Business Quotes For Instragram In Hindi

Business Quotes For Instragram In Hindi

लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस थोड़ी अपनी रफ्तार तेज करनी है,
आज खामोशी से मेहनत कर कल अपनी कहानी लिखनी है..!


business-quotes-instragram-hindi
business-quotes-instragram-hindi

Top 20+ Business Quotes For Instragram In Hindi


Business Quotes #1

कुछ चीज़े समीप जाने से बिना मांगे मिल जाती है,
जैसे
अग्नि से गर्माहट
बर्फ से शीतलता
और गुलाब से सुगंध,
ईश्वर से भी कुछ मंगिए मत बस निकटता बढ़ाइए,
 बिना मांगे ही सब कुछ मिल जाएगा..!!

Business Quotes #2

जब तक मायके में मां होती है,
तब तक मायके का आंगन बेटियों का इंतजार करता है,
जब मां नहीं होती है तो सब बेगाने हो जाते है..!!

Business Quotes #3

विश्वास कीजिए ब्रह्मांड आपको सब कुछ से सकता है..!!

Business Quotes #4

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती है,
जितना कि अपनों के बदल जाने से होती है..!!

Business Quotes #5

इस दुनियां में वो इंसान सबसे मजबूत है,
जिसका दिल भी टूटा
ख्वाब भी टूटा
सपने भी टूटे है,
और अपनें भी रूठे है,
फिर भी वो कहे की मैं ठीक हूं..!!

Business Quotes #6

हालात वो ना रखो जो हौसलों को बदल दे,
बल्कि हौसला वो रखो जो हालात को बदल दे..!!

Business Quotes #7

हंस रहा है अगर ज़माना आपके लक्ष्य पर तो खुश होना,
क्योंकि इतिहास गवाह है..
जिस जिस पर जग हंसा है,
उसने ही इतिहास रचा है..!!

Business Quotes #8

अपनी कमजोरियों का जिक्र कभी मत करना जमाने से,
क्योंकि कटा हुआ पतंग खूब लूटा करते है लोग..!!

Business Quotes #9

जो लोग अपने काम को लेकर होश में रहते है,
अक्सर वहीं लोग होश में रहते है..!!

Business Quotes #10

भिखारी मत बन जो जाता है जाने दे,
वो क्या उसका बाप भी आएगा देख लेना,
बस तू कामयाब तो बन..!!

Business Quotes #11

नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो सब कोई अच्छा कर लेता है..!!

Business Quotes #12

कर्म ध्यान से कीजिए,
क्योंकि ना किसी की दुआ खाली जाती है और ना ही किसी की बद्दुआ..!!

Business Quotes #13

आप अपनी मुस्कुराहट बनाए रखे,
इससे ज्यादा खूबसूरत कुछ भी नहीं है..!!

Business Quotes #14

कोई नहीं देता है बुरे वक़्त में साथ,
अच्छा वक़्त आने पर हर कोई मिलाता है हाथ..!!

Business Quotes #15

कर्म को धर्म से श्रेष्ठ माना जाता है,
क्योंकि धर्म कर के ईश्वर से मांगना पड़ता है,
और कर्म करने से ईश्वर को खुद ही देना पड़ता है..!!

Business Quotes #16

कर्म बढ़िया होना चाहिए क्योंकि वक़्त कभी किसी का साथ नहीं देता है,
जरा सी बात से मतलब बदल जाते है..!!

Business Quotes #17

अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखिए,
क्योंकि को व्यस्त रहने वाले इंसान को दुःख होने समय नहीं मिलता..!!

Business Quotes #18

चिंता चतुराई को, दुःख शरीर को और पापा लक्ष्मी को नष्ट कर देता है..!!

Business Quotes #19

हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते है,
हर तब होती है जब आप उठने से इंकार कर देते है..!!


ख्वाब में सब कुछ दिखता है,
और मेहनत से सब कुछ मिलता है..!!

Post a Comment

0 Comments