Life Changing Thoughts In Hindi For Students
एक अच्छे इंसान के रूप में दिखावा करने वाला व्यक्ति बुरे आदमी से भी ज्यादा खतरनाक होता है..!!
life-changing-thoughts-hindi-students |
Life Changing Thoughts In Hindi For Students
Life Changing Thoughts #1
नाम खुद कमाना पड़ता है,
बदनामी लोग खुद कमा के देते है..!!
Life Changing Thoughts #2
अगर ऊपर वाले के साथ आपका संबंध मजबूत है तो नीचे वाले आपका कुछ भी नही बिगाड़ सकते है..!!
Life Changing Thoughts #3
जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़कर किसी तीसरे व्यक्ति के पास खुशी ढूढने जाते है तो,
उन्हें धोखा ही मिलता है..!!
Life Changing Thoughts #4
किसी को गलत समझने से पहले उसके हालत समझने की कोशिश जरूर करो..!!
Life Changing Thoughts #5
पढ़ो, लिखो, हंसो, रोवो या चाहे कुछ भी करो,
लेकिन जो सपना देखा है उसे हर हाल में पूरा करो..!!
Life Changing Thoughts #6
जरूरी नही है की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदलकर बात करने से भी बहुत कुछ टूट जाता है..!!
Life Changing Thoughts #7
अगर किसी चीज के पीछे भाग रहे हो तो,
उसे बिना हासिल किए कभी वापस मत लौटना..!!
Life Changing Thoughts #8
जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है,
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा कभी दोबारा नहीं मिल सकता है..!!
Life Changing Thoughts #9
दुनियां का सबसे प्यारा पौधा प्रेम का है,
जो जमीन पर नही किसी के दिल में उगता है..!!
Life Changing Thoughts #1 0
कर्म के पास ना कागज़ हैं और ना ही किताब है,
पर उसके पास पूरे जगत का हिसाब है..!!
Life Changing Thoughts #1 1
अपने पीड़ा के लिए संसार को दोष मत दो,
अपने मन को समझाओ,
तुम्हारे मन का परिवर्तन ही तुम्हारे सारे दुखों का अंत है..!!
Life Changing Thoughts #1 2
लोग आपकी कद्र तभी करेंगे जब आप उनको उनकी तरह ही उनको अनदेखा करना शुरू कर देंगे..!!
Life Changing Thoughts #13
जिस दिन तुम गिरकर उठना सीख लोगे,
उस दिन तुम जीना सीख लोगे..!!
Life Changing Thoughts #14
भागवत में लिखा है जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है,
तब उसी समय उसका समाधान भी लेती है..!!
Life Changing Thoughts #15
ये ना सोचो की हमसे ना हो पाएगा,
बल्कि ये सोचो की मेरे अलावा कौन उसे कर पाएगा..!!
Life Changing Thoughts #16
अपनी जिद को बड़ा करो सफलता के नए मार्ग मिल जायेंगे,
अगर नही मिलेंगे तो आप खुद बना लेंगे..!!
Life Changing Thoughts #17
जब अंधविश्वास आपकी शिक्षा पर हावी हो जाय,
तो समझ लीजिए आप गुलाम हो चुके है..!!
Life Changing Thoughts #18
कुछ समय बाद कुछ लोग याद तो आयेंगे ही,
लेकिन साथ में उनके द्वारा दिया धोखा भी याद जाएगा..!!
Life Changing Thoughts #19
सत्य अपने लिए रखना और प्रेम दूसरों के लिए,
और दया सबके लिए,
यही जीवन का नियम है..!!
Life Changing Thoughts #20
पीठ पीछे नफ़रत और मूंह पर प्यार,
आज कल दुनियां का यही है कारोबार..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.