20+ Important Motivational Thoughts In Hindi For Students Success In Their Life

20+ Important Motivational Thoughts In Hindi For Students Success In Their Life

मुझे खुद से जीतना है इसलिए मैं लोगों से नही लड़ता,
मेरा Attitude ही मेरा Confidence हैं 
दुनियां क्या सोचती है मुझे फर्क नही पड़ता..!!

important-motivational-thoughts-hindi-students-success-life
important-motivational-thoughts-hindi-students-success-life

Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular 20+ Important Motivational Thoughts In Hindi For Students Success In Their Life To Share On Facebook, What'sapp And Instagram.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want.


Amazing 20+ Important Motivational Thoughts In Hindi For Students Success In Their Life October 2021 

Motivational Thoughts #1

दूसरों की छांव में खड़े रहकर हम अपनी परछाई खो देते है,
अपनी परछाई के लिए हमे खुद धूप में खड़ा होना पड़ता है..!!

Motivational Thoughts #2

आप कुछ भी कर सकते है,
एक बार प्रयास तो करो..!!

Motivational Thoughts #3

ख्वाइश नहीं की हर कोई तारीफ करें,
बस कोशिश है की कोई गलत न कहे..!!

Motivational Thoughts #4

जो समझे भी और समझाए भी दुनियां में उससे प्यार रिश्ता हो ही नही सकता है..!!

Motivational Thoughts #5

इंसान उस लड़ाई में कभी जीत नही सकता जिसमें शामिल उसके अपने हो..!!

Motivational Thoughts #6

रिश्ता के बाजार में वही इंसान अकेला रह जाता है,
जो दिल और जुबान से साफ होता है..!!

Motivational Thoughts #7

सही राह अगर जाना है तो खतरा भी उठाना है..!!

Motivational Thoughts #8

सोच का अंधेरा रात के अंधेरे से ज्यादा खतरनाक होती है..!!

Motivational Thoughts #9

अगर जिदंगी में कुछ हासिल करना हो तो खतरों का सामना तो करना ही पड़ता है..!!

Motivational Thoughts #10

अगर खेल बदल गया तो चाल भी बदल जायेगी..!!

Motivational Thoughts #11

कोशिश ऐसी करनी चाहिए की हारते हारते कब जीत जाओ पता भी नही चले..!!

Motivational Thoughts #12

इंसान हमेशा अपने भाग्य को कोसता है,
ये जानते हुए भी भाग्य से भी ऊंचा उसका कर्म है,
जो की स्वयं उसके हाथों में है..!!

Motivational Thoughts #13

काश वो रास्ते मिल जाए,
मुझे मूंह फेरकर गुजरना है..!!

Motivational Thoughts #14

साथ रहकर जो छल करे उससे बड़ा शत्रु कोई नही हो सकता,
और जो मूंह पर तुम्हारी बुराई कर दे उससे बड़ा मित्र कोई हो ही नही सकता..!!

Motivational Thoughts #15

आपको वो करना जो सही है,
वो नही जो आसान है..!!

Motivational Thoughts #16

हालात गरीब हो चलेगा,
पर सोच गरीब नही होना चाहिएं..!!

Motivational Thoughts #17

मरने के बाद की गई कद्र और गलती करने के बाद मांगी गई माफी,
दोनो का कोई कद्र नही होता..!!

Motivational Thoughts #18

मिसाल देने से लाख बेहतर है मिसाल बनो..!!

Motivational Thoughts #19

"जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !!

Motivational Thoughts #20

अच्छे वक्त को हमेशा बुरी नजर लग जाती है..!!

Long ago, what I heard from some people, the motivation/education you give, would all people believe and understand these things, do you think we will be successful with these things ?
 Then how did you like this post of ours.
 If you are also thinking like this then you must tell us by writing in the comments !!


👇🏻Our Popular Posts👇🏻







Post a Comment

0 Comments