Self Love Status In Hindi For Social Media

Self Love Status In Hindi For Social Media

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है जो दूसरों को रुलाते है..!!


self-love-status-hindi-social-media
self-love-status-hindi-social-media

Latest 20+ Self Love Status In Hindi For Social Media


Self Love Status #1

जो अपने बीते हुए कल से भागता है,
वो अपने जिदंगी में कभी भी रेस नहीं जीत सकता है..!!

Self Love Status #2

दुनियां का सबसे बड़ा रिश्ता दोस्ती है,
क्योंकि दोस्ती का रिश्ता शब्दों से नहीं दिल से बनता है..!!

Self Love Status #3

कुदरत का भी अपना एक वसूल है,
वो देने से पहले आपका इम्तिहान लेती है कि आप उसके काबिल है या नहीं..!!

Self Love Status #4

रातों रात अमीर बनने का सपना देखने वाले बहुत जल्द ही मैदान छोड़ देते है..!!

Self Love Status #5

अगर आज के समय में आप अमीर बनना चाहते है तो आप डिग्री पे काम और स्किल्स पर ज्यादा ध्यान दीजिए..!!

Self Love Status #6

खूबियां इतनी तो नहीं  हम में कुछ की याद आएंगे,
पर इतना तो है कि आप हमें भूल नहीं पाएंगे..!!

Self Love Status #7

ज़िन्दगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ नजरअंदाज कर के कुछ बर्दास्त कर के,
कुछ मेहनत कर के और कुछ सही समय पर फैसले लेकर..!!

Self Love Status #8

इंसान मुसीबतों से नहीं हारता,
इंसान मुसीबतों में तब हारता है जब उसके अपने साथ छोड़ जाते है..!!

Self Love Status #9

वो आप ही है जो आपको ले जाएंगे,
 जहां आप जाना चाहते है..!!

Self Love Status #10

याद रखिये अगर आप
       "किसी" को
रोशनी दिखाने के लिए
   "दीपक" जलाएंगे तो
उजाला आप के सामने भी होगा।

Self Love Status #11

जब हारने वाला हार कर भी मुस्कुरा देता है तब जीतने वाला भी अपनी हंसी को खो देता है..!!

Self Love Status #12

बार बार कोई नहीं आएगा आपकी ज़िन्दगी में,
इसलिए जो आपके पास है उसकी कद्र करो..!?

Self Love Status #13

बहुत दूर तक जाना पड़ता है,
बस ये जानने के लिए नजदीक कौन है...!!

Self Love Status #14

टांग खींचने वालों को कैसे समझाऊं की,
ऊपर वाले ने हाथ पकड़ रखा है..!!

Self Love Status #15

लोग आपकी कद्र तभी करेंगे जब आप भी उन्हीं की तरह उनको अनदेखा करने लगोगे..!!

Self Love Status #16

कोई भी इंसान हमारे ज़िन्दगी में मित्र या शत्रु बन कर नहीं आता,
हमारा व्यवहार ही तय करता है कि उसके साथ हमारा रिश्ता कैसा होगा..!!

आइना जब भी उठाया करो,
पहले खुद देखो फिर दिखाया करो..!!

Self Love Status #18

दुश्मनों से ज्यादा खतरनाक वो लोग होते है जो दोस्त बनकर धोखा देते है..!!

Self Love Status #19

क्रोध में वो हजार शब्द बोलने से अच्छा है मौन रहें,
वह एक शब्द है जो जीवन में शांति लाता है..!!

Self Love Status #20

फालतू खर्च करने से पहले उन लोगो का कर्ज उतार दे,
जो आपको अच्छा इंसान समझकर दिया था..!!

Read More Posts










self-love-status-hindi-social-media


Post a Comment

1 Comments

  1. Highly inspiring self-love status that will motivate everyone. Self-love is essential in today's life as without it you can't achieve success in any field. It makes your life joyful and meaningful. Here are some awesome self-love quotes which I would like to share for your readers:
    https://www.lifelords.com/quotes/self-love-quotes-to-love-yourself/

    Thanks for inspiring us with these beautiful words.

    ReplyDelete

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.