Top 51+ Amazing Attitude What'sapp Status For Boy's In Hindi 2022

Top 51+ Amazing Attitude What'sapp Status For Boy's In Hindi 2022

हम मिडिल क्लास वालें हैं,
हमें कभी कभी सपनों के मुताबिक नहीं अपनों के मुताबिक चलना पड़ता है..!


attitude-whatsapp-status-boys-hindi


Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular Top 51+ Amazing Attitude What'sapp Status For Boy's In Hindi 2022.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want.  
Top 51+ Amazing Attitude What'sapp Status For Boy's In Hindi 2022.


Attitude What'sapp Status For Boy's

Attitude Status #50

बुरा ये नही लगा की तुम्हे अजीज कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजर अंदाज किए गए..!!

attitude-whatsapp-status-boys-hindi


Attitude What'sapp Status For Boy's

Attitude Status #1

जिंदगी की दास्तान भी कितनी अधूरी है,
खुश दिखाना खुश होने से ज्यादा जरूरी है..!!

Attitude Status #2

आज कल जिसकी मैं की औकात नही वो भी हम की बात कर रहे हैं..!!

Attitude Status #3

बुरे वक्त की सबसे खास बात यही होती है की वो हमेशा साथ नही रहता..!!

Attitude Status #4

हम खुद ही खुद की उम्मीद है,
कोई भी हमारी उम्मीद को तोड़ नही सकता,
क्योंकि इस बचपने की उम्मीद से ही हम किसी बड़े काम को अंजाम दे सकते है..!!

Attitude What'sapp Status For Boy's

Attitude Status #5

संदेह करने से अक्सर सपने बिखर जाते है....... 
विश्वास करने से टूटे हुए सपने भी पूरे होने लगते है।

Attitude Status #6

सियासत से तय नहीं होते विरासत के फैसले,
उड़ान तय करेगी आसमां किसका हैं..!!

Attitude Status #7

मुझे जो मिला वो बेहतर है मैं दूसरों की जिंदगी का एहसास नही लेता,
और परेशानियों को समझाओ मुझसे ना उलझे मैं सिरफिरा हूं खत्म करे बिना सांस नही लेता...

Attitude Status #8

कैसे ये हसीन कमजर्फ ये गुब्बारे जो थोड़ी सी हवा में फूल जाते है,
और थोड़ी से हवा में ऊपर उड़ते ही अपनी औकात भूल जाते है..!!

Attitude Status #9

नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।

Attitude Status #10

वाकिफ तो रावण भी था अपने अंजाम से,
लेकिन जिद्द तो अपने अंदाज में जीने की थी न..!!

attitude-whatsapp-status-boys-hindi


Attitude Status #11

हम वक्त की रफ्तार से बदलने वाले लोग नही,
हमारी मुलाकात जब भी होगी पुराने अंदाज में होगी..!!

Attitude Status #12

बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ ,कामयाबी में बजाने वाले तालियो से ज्यादा कीमती होता है 🙏

Attitude Status #13

कलह पर विजय पाने के लिए मौन सबसे बड़ा शस्त्र है..!!

Attitude Status #14

अगर तुम्हारे ख़्वाब बड़े है तो संघर्ष कैसे छोटा हो सकता है ।।

Attitude Status #15

हार को पहनने के लिए हार को हराना पड़ता है..!!

Attitude Status #16

हम ऐसे समाज में रहते है जहां आशीर्वाद भी नौकर बनने का दिया जाता है..!!

Attitude What'sapp Status For Boy's

Attitude Status #17

अहंकार मत पालिए जनाब..,
वक्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए ।।❤️

Attitude Status #18

सफलता पाने के लिए शुरू तो कोई भी कर लेता है,
मगर योद्धा वही है जो अंजाम तक लेके जाए..!!

Attitude Status #19

जब डूब रही थी कश्ती और दूर था किनारा ; 
तब भी भरोसा खुद पर ही था हमारा..!!

Attitude Status #20

हम जिंदगी के मजे लेने धरती पर आएं है,
किसी से जलने का समय नही है मेरे पास..!!😎

Attitude Status #21

शोर मत करो अभी गमों की रात है,
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की ही बात है..!!

attitude-whatsapp-status-boys-hindi


Attitude Status #22

मन्नतें पूरी हो या ना हो,
दर नहीं बदले जाते..!!

Attitude Status #23

पानी अगर शांत है तो गहराई से मजाक नही करते..!!

Attitude Status #24

जो लक्ष्य में खो गया,
समझो वही सफल हो गया..!!

Attitude Status #25

नजर रखो जिसे आप पाना है हो,
उस पर नही जिसे आप खो चुके हो..!!

