Inspirational Quotes About Life And Hope In Hindi
खुद मंझदार में होके भी जो औरों का साहिल होता है,
खुदा भी जिम्मेदारियां उसको देता है जो काबिल होता है..!!
inspirational-quotes-life-hope-hindi |
Top 20+ Inspirational Quotes About Life And Hope In Hindi
- Inspirational Quotes #1
ध्यान रखना कभी किसी के रूप का सौन्दर्य और उसकी मीठी बोली आपका ध्यान भटका सकती है
मगर किसी को हृदय में बांध कर रखने की शक्ति सुंदर चरित्र में ही होती है..!!
- Inspirational Quotes #2
इस संसार में ज्ञान के सम्मान पवित्र करने वाला निःसंदेह कोई नहीं है..!!
- Inspirational Quotes #3
शराब से ज्यादा नशा धन का होता है,
शराब का नशा तीन चार घंटे बाद उतर ही जाता है,
लेकिन धन का नशा ज़िन्दगी बर्बाद करने के बाद ही उतरता है..!!
- Inspirational Quotes #4
परेशानी आए तो ईमानदार रहें,
धन आए तो सरल रहें,
अधिकतर मिलने पर विनम्र रहें,
और क्रोध आने पर शांत रहें,
यही जीवन का प्रबंधन कहलाता है..!!
- Inspirational Quotes #5
किराए के मकान में रहना बुरा है,
लेकिन यह सोचना कि खुद के मकान का मालिक बनना मेरी किस्मत में नहीं है बहुत बुरा है..!!
- Inspirational Quotes #6
आप लोगों ने बहुत लोगों से सुना होगा
अमीर बनना बहुत मुश्किल है,
लेकिन आप बताइए का ज़िन्दगी भर गरीब रहना आसान है..??
- Inspirational Quotes #7
कुछ छूट गए है और कुछ खुद को छोड़ दिए है,
अब सही से चलेगा वो बढ़ेगा, और जो रहेगा वो जलेगा..!!
- Inspirational Quotes #8
ऊंचाई पर पहुंचने के लिए पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है,
यकीन ना हो तो आप हवाई जहाज को ही देख लीजिए..!!
- Inspirational Quotes #9
दुख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता है,
लेकिन दूसरों को दुःख देनें वाला ज़िन्दगी में कभी खुश नहीं रह सकता है..!!
- Inspirational Quotes #10
चाय हो या दोस्ती एक बार लत लग गई तो छोड़ना मुश्किल है,
सुबह सुबह ही आंख खुलते ही दोनों की याद आ ही जाती है..!!
- Inspirational Quotes #11
जब दूसरों कि नकारत्मक प्रतिक्रिया आपके अंतर्मन को छूना बंद कर दे,
तब समझ लेना आपका आत्मविश्वास एक नए शिखर को छुने वाला है..!!
- Inspirational Quotes #12
भरोसा अगर ईश्वर पर है तो जो लिखा है तकदीर में वहीं पाओगे,
लेकिन अगर भरोसा अगर खुद पर है तो ईश्वर वहीं लिखेगा जो आप चाहोगे..!!
- Inspirational Quotes #13
अहंकार तभी होता है जब गुणों का स्वामी भूल जाता है कि,
प्रसंशा उसकी नहीं बल्कि उसके गुणों की हो रही है..!!
- Inspirational Quotes #14
बीमारियों का डर, नोकरी की फ़िक्र और भविष्य की चिंता,
अगर यही ज़िन्दगी है तो मृत्यु क्या है..??
- Inspirational Quotes #15
जिस दिन आपका काम आपके मूड से ज्यादा जरूरी हो जाए,
तब आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता..!!
- Inspirational Quotes #16
जब ईश्वर रात को पेड़ पर सोते हुए पंक्षियों को गिरने नहीं देता है,
फिर वो आपको बेसराहा क्यों छोड़ेगा..?
- Inspirational Quotes #17
बात उससे करो जो आपके हर बात का खुशी से जवाब से,
किसी के पीछे पड़कर बार बार जलील होना अच्छी बात नहीं है..!!
- Inspirational Quotes #18
एक दिन हम सब अपनी अपनी चुप्पियों के साथ मर जाएंगे,
और हमारा सबसे आखिरी सवाल होगा हम बोलना चाहिए था..!!
- Inspirational Quotes #19
जो समझ न सके उसके साथ समझौता ना करें,
इससे अच्छा अकेले रहने का कोशिश करों,
कम से कम इस बात का दिलासा तो रहेगा न कि समझने वाला कोई नहीं है..!!
- Inspirational Quotes #20
ज़िन्दगी में कुछ दोस्त ऐसे जरूर बनाओ की,
जो दिल के बात ऐसे समझे कि जैसे डॉक्टर की हैंडराइटिंग मेडिकल वाला समझ जाता है..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.