Radha Krishna Status In Hindi

Radha Krishna Status In Hindi

हर मोड़ पर झुकती है इंसान की खुद्दारी,
कभी हालातों से अकड़ दिखा कर तो देखो,
और खून के अंदर कितना जुनून है ये पता चल जायेगा,
दो चार लोगों से लड़ के नही पूरे जमाने को झुका के देखो..!!


radha-krishna-status-hindi
radha-krishna-status-hindi


Best 20+ Radha Krishna Status In Hindi

Radha Krishna Status #1

मजाक और पैसा सोच समझकर उड़ाना चाहिए..!!

Radha Krishna Status #2

बटुआ में बुद्धि डालो,
बुद्धि भी बढ़ेगी और बटुआ भी..!!

Radha Krishna Status #3

दुनियां की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं है,
खुद को समझ लीजिए,
सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा..!!

Radha Krishna Status #4

इंसान बड़ा खुदगर्ज है,
पसंद करता है तो बुराइयां भूल जाता है,
और नापसंद करता है तो अच्छाइयां भूल जाता है..!!

Radha Krishna Status #5

असफलता अनाथ होती है,
पर सफलता के बहुत रिश्तेदार होते है..!!

Radha Krishna Status #6

सोच लेने दे जमाने को जो भी सोचता है,
अगर तेरा दिल सच्चा है तो नाज कर अपने फैसले पर..!!

Radha Krishna Status #7

हम दिल जीते का शौक रखते है,
और नाम कमाने का जुनून..!!

Radha Krishna Status #8

रणभूमि हो या मनभूमि लड़ाई में तू अकेला है और अकेला ही रहेगा..!!

Radha Krishna Status #9

शौक थोड़े हमारे कम है,
क्योंकि घर में सबसे बड़े हम है..!!

Radha Krishna Status #10

तारीफों के पुल के नीचे,
मतलब की नदियां बहती है..!!

Radha Krishna Status #11

होना सबका एक दिन हिसाब है,
जिंदगी कर्मों से लिखी किताब है..!!

Radha Krishna Status #12

जिंदगी में कठिनाइयाँ आती है
और चली जाती हैं
लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि
आप अपने लक्ष्य को लेकर कितना सीरियस हैं..!!

Radha Krishna Status #13

हर इंसान अपनी काबिलियत के अनुसार श्रेष्ठ होता है,
इसलिए अपनी तुलना किसी से भी ना करें..!!

Radha Krishna Status #14

अपनी अच्छाईयों पर क्या गुरूर करूं,
किसी के कहानी में हम भी गलत है..!!

Radha Krishna Status #15

तमीज में रहो,
वरना बत्तमीज हम भी है..!!

Radha Krishna Status #16

एक साधारण व्यक्ति भी असाधारण काम कर सकता है..!!

Radha Krishna Status #17

कर्म अच्छा हो या बुरा,
किए बिना तो कुछ भी नही होगा..!!

Radha Krishna Status #18

बड़े मकानों में अक्सर खुशियों की कीमत लगते देखा है,
छोटे घरों में अक्सर मैंने एक मुस्कुराहट पर बिकते देखा है..!!

Radha Krishna Status #19

इज्जत एक महंगी चीज है,
इसे सस्ते लोगों से उम्मीद ना करें..!

Radha Krishna Status #20

वो किताबों में दर्ज ही नही था,
जो सबक सिखाया किताबों ने..!!

Post a Comment

0 Comments