Most Amazing Instagram Captions In Hindi

 Most Amazing Instagram Captions In Hindi

नहीं बदल सकते है हम खुद को औरों के हिसाब से,

एक लिबास हमे भी दिया हुआ है खुदा ने अपने हिसाब से..!!

Most Amazing Instagram Captions In Hindi
Most Amazing Instagram Captions In Hindi

Most Amazing Instagram Captions In Hindi


याद रखना हर कोई आपको समझ नहीं सकता,

और हर किसी को आप समझ नहीं सकते है..!!



अगर कोई अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं,

अच्छा आप हो क्योंकि आपके पास वो नजर है जिससे आप उसकी अच्छाई देख पा रहे है..!!



अगर कोई आपकी गलतियां निकाल रहा है तो आपको खुश होना चाहिए,

क्योंकि कोई तो है जो आपको बिना दोष के देखने के लिए अपना दिमाग और समय दे रहा है..!!



पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,

पत्थर की तरह नहीं जो किसी और का भी रास्ता रोकता है..!!



नीचे आ गिरती है हर बार मेरी दुआ,

न जाने कितनी ऊंचाई पर खुदा रहता है..!!



किसी को खुश रखने का मौका मिले तो उसे छोड़िए मत,

क्योंकि फरिश्ते होते है वो लोग जो दूसरों की खुशी का ख्याल रखते है..!!



खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है..!!



मुझे किसी से कोई गिलवा शिकवा नहीं है,

गलती मेरी ही थी जिसकी जो मैंने सब पर भरोसा किया..!!



बदलने वाले तो बदल ही जाते है,

उन्हें बस एक बहाना चाहिए.!!



इस दुनियां में अब डर घाव से नहीं लोगों कि बातों से लगता है..!!



बड़े महंगे किरदार है जिदंगी में जनाब,

वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते है..!!



बुद्धिमान वहीं है जो पूरे संकल्प से किसी भी कार्य को निपटाना जानता हो..!!



मोह खत्