यों सोचना..!!
Motivational Status #44
अगर आप खुद से मजबूत हो तो असफलता आपका कुछ नही बिगाड़ सकती..!!
Motivational Status #45
खुद की कामयाबी की जिक्र खुद की मूंह से मत करो,
क्योंकि नजर लगते देर नहीं लगती है..!!
Motivational Status #46
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है,
दिल दुखता है पर चेहरा खुश रहता है..!!
Motivational Status #47
परिवर्तन से कभी मत डरें,
क्योंकि जीतना गुना आप खो रहे है उससे लाख गुना बेहतर आप पाएंगे..!!
Motivational Status #48
जो खुद के दम पे चलते है
वही इतिहास बदलते है..!!
Motivational Status #49
कभी शिकायतों से भरें हुए थे.....
अब सब जी लेने की कोशिश है।
Motivational Status #50
खुदगर्ज बना देती है शिद्दत की रह भी,
प्यासे को कोई दूसरा प्यासा नही लगता..!!
Motivational Status #51
समस्या तुम्हे समाप्त करे उससे पहले तुम उसे समाप्त कर दो,
उसे जड़ मिटा दो ताकि वो अपना सर ही ना उठा पाए..!!
Motivational Status #52
ऊंचाई पर उड़ने वाले पंक्षी छोटे छोटे पेड़ो से दिल नही लगाते..!!
Motivational Status #53
सही वक्त आने पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं!
Motivational Status #54
इस दुनियां में पहचान तुम्हे सिर्फ तुम्हारी कामयाबी ही दिला सकती है..!!
Motivational Status #55
ज़िंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है क्योंकि लोग आसानी से मिली चीजों की कीमत नही समझते है..!!
Motivational Status #56
हमारा खुद पर विश्वास होना ज़रूरी है क्योंकि हम खुद के बनाए रास्ते पर चलते है..!!
Motivational Status #57
लोगों की निन्दा की वजह से अपना रास्ता मत बदलिए,
क्योंकि सफलता शर्म से नही साहस से मिलती है..!!
Motivational Status #58
लोगों को सब पता है,
फिर भी वो अपनी जिंदगी में उतरते नही है..!!
Motivational Status #59
जिसके हिस्से में रात आई है,
उसके हिस्से में चांद भी होगा..!!
Motivational Status #60
पढ़ने की कोई उम्र नही होती ना ही वक्त होता है,
इसे चरितार्थ किया जाता है..!!
Motivational Status #61
बढ़ते उम्र के साथ साथ एक ऐसा भी समय आता है जब आपको किसी से शिकायत नहीं होती है..!!
Motivational Status #62
लाटरी सिर्फ पैसों कि नही लगती जनाब,
किसी अच्छे इंसान का आपके जिंदगी में आना भी किसी लाटरी से कम नही होता..!
Motivational Status #63
जरूरी नही सब लोग हमें समझ सके,
क्योंकि तराजू सिर्फ वजन बता सकती क्वालिटी नही..!!
Motivational Status #64
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलते मौसम भले ही दिखाई न दे,
मगर महसूस जरूर होता है..!!
Motivational Status #65
वो बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई,
क्या उमर थी शाम हो गई और अब सो गए..!!
Motivational Status #66
ठोकर पत्थर से ज्यादा अपनों से लगती है..!
Motivational Status #67
ऊपर वाला कर्म देखता है,
आपको हैसियत या दौलत नही..!!
Motivational Status #68
मेरी जिंदगी में खुशियों का तो पता नही,
दर्द हमेशा समय पर मिलता है..!!
Motivational Status #69
मेहनत और थोड़ी प्रतिभा के साथ साथ आप पहाड़ को भी हिला सकते है..!!
Motivational Status #70
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप मिल जाता है..!
Motivational Status #71
सिर्फ उसी को अपनी संपत्ति समझो इसको आपने अपनी परिश्रम से कमाया हो..!!
Motivational Status #72
जब भी कोई काम करो चाहे बोल कर या ना बोलकर,
आपका मकसद स्पष्ट होना चाहिए..!!
Motivational Status #73
आपको कब क्या और कितना बोलना है इस बात का स्पष्ट रखें,
किसी के बहकावे में आकर ऐसी बात न करें जो आपके मकसद के विपरीत हो..!
Motivational Status #74
जिदंगी में सफलता तभी मिलेगी जब आप अपने हिस्से की मेहनत ईमानदारी से करोगे..!!
Motivational Status #75
खुद को काटकर रख दोगे तो ये दुनियां आपसे खुश नहीं होगी,
इसलिए वह करो जो मन चाहे वो नही जो दुनियां की पसंद हो,
क्योंकि दुनियां की पसंद को बदलते वक्त नही लगती..!!
Motivational Status #76
ये हुनर आ जाए तो आपका जमाना है,
पांव किसके छूना है सर कहां झुकाना है,
ज्ञान प्राप्त करने के लिए किसके पास जाना है..!!
