Life Changing Thoughts In Hindi For Students

Life Changing Thoughts In Hindi For Students

एक अच्छे इंसान के रूप में दिखावा करने वाला व्यक्ति बुरे आदमी से भी ज्यादा खतरनाक होता है..!!
life-changing-thoughts-hindi-students
life-changing-thoughts-hindi-students

Life Changing Thoughts In Hindi For Students


Life Changing Thoughts #1 

नाम खुद कमाना पड़ता है,
बदनामी लोग खुद कमा के देते है..!!

Life Changing Thoughts #2

अगर ऊपर वाले के साथ आपका संबंध मजबूत है तो नीचे वाले आपका कुछ भी नही बिगाड़ सकते है..!!

Life Changing Thoughts #3

जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़कर किसी तीसरे व्यक्ति के पास खुशी ढूढने जाते है तो,
उन्हें धोखा ही मिलता है..!!

Life Changing Thoughts #4

किसी को गलत समझने से पहले उसके हालत समझने की कोशिश जरूर करो..!!

Life Changing Thoughts #5

पढ़ो, लिखो, हंसो, रोवो या चाहे कुछ भी करो,
लेकिन जो सपना देखा है उसे हर हाल में पूरा करो..!!

Life Changing Thoughts #6

जरूरी नही है की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदलकर बात करने से भी बहुत कुछ टूट जाता है..!!

Life Changing Thoughts #7

अगर किसी चीज के पीछे भाग रहे हो तो,
उसे बिना हासिल किए कभी वापस मत लौटना..!!

Life Changing Thoughts #8

जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है,
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा कभी दोबारा नहीं मिल सकता है..!!

Life Changing Thoughts #9

दुनियां का सबसे प्यारा पौधा प्रेम का है,
जो जमीन पर नही किसी के दिल में उगता है..!!

Life Changing Thoughts #1 0

कर्म के पास ना कागज़ हैं और ना ही किताब है,
पर उसके पास पूरे जगत का हिसाब है..!!

Life Changing Thoughts #1 1

अपने पीड़ा के लिए संसार को दोष मत दो,
अपने मन को समझाओ,
तुम्हारे मन का परिवर्तन ही तुम्हारे सारे दुखों का अंत है..!!

Life Changing Thoughts #1 2

लोग आपकी कद्र तभी करेंगे जब आप उनको उनकी तरह ही उनको अनदेखा करना शुरू कर देंगे..!!

Life Changing Thoughts #13

जिस दिन तुम गिरकर उठना सीख लोगे,
उस दिन तुम जीना सीख लोगे..!!

Life Changing Thoughts #14

भागवत में लिखा है जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है,
तब उसी समय उसका समाधान भी लेती है..!!

Life Changing Thoughts #15

ये ना सोचो की हमसे ना हो पाएगा,
बल्कि ये सोचो की मेरे अलावा कौन उसे कर पाएगा..!!

Life Changing Thoughts #16

अपनी जिद को बड़ा करो सफलता के नए मार्ग मिल जायेंगे,
अगर नही मिलेंगे तो आप खुद बना लेंगे..!!

Life Changing Thoughts #17

जब अंधविश्वास आपकी शिक्षा पर हावी हो जाय,
तो समझ लीजिए आप गुलाम हो चुके है..!!

Life Changing Thoughts #18

कुछ समय बाद कुछ लोग याद तो आयेंगे ही,
लेकिन साथ में उनके द्वारा दिया धोखा भी याद जाएगा..!!

Life Changing Thoughts #19

सत्य अपने लिए रखना और प्रेम दूसरों के लिए,
और दया सबके लिए,
यही जीवन का नियम है..!!

Life Changing Thoughts #20

पीठ पीछे नफ़रत और मूंह पर प्यार,
आज कल दुनियां का यही है कारोबार..!!


Post a Comment

0 Comments