Inspiring Quotes In Hindi To Be Success In Your Life

Inspiring Quotes In Hindi To Be Success In Your Life


अगर तुम्हे बदला ही लेना है तो मुंह पर तरक्की का तमाचा मारो,
यूं हाथों का इस्तेमाल तो अनपढ़ और आवारा लोग करते है..!!

Inspiring Quotes In Hindi To Be Success In Your Life
Inspiring Quotes In Hindi To Be Success In Your Life


20+ Inspiring Quotes In Hindi To Be Success In Your Life


Inspiring Quotes #1

जब नसीब चलता है तो उनका गुमान हो जाता है,
की उनका दिमाग चल रहा है..!!

Inspiring Quotes #2

डर के कारण कभी भी मोल भाव न करें,
लेकिन मोल भाव करने से कभी ना डरें..!

Inspiring Quotes #3

वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल नही,
दिल का दौरा पड़ा और से दाग भी धुल गया..!!

Inspiring Quotes #4

हमारी आखरी उम्मीद हम खुद हैं, और जब तक हम हैं, उम्मीद कायम है!!

Inspiring Quotes #5

नदी जब निकलती है,
     कोई नक्‍शा पास नहीं होता की
              "सागर"कहां है।* 
*बिना नक्‍शे के सागर तक पहुंच जाती है।
         इसलिए "कर्म" करते रहिये,
नक्शा तो भगवान् पहले ही बनाकर बैठे है ।
       हमको तो सिर्फ "बहना" ही है ।।

Inspiring Quotes #6

आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हो,
कल नही..!!

Inspiring Quotes #7

प्रेम कभी भी अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए नही होता है,
प्रेम सदा अपना सुख दुख के साथ एक दूसरे की भावनाओं को समझने के लिए होता है..!!

Inspiring Quotes #8

तन्हाइयां कहती है महबूब बनाया जाए,
लेकिन जिम्मेदारियां कहती है वक्त बर्बाद बहुत होगा..!!

Inspiring Quotes #9

जब तो आप कुछ खत्म नहीं करोगे तब तक नई सोच पैदा नही होगी..!

Inspiring Quotes #10

कौन सीखा हैं सिर्फ बातों से,
सबका एक हादसा जरूरी है..!

Inspiring Quotes #11

इरादे तो खतरनाक है मित्र,
बाकी देखो जिंदगी क्या करवाती है..!!

Inspiring Quotes #12

जिंदगी बहुत छोटी है,
इसलिए उस इंसान के साथ ज्यादा वक्त बिताओ जो आपके हमेशा हर वक्त प्यार और खुशी देना चाहता हो..!!

Inspiring Quotes #13

जो दिल सच्चा होगा,
वो झगड़ा करेगा,
लेकिन कभी साथ छोड़कर नही जाएगा..!!

Inspiring Quotes #14

परखता तो वक्त है,
कभी हालात के रूप में,
कभी मजबूरियों के रूप में,
भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है..!

Inspiring Quotes #15

जीवन में कभी किसी से तुलना मत करो,
आप जैसे भी है सर्वश्रेष्ठ है..!!

Inspiring Quotes #16

अपने जीवन में एक ऐसा व्यक्ति जरूर चुने,
जो आपको समझे, आपकी मजबूरी को समझे,
आपकी भावनाओं को समझे..
और जीवन में आपको सही रास्ता दिखाएं..!!

Inspiring Quotes #17

दर्पण जब चेहरे का दाग दिखाता है,
तब हम दर्पण नही तोड़ते बल्कि दाग साफ करते है,
उसी प्रकार हमारी कमी बताने वाले पद क्रोध करने के बजाय,
हमें अपनी कमियों को दूर करना चाहिए..!!

Inspiring Quotes #18

असफलता धीरे चलने में नही,
रुक जाने में आती है..!!

Inspiring Quotes #19

जब कोई आपके प्रति असभ्य हो,
तो उसे एक बड़ी सी मुस्कान दें,
यदि आप उनकी अशिष्टता को सहन कर सकते है, 
तो कुछ भी आपको हिला भी सकता..!!

Inspiring Quotes #20

अगर आप जीवन के हर सुख भोगने के लिए तैयार है तो आपको दुख भी भोगने के लिए तैयार होना होगा..!!


👇🏻Our Popular Posts👇🏻










Post a Comment

0 Comments