Motivational Thoughts In Hindi For What'sapp Facebook & Instagram

Motivational Thoughts In Hindi For What'sapp Facebook & Instagram

दुनियां में लोग अच्छे या बुरे नहीं होते,
वो सिर्फ या तो समझदार या तो चूतिये होते है..!!

motivational-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instagram
motivational-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instagram


Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular motivational-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instagram.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want.  
motivational-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instagram



Motivational Thoughts In Hindi For What'sapp Facebook & Instagram


Motivational Thoughts #1

सही दिशा और सही समय का ज्ञान ना हो, 
तो उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।

Motivational Thoughts #2

जरूरत से ज्यादा सोचना इंसान की खुशियों को छीन लेता है..!!

Motivational Thoughts #3

उनकी परवाह कभी मत करो 
जिनका विश्वास वक्त के साथ
बदल जाएं, परवाह सदा उनकी करो 
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे 
जब आपका वक्त बदल जाएं।

Motivational Thoughts #4

ज़िन्दगी में वक़्त से बड़ा गुरु नहीं होता है..!!

Motivational Thoughts #5

जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं,
 जो वादे तो नहीं करते
लेकिन निभा बहुत कुछ जाते हैं,
अक्सर वही रिश्ते,लाजवाब होते हैं.
जो एहसानों से नहीं,एहसासों से बने 
              होते हैं

Motivational Thoughts #6

आँखें ही मिलाती हैं ज़माने में दिलों को, 
अंजान हैं हम और आप अगर अंजान हैं आँखें !

Motivational Thoughts #7

हास्य जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, जिससे मन प्रफुल्लित और चित्त आनन्दित रहता है इसलिए हँसते,मुस्कुराते रहना चाहिए!

Motivational Thoughts #8

आसमान भी उतर आएगा जमी पर, बस
इरादों में जीत की हिम्मत होनी चाहिए।

Motivational Thoughts #9

सब कुछ सीखना ही ज्ञान नहीं होता,
कुछ बातों का नजरअंदाज करना भी ज्ञान होता है..!!

Motivational Thoughts #10

आराम करने वालों को ना काम मिलता है, ना नाम मिलता है और का ही कोई मुकाम मिलता है..!!

Motivational Thoughts #11

क्या अंदाजा लगाओगे मेरे स्वभाव का ए गालिब,
हम वो चिराग है को दूसरों के लिए जला करते है..!!

Motivational Thoughts #12

कोई नहीं देगा तेरा साथ यहां,
तुझे लड़ना भी खुद होगा और संभालना भी खुद होगा..!

Motivational Thoughts #13

ये सच है जब किसी के ज़िन्दगी में नए लोग आ जाते है,
तब उनके जीवन में पुराने लोगों की अहमियत कम हो जाती है..!!

Motivational Thoughts #14

रिश्ते बनाकर भी क्या कर लोगे,
जब सामने वाले का मन ना हो निभाने का..!!

Motivational Thoughts #15

आप कितने भी अच्छे क्यों ना, और चाहे आप कितना भी अच्छा क्यों न कर लो,
लेकिन जो इंसान आपको गलत समझ रहा है वो आपको हमेशा गलत ही समझेगा मरते दम तक,
क्योंकि नजर का ऑपरेशन किया जा सकता है नजरिए का नहीं..!!

Motivational Thoughts #16

सिर्फ मुस्कुरा दीजिए और कह दीजिए ठीक हूं,
क्योंकि कोई किसी का हकीकत में परवाह नहीं करता है..!!

Motivational Thoughts #17

पैसे से नहीं मन से अमीर बने,
क्योंकि मन्दिरों में चाहे कितने भी सोने का कलश क्यों ना लगा हो,
सिर तो पत्थर की सीढ़ियों पर ही झुकाना पड़ता है..!!

Motivational Thoughts #18

दुनियां अच्छे लोगों से भरी पड़ी है,
अगर कोई आपको अच्छा नहीं मिल रहा है तो खुद अच्छा बनिए..!!

Motivational Thoughts #19

मनुष्य का सच्चा साथी उसका स्वास्थ्य है,
क्योंकि जिस दिन स्वस्थ में साथ छोड़ा उस दिन सारे रिश्ते बोझ बन जाते है..!!

Motivational Thoughts #20

किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है,
जो खुद कुछ करने की हिम्मत रखता हो..!!

Read More Posts:-









motivational-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instagram

Post a Comment

3 Comments

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.