Narendra Modi Quotes In Hindi
बुरे वक्त में ही अपनों की पहचान होती है,
वरना अच्छे समय में तो गैर भी अपने हो जातें है..!!
Narendra Modi Quotes In Hindi |
Narendra Damodar Das Modi Is The Prime Minister Of India.
He Is The Chief Minister Of Gujrat From 2001 To 2014.
He Also The Member Of Parliament For Varansi.
Narendra Damodar Das Modi is The Member Of Bhartiya Janta Party.
Narendra Damodar Das Modi Popular Quotes In Hindi
""जो है, उसे स्वीकार करने की क्रिया खुशी है।""
जिंदगी में कभी किसीको दोष मत दीजिये,
अच्छे लोग खुशियाँ लाते है और बुरे लोग कुछ न कुछ आपको सीखा के ही जाते है..!!
जिंदगी में कभी किसीको दोष मत दीजिये,
अच्छे लोग खुशियाँ लाते है और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते है..!!
जीवन में हर तूफ़ान और परेशानियां आपको नुकशान करने ही नहीं आती है,
कुछ तूफ़ान और समस्याएं आपके रास्ते को साफ़ करने के लिए भी आते है !!
प्रकृति का गति अपनाएं और धीरज ही प्रकृति का रहस्य है ..!!
किसी इन्सान के पीछे
भागकर अपनी वैल्यू कम मत करो,
जो आपका होगा वो वो कहीं नहीं जाएगा !!
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम होता है,
और हर एक इंसान के जिंदगी में उसका सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास के अलावा कोई नही होता..!!
डर से बड़ा कोई वाइरस नहीं है,
और आपके जज्बा और हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं है !!
जीतने के बाद तो सारी दुनियां गले लगाती है,
पर हारने के बाद जो गले लगाता है वही अपना होता है..!!
जिंदगी में कभी भी किसी को अपना आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान अपने मतलब से ही प्यार करता है..!!
थोड़ी तू अस्त व्यस्त है,
पर जिंदगी तू जबरदस्त है..!!
परिवर्तन से डरना और संघर्ष से घबराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है..!!
असफलता अंत नही है,
और छोड़ देना भी स्थाई समाधान है..!!
परवाह आदर और समय ये वहीं दौलत है,
जो हम अपनों से चाहते है..!!
कोई कितना भी बिजी क्यों ना हो,
अगर उसे सच में कोई आपकी परवाह करेगा तो वो आपके लिए कैसे भी कर के आपके लिए समय निकाल ही लेगा..!!
अगर जिंदगी में कुछ हो जाए तो घबराना मत,
क्योंकि दूध फटने से वह घबराते है जिन्हे पनीर बनाने भी आता..!!
जब तक की खुद पर ना गुजरे,
एहसास और जज्बात मजाक ही लगते है..!!
किसी का किया गया एहसान कभी मत भूलो,
और किसी दूसरे इंसान पर किया गया एहसान ज़िंदगी में कभी याद मत करना..!!
सच्चे साथ देने वालों की बस यही निशानी है,
की वो कभी जिक्र नहीं करते केवल फिक्र किया करते है..!!
Read More Posts:-
narendra-modi-quotes-hindi
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.