Royal Attitude What'sapp Status In Hindi 2021
आज कल के कुछ लोग चप्पल जैसे होते है,
साथ तो देते है मगर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है..!!
![]() |
royal-attitude-whatsapp-status-hindi |
Royal Attitude What'sapp Status In Hindi 2021
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तब,
इंसान का बात करने का तरीका भी बदल जाता है..!!
अरे ऐसा कोई काम ना करें जिससे कोई दूसरों से छिपाना पड़े..!!
रिश्ते खून के नहीं होते है,
रिश्ते एहसास के होते है,
अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी है,
और एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते है..!!
ज़िन्दगी एक सुनहरा मौका है,
अपनी काबिलियत साबित करने का..!!
कामयाबी हमेशा वक़्त मांगती है,
और वक़्त हमेशा सब्र मांगती है..!!
royal-attitude-whatsapp-status-hindi
जीवन में ऐसे खिलाड़ी बने जो गोल के लिये दौड़ता है l
रेफरी मत बने जो गलतियाँ ढूँढने के लिये ही दौड़ता है ll
हमें हार नहीं मानना है,
हम जीतने के लिए बने हैं..!!
जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं एक सुंदर संदेश भी दे रही है,
खुद कितने भी उलझे रहें पर दूसरों को हमेशा मिठास दे..!!
बातों का गलत मतलब निकालने वाले लोग,
अच्छी से अच्छी बातों का भी गलत मतलब निकाल लेते है..!!
माना दुःख सताता है,
पर ये हमें सुख का महत्व भी बताता है..!!
इच्छाओं के विपरीत जीने के लिए जुनून चाहिए,
वरना परिस्थितियां तो सदा विपरीत रहती है..!!
ज़िन्दगी आसान नहीं होने वाली,
हमें खुद को मजबूत बनाना पड़ता है..!!
royal-attitude-whatsapp-status-hindi
जब तक तुम कुछ नहीं बनोगे तब तक तुम्हे ना कोई इज्जत देगा ना कोई तुम्हारी सुनेगा..!!
पृथ्वी एक रंग मंच हैं ,
और आप एक कलाकार,
जो रोल (बेटा,पिता,भाई,पति...आदि)
मिले बखूभी से निभावो,
तब जाकर आपकी फिल्म( जीवन) सुपर हिट होगी।
कभी कभी बुरा वक़्त आपको अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है..!!
भले ही दुनियां से पीछे रहो मगर तैयारी मजबूत रखो,
तो कभी भी आगे निकल सकते थे..!!
बातों की मिठास अंदर का भेद नहीं खोलती,
मोर को देखकर कौन कहता होगा कि यह सांप खाता होगा..!!
दृढ़ इच्छा वह शक्ति है जिसके साथ तुम्हारे ज्ञान और क्षमता में आश्चर्यजनक परिवर्तन आता है..!!
आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,
आपके शत्रु आपके भीतर ही है,
और वो शत्रु है क्रोध, घमंड, लालच, आशक्तिं और नफ़रत..!!
royal-attitude-whatsapp-status-hindi
ज़िन्दगी में मौका सबको मिलता है,
लेकिन कुछ नादानी कर जाते और कुछ बन जाते है..!!
Read More Posts
royal-attitude-whatsapp-status-hindi
royal-attitude-whatsapp-status-hindi
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.