Attitude What'sapp Status For Boy's

Attitude Status #26

कमजोर मत समझो हमें अगर कम जोर लगाने लगे तो,
धमाके तो हमने पहले भी किए है और आगे भी बरकरार रहेगा..!!

Attitude Status #27

समंदर लांघ दूँ, मैं वो परिंदा हूँ,
"हार" नही सकता, मैं जब तक जिंदा हूँ...🤘😎

Attitude Status #28

मैं अपने खौफ की हद पर खड़ा हूं,
अब इसके बाद घबराना है तुमको..!!

Attitude Status #29

एकांत को भी पिघलाकर उसमे मस्त रहता हूं,
इंसान हूं मैं मुरझा कर भी मस्त रहता हूं..!!

Attitude Status #30

रफ्तार आपको ही मुबारक,
हमें सही गलत भी तो देखना है..!!

Attitude Status #31

जिन्हे हम मंजिलों तक लेके आए,
वही रास्ता बताने लग गए है..!!

Attitude Status #32

यकीन करो वो जब देगा,
बेहतर नही बेहतरीन देगा..!!

attitude-whatsapp-status-boys-hindi


Attitude Status #33

नजर तो मिला आवाज तो दे,
मैं कितनी बार लूटा हूं जिंदगी हिसाब तो दे...!!

Attitude Status #34

अब मेहनत दिन रात होगी,
अपनी भी ऊंची औकात होगी..!!

Attitude What'sapp Status For Boy's

Attitude Status #35

अगर अंडा टूट जाए तो टूटे हुए अंडे को लेकर रोना नहीं चाहिए,
बल्कि उस टूटे हुए अंडे का ऑमलेट बनाकर खा लेना चाहिए..!!

Attitude Status #36

रास्ता तुमने बदला था,
मंजिल मेरी बदल गई..!!

Attitude Status #37

स्वार्थ के पीछे भागने वाली दुनियां किसी के लिए नही रुकती,
हमे खुद रोकना पड़ता है..!!

Attitude Status #38

अपनी नजर में बहुत अच्छे हैं हम, 
तुम्हारी नजर का ठेका नहीं ले रखा है।
मेरे हौसले का कमाल था कि मैं खामोश रही
वरना जवाब इतने थे कि सवाल ही पैदा ना होते।

Attitude Status #39

इस सफर में एक बात समझ में आई,
जिनके सपने हम देखते है वो भी एक सपना देखते है,
और चाहे कोई कितने भी अपने हो वो पहले अपना देखते है..!!

Attitude Status #40

आज कल कुछ लोग ऐसे जुगनू है जो अपनी दुम में आग लगाकर नाच रहे है,
ताकि लोग सूरज को भूल जाएं..!!

Attitude What'sapp Status For Boy's

Attitude Status #41

मेरे पास एक लक्ष्य है ,,
जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना है।।
मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है,,
मुझे नैतिक विचारों के साथ नही बहना है।।।

Attitude Status #42

इंसान को अपने बुरे कर्मों की सजा इसी जन्म में भुगतनी पड़ती है..!!

Attitude Status #43

अगर कुछ दिखाई नहीं देता इसका मतलब ये नही की वो है नही,
बस वहां रोशनी कम है..!!

Attitude Status #44

मुनाफिक दोस्तों से लाख बेहतर है खुला दुश्मन,
गद्दारी नवाबों से हुकूमत छीन लेती है..!!

attitude-whatsapp-status-boys-hindi

Attitude Status #45

अगर सब कुछ होने के बाद भी परीणाम ना मिले न तो उसे भगवान की मर्जी समझकर जो कुछ भी हो रहा है उसे होने देना चाहिए,
और बस हौसला रखो..!!

Attitude What'sapp Status For Boy's

Attitude Status #46

दुख जीवन में इसी लिए आते है ताकि हम जीवन में सुख का महत्व समझ सके..!

Attitude Status #47

भगवान तब भी तेरे साथ थे और आज भी तेरे साथ है,
भगवान जो भी करते है सब अच्छे के लिए करते है,
सब अच्छा होगा...!!

Attitude Status #48

हमारे चेहरे पर मत आना, रफ़्तार अक्सर खून में हुआ करती है ।

Attitude Status #49

दुनियां क्या सोचती है आपके बारे में इससे फर्क नहीं पड़ता है,
आप क्या सोचते हैं अपने बारे में इससे फर्क पड़ता है..!!

Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Attitude What'sapp Status For Boy's For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.


🔥 Follow Us On Social Media👇


👉 Please Visit Our Official Website:- 

👉 Please Like Our Facebook Page:- 

👉 Please Follow Us On Instagram:- 

👉 Follow Us On Twitter:- 

👉 Follow Us On Linkedin:- 


🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

Post a Comment

1 Comments

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.