Inspiring Life Changing Thoughts In Hindi For Students
हम भी दरिया है हमे अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे उधर रास्ता हो जायेगा..!!
Inspiring Life Changing Thoughts |
Latest 20+ Inspiring Life Changing Thoughts In Hindi For Students
Inspiring Life Changing Thoughts #1
कौन कब किसका और कितना है,
ये सब वक़्त बताता है..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #2
माता पिता पर उतना ही विश्वाश रखो जितना कि बीमार होने के बाद दवाइयों पर रखते हो,
बेशक कड़वे होंगे लेकिन फायदेमंद होंगे..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #3
सफलता की पोशाक किसी को तैयार नहीं मिलती,
इसको हासिल करने के लिए मेहनत की हुनर चाहिए..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #4
जो व्यक्ति अपने माता पिता का आदर नहीं करता है,
उसको पूजा पाठ करने का कोई फल नहीं मिलता है,
क्योंकि हमारे माता पिता ऊपर वाले के प्रतिनिधि है,
इसलिए हमेशा अपने माता पिता की इज्जत करें..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #5
कुशल व्यवहार आपके जीवन का आइना है,
आप जितना ज्यादा इसका इसका इस्तेमाल करेंगे आपके जीवन में उतनी जी चमक आपकी बढ़ जाएगी..!
Inspiring Life Changing Thoughts #6
कामयाबी हासिल करने के लिए सौ प्रतिशत फोकस कि जरूरत होती है..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #7
पैसा इतना कमाओ की जब तक महंगी चीज़ें सस्ती ना लगने लगे,
चाहे वो समान हो या सम्मान..!!
मैंने कभी भी किसी को अपने दिल से दूर नहीं किया,
बस जिसका दिल भर गया वो मुझसे खुद ही दूर हो गया..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #9
किसी घर में एक साथ रहना परिवार नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना,
एक दूसरे को समझना और एक दूसरे की परवाह करना ही परिवार कहलाता है..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #10
हर दिन अच्छा नहीं हो सकता है,
लेकिन हर दिन कुछ अच्छा जरूर होता है..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #11
इस संसार में अनेक कलाएं है,
लेकिन सबसे अच्छी कला है एक दूसरे के हृदय को छूना..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #12
भागवत गीता में लिखा है,
इंसान के बर्बाद होने के पांच कारण है,
नींद, गुस्सा, डर, थकान और काम टालने की आदत..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #13
वक़्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन सच्चे साथ और अच्छे मित्र कभी नहीं बदलते...
Inspiring Life Changing Thoughts #14
मै कहूं और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती,
आप कहो और मैं सुनूं ये उससे भी अच्छे दोस्ती,
पर मैं कुछ ना कहूं फिर भी आप समझ जाओ वो सबसे अच्छी दोस्ती...!!
Inspiring Life Changing Thoughts #15
जितना आप सोचते है उससे कहीं तेजी से आपकी ज़िन्दगी निकल रही है..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #16
कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करने में एक बहुमूल्य सम्पत्ति विकसित होती है,
जिसका नाम है आत्मबल..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #17
हारने के डर को कभी जीतने के उत्साह से बड़ा मत होने दीजिए..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #18
अपने ईश्वर को कभी मत बताओ कि तूफान कितना बड़ा है,
अपनें तूफान को बताओ की आपका ईश्वर कितना बड़ा है..!!
Inspiring Life Changing Thoughts #19
यकीन और उम्मीद लक्ष्य को आसान नहीं बल्कि संभव बनाते है..!!
Read More Posts
inspiring-life-changing-thoughts-hindi-students
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.