20+ Important Quotes About Life & Business In Hindi
की तू थोड़ा सा सब्र कर ले इम्तिहान जारी है,
एक दिन वो भी आएगा जब वक्त कहेगा चल अब तेरी बारी है..!!
important-quotes-life-business-hindi |
20+ Important Quotes About Life & Business In Hindi
Life Quotes #1
जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
Life Quotes #2
वही इंसान अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है,
जो अपने दुश्मनों पर नही बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है..!!
Life Quotes #3
वक्त की धूप में पकी हुई चीज वाकई कीमती होती है,
तभी तो अंगूर से ज्यादा कीमती किसमिस होता है..!!
Life Quotes #4
अनुमान मन की कल्पना है,
और अनुभव जिंदगी की सबक..!!
Life Quotes #5
कोई मनुष्य कितना भाग्यशाली होगा,
ये उसकी उत्साह से पता लगाया जा सकता है..!!
Life Quotes #6
जीवन में सम्मान वही पता है जो सम्मान देता है..!!
Life Quotes #7
जब अक्ल कहती है मारा जायेगा,
तब जुनून कहती है देखा जायेगा..!!
Life Quotes #8
दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी सी ज़िन्दगी है हंस कर गुजार दे।
Life Quotes #9
फूलों से सीखिए सबके जीवन में रंग भरना…
पेड़ों से सीखिए ऊँचाईयों को छूना…
कलियों से सीखिए मुस्कुरा कर जीना…
काँटों से सीखिए कष्टों से उबरना…
पत्तों से सीखिए मस्ती में झूमते रहना…
टहनियों से सीखिए दूसरों को सहारा देना…
Life Quotes #10
हर बदलाव एक शुरुआत से होती हैं, संकल्प से होती हैं, समर्पण से होती हैं, विश्वास से होती हैं..!!
Life Quotes #11
फर्क तो सिर्फ समय का होता है,
क्योंकि मूर्ख आदमी जो पहले कर लेता है,
बुद्धिमान आदमी उसको पहले ही कर लेता है..!!
Life Quotes #12
सपने सच होते है,
तुम देखने की हिम्मत तो करो..!!
Life Quotes #13
जीवन में हम कितने सही है और कितने गलत ये केवल दो ही शख्स जानते है,
परमात्मा और अंतरात्मा..!!
Life Quotes #14
बुरा वक्त हो तो मेहनत करना,
और अच्छा वक्त हो तो मदद करना..!!
Life Quotes #15
वफा पर कायम हम आज भी है,
पर मोहब्बत छोड़ दी हमने..!!
Life Quotes #16
ईश्वर पर अटूट विश्वास रखें,
अर्जुन ने नारायणी सेना नही श्री कृष्ण को चुना था..!!
Life Quotes #17
मेरा दर्द किसी के लिए हसने की वजह हो सकती है,
लेकिन मेरी हसीं कभी भी किसी के दर्द की वजह नही होनी चाहिए..!!
Life Quotes #18
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नही दोस्तों,
पर लोग कहते है यहां सादगी से नही कटती..!!
Life Quotes #19
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता..!!
Life Quotes #20
अगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है क्या करू,
तब एक सफल आदमी को आदर्श मानो और उसकी तरह बनने में लग जाओ..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.