Motivational Status #77
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी,
लेकिन वो मंजर खूबसूरत होगा जब सफलता शोर मचाएगी..!!
Motivational Status #78
हम आपका लिहाज करते है,
आप इस बात का लिहाज करें..!!
Motivational Status #79
तुम इस संसार में किसे खोने से डर रहे हो,
जबकि इस संसार में तुम्हारा कुछ है ही नही..!!
Motivational Status #80
जख्म कहां से मिला है छोड़ों इन बातों को,
जिंदगी तू ये बता सभी सफर कितना बाकी है..!!
Motivational Status #81
क्या शिकवा करें हम अपनी किस्मत से,
वो लोग भी बदल गए जो कहा करते थे..
यकीन करो हम सबको तरह नही है..!!
Motivational Status #82
शाखें अगर नई है तो पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे..!!
Motivational Status #83
कल की फिक्र मत करो जिस रब ने आज तक संभाला है,
वो आगे भी तुम्हे संभाल लेगा..!!
Motivational Status #84
पसीने के स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरा नही हुआ करते..!!
Motivational Status #85
अहंकार ज्ञान का उल्टा है,
जीतना ज्यादा ज्ञान होगा उतना ही कम अहंकार होगा..!!
Motivational Status #86
जब जीत की घाव हो जाए,
तब घाव मायने नहीं रखते..!!
Motivational Status #87
किसी को धोखा देकर खुश मत होना,
क्योंकि जब कर्म का पहिया घूमकर वापस आएगा तब तुम सह नही पाओगे..!!
Motivational Status #88
गुस्सा और मतभेद बारिश की तरह होना चाहिए,
जो बरस कर खत्म हो जाए,
प्रेम हवा की तरह होना चाहिए जो खामोश हो परंतु सदैव आस पास होना चाहिए..!!
Motivational Status #89
इतने शानदार बन जाइए की लोग आपको नजरंदाज ही न कर पाएं..!!
Motivational Status #90
किताबों से इश्क कीजिए जनाब,
धोखा इंसान देता है ज्ञान नही..!!
Motivational Status #91
अपने वो होते है जो समझते भी है और समझाते भी है..!!
Motivational Status #92
डटे रहो और लगे रहो तो सपनों का पूरा होना तय है..!!
Motivational Status #93
मुमकिन तो नही आप जैसा चाहो वैसा ही हो जिदंगी में,
कुछ अनचाहे लम्हे आपको जिंदगी जीना सिखाती है..!!
Motivational Status #94
पत्थर की कीमत तब समझ में आती है,
जब सुनसान रास्ते पर कुत्ता घेर ले..!!
Motivational Status #95
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी के जनाब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है..!!
Motivational Status #96
अपना काम शांति से करो,
आपकी कामयाबी जी शोर मचाएगी..!!
Motivational Status #97
अगर ईश्वर ने आपसे वो मिला जिसे खोने की आप कल्पना भी नहीं कर सकते है तो,
ईश्वर अवश्य ही आपको कुछ ऐसा देगा जिसे पाने की आप कल्पना भी नहीं किए होंगे..!!
Motivational Status #98
समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कद्र करो,
जिन्होंने आपका साथ दिया हो..!!
Motivational Status #99
हम जिनके झूठ का मन रख लेते है उन्हे लगता है की वो हमें बेवकूफ बना दिया..!!
Motivational Status #100
बहुत बड़ी महफिल थी हमारी भी,
मगर अकेले हुए तो अकेले ही रह गए..!!
Motivational Status #101
अभिमान तब आता है जब हमे लगता है को हमने कुछ किया है,
और सम्मान तब आता है जब दुनियां को लगता है को आपने कुछ किया है..!!
Motivational Status #102
अजीब मुसीबत में डाल दिया है मेरे मालिक,
जिस जिंदगी को जीना है उसी ज़िंदगी से लड़ना भी है..!!
Motivational Status #103
मुस्कुराना सीखना चाहिए,
क्योंकि रोना तो पैदा होते ही जिंदगी सीखा देती है..!!
Motivational Status #104
कमाल है ना आंखें तालाब नही फिर भी भर आती है,
दिल कांच नही फिर भी टूट जाता हा,
और इंसान मौसम नही फिर भी बदल जाता है..!!
Motivational Status #105
आपके लिए कामयाब होना उतना ही मुस्किल और आसान है,
जीतना की एक बीज के लिए एक विशाल वृक्ष बनना..!
Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational What'sapp Status In Hindi For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.
🔥 Follow Us On Social Media👇
👉 Please Visit Our Official Website:-
👉 Please Like Our Facebook Page:-
👉 Please Follow Us On Instagram:-
👉 Follow Us On Twitter:-
👉 Follow Us On Linkedin:-
Read More Posts:-
Latest Motivational What'sapp Status In Hindi
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.