Best Krishna Vani Quotes In Hindi | श्री कृष्ण के अनमोल विचार |
जो नाकामयाबी को गले लगाना नही जानता,
वो कभी तरक्की को गले नही लगाता..!!
श्री कृष्ण के अनमोल विचार |
Best 20+ श्री कृष्ण के अनमोल विचार
अनमोल विचार #1
वो मन बना चुके थे हमसे दूर जाने का,
और हमे लगा हमको मनाने नही आता..!!
अनमोल विचार #2
ज़िंदगी की इम्तिहान में अपने आपको उठाने के लिए कभी मत गिराओ..!!
अनमोल विचार #3
आत्मनिर्भर बनिए,
खुद की तारीफ कीजिए,
बुराई करने के लिए दुनियां है ना..!!
अनमोल विचार #4
हार और जीत में नही खुशी काम में होना चाहिए..!!
अनमोल विचार #5
जिस पर भरोसा होता है जब वही धोखा देता है तो,
पूरी दुनियां मतलबी लगने लगती है..!!
अनमोल विचार #6
जिंदगी बहुत छोटी है कब क्या हो जाए किसी को कुछ नही पता,
इसलिए हमेशा खुलकर जिए..!!
अनमोल विचार #7
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का,
बाद में एहसास हुआ खुद के जरूरत के समय खुद को अकेला पाया..!!
अनमोल विचार #8
कद्र करना सीख लो,
कोई जिंदगी में बार बार नही आता..!!
अनमोल विचार #9
इंसान सब कुछ भूल सकता है
लेकिन कष्ट देने वालों को कभी भी नही भूल सकता है..!!
अनमोल विचार #10
बता रहे है साख से गिरते हुए पत्ते,
साथ किसी का भी हो हमेशा नहीं रहता..!!
अनमोल विचार #11
किस्सा बना दिया उन लोगों ने भी,
जो कल तक अपना हिस्सा बताया करते थे..!!
अनमोल विचार #12
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नही,
पर सुना है ईमानदारी और सादगी से जिए तो अपने ही जीने नहीं देते..!!
अनमोल विचार #13
केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है..!!
अनमोल विचार #14
जिस व्यक्ति को आपकी रिश्ते कि कदर नही उसके साथ खड़े होने से अच्छा है,
अकेले खड़ा रहना यह अभिमान नही स्वाभिमान है..!!
अनमोल विचार #15
आंख अक्सर वही लोग खोलते है,
जिनपर हम अक्सर आंख बंद कर के भरोशा करते है...!!
अनमोल विचार #16
ये जिंदगी तभी तक हल्की है जब तक आपके सारे बोझ मम्मी पापा उठाते है..!!
अनमोल विचार #17
सितारों को देखने के लिए एक निश्चित अंधकार की जरूरत पड़ती है..!!
अनमोल विचार #18
आत्मा तो हमेशा से जानती है क्या सही है और क्या गलत है,
चुनौती तो मन को समझाने में है..!!
अनमोल विचार #19
कभी भी किसी जरूरतमंद को अपने चौखट पर जलील मत कीजिए,
क्योंकि ऊपरवाला कटोरा बदलने में देर नहीं करता..!!
अनमोल विचार #20
धर्म का सबसे सरल व्याख्या यही है की किसी भी आत्मा को हमारी वजह से दुख ना पहुंचे,
यही सच्चा धर्म है..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.