Motivational Quotes For Students To Pass In Hindi
इस कदर जीना है मुझे की,
आने वाले कल की फिक्र ना हो,
बीत गया जो कल में,
उसका फिर कभी जिक्र ना हो..!!
Motivational Quotes For Students To Pass In Hindi |
Hii I'm Ajay Kumar Chaudhary Founder Of AKC MOTIVATION ❤️
You Can Read Here Best & Latest Motivational What'sapp Status In Hindi For Your Success.
So Start Your Day With This Exciting Quotes And Thoughts.
Best 20+ Motivational Quotes For Students To Pass In Hindi 2021
Motivational Quotes #1
अपने कमाएं हुए पैसों से खरीदो,
शौक तो अपने आप कम हो जायेगा..!!
Motivational Quotes #2
कभी कभी अकेला भी चलना पड़े तो डरना मत,
क्योंकि समस्या, शमशान, शिखर और सिंहासन इन सब पर इंसान अकेला ही होता है..!!
Motivational Quotes #3
यह तो अभी शुरुआत है,कई अंजाम अभी बाकी है।
अभी तो राह पर ही हूं मैं, असली मुकाम अभी बाकी है।
Motivational Quotes #4
जिनकी पनाहों में रहकर उंगली उठा रहें हो,
उनके दायरे सिमट जायेंगे जब खिलाफत हमारी होगी..!!
Motivational Quotes #5
नेतृत्व करना आसान नहीं है, लेकिन आसान काम करने वाले लोग कभी बड़े विजेता और महान नहीं बन पाते।
Motivational Quotes #6
शौक पूरे करो,
जिंदगी तो एक दिन खुद पूरी हो जाएगी..!!
Motivational Quotes #7
ये सिर्फ कहावत है की आप अच्छे हैं तो आपके साथ अच्छा होगा,
हकीकत में ऐसा नही होता है..!!
Motivational Quotes #8
जिंदगी है जनाब तकलीफ तो होगी ही,
वरना मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नही होता..!!
Motivational Quotes #9
जब सपनें बड़े हो न
तब दूसरों के ऊपर निर्भर नहीं रहते..!
Motivational Quotes #10
अपने हालात को खुद ही बदलना होगा,
अगर कही पहुंचना हो तो घर से निकलना ही होगा..!!
Motivational Quotes #11
असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी ही बात करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सिख के रूप में..!!
Motivational Quotes #12
अच्छे व्यवहार को भले ही कोई आर्थिक मूल्य क्यों ना हो,
अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है..!!
Motivational Quotes #13
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़ते है,
एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव जिसको जीतना खुराक दिया जाता है वही जीतता है..!!
Motivational Quotes #14
फिर से शुरुआत करने से कभी मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी..!!
Motivational Quotes #15
कहते है आदमी रोज दफ्तर जाने से नही मरता,
कम खाने से भी नही मरता है,
लेकिन जिस दिन उसके सपने मर जातें है वो उसी दिन मर जाता है,
बस उसकी लाश उसके साथ चलती है..!!
Motivational Quotes #16
किसी का दिल दुखाना समंदर में पत्थर फेकने के समान है,
आप सोच भी नहीं सकते है की वो पत्थर कितनी गहराई तक गया है..!!
Motivational Quotes #17
यदि आपको लगता है आप कर सकते है या अगर यदि आपको लगता है आप नही कर सकते है तो दोनो ही अवस्थाओं में आप सही है..!!
Motivational Quotes #18
लोग उतने ही खुश है जीतना वो खुश रहना चाहते है..!!
Motivational Quotes #19
किसी भी कार्य को शुरू करके का हर समय शुभ होता है,
क्योंकि फल आपको आपकी मेहनत से मिलता है ना की समय देखकर..!!
Motivational Quotes #20
कुछ लोग आपसे इसलिए नफरत करने लग जाते है,
क्योंकि उनको आपकी बातें कड़वी लग जाती है..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.