Self Love Thoughts In Hindi For Social Media
ख़ामोशी का मतलब लिहाज भी होता है,
पर कुछ लोग इसे कमजोरी समझ लेते है।।
![]() |
Self-love-thoughts-hindi-social-media |
Latest 20+ Self Love Thoughts In Hindi For Social Media
Self Love Thoughts #1
ज़िन्दगी में कुछ बनना है तो समंदर बनो,
ताकि लोगों के पसीने छूट जाए आपकी औकात नापते नापते..!!
Self Love Thoughts #2
बड़े होंगे तो जिदंगी अपने हिसाब से जीयेंगे,
बचपन के ये ख्याल से अब हंसी आती है..!!
Self Love Thoughts #3
जैसे लोहे को उसकी जंग ही उसको नष्ट के देती है,
वैसे इंसान को उसकी मानसिकता और सोच ही उसको बर्बाद कर देती है..!!
Self Love Thoughts #4
दो चीज़े आपका परिचय देती है,
आपका धैर्य जब आपके पास कुछ नहीं होता है,
और आपका व्यवहार जब आपके पास सब कुछ होता है..!!
Self Love Thoughts #5
हमसफ़र ऐसा होना चाहिए जो एक बार हाथ थाम ले तब वो फिर कभी हाथ ना छोड़े,
झगडा कर ले पर रिश्ता ना तोड़े और रूठ जाए मगर मूह ना मो़ड़े..!!
Self Love Thoughts #6
शब्द भी एक भोजन है बोलने से पहले चख लीजिए,
अगर खुद को अच्छा ना लगे तो किसी के सामने मत परोसिए..!!
Self Love Thoughts #7
श्री कृष्ण कहते है...
जब ज्यादा बोलने और हसने वाला इंसान चुप हो जाए,
तब आप समझ लीजिए कि वो अंदर से टूट चुका है..!!
Self Love Thoughts #8
कोई बदल जाए तो दुख मत होना,
क्योंकि बदलना हूं प्रकृति का नियम है..!
Self Love Thoughts #9
जब ज़िन्दगी में कुछ ना समझ में आए तो,
कुछ समय के लिए सब कुछ ऊपर वाले पर छोड़ देना चाहिए..!!
Self Love Thoughts #10
ज़िन्दगी में परमात्मा से कभी भी कुछ नहीं मांगनी चहिए,
क्योंकि वो जानता है कि आपको कब क्या देना है..!!
Self Love Thoughts #11
बुरे समय में ये कभी मत सोचो को कौन साथ देगा,
बल्कि ये सोचो की अब कौन है जो आपका साथ छोड़कर जाएगा..!!
Self Love Thoughts #12
पक्षी एक दाना खाने के लिए सौ बार सर झुकता है,
और एक इंसान है को सौ बार खाकर भी जल्दी खुदा का शुक्रिया अदा नहीं करता..!!
Self Love Thoughts #13
कामयाबी जिस दिन आपकी मजबूरी बन जाएगी,
उस दिन आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है..!!
Self Love Thoughts #14
ज़िन्दगी में कामयाब होने के लिए कभी भी हार नहीं माननी चहिए..!!
Self Love Thoughts #15
अच्छी सोच अच्छा विचार और अच्छी भावना मन को हल्का करती है,
हसतें रहिए हसातें रहिए और सदा मुस्कुराते रहिए..!!
Self Love Thoughts #16
लोग कहते है कि हम अच्छे होंगे तो लोग भी अच्छे ही मिलेंगे पर सच तो यह है कि,
हम जितना ज्यादा सच्चे और छे होंगे लोग हमारा उतना ही ज्यादा फायदा उठाएंगे इसलिए ना ज्यादा सच्चे बनो,
और ना ज्यादा अच्छे बनो, लोग जैसे बने आप भी वैसे ही बनो..!
Self Love Thoughts #17
उस इंसान के साथ कभी भी रिश्ता नहीं रखना चाहिए जो किसी को धोखा देकर आया हो..!!
Self Love Thoughts #18
कामयाबी के रास्तों में ज़िन्दगी उतार चढ़ाव से भरी है,
इसलिए आपको इसकी आदत डाल लेनी चाहिए..!!
Self Love Thoughts #19
लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते,
इसलिए जैसे भी अपने आप को पहले सही साबित करो..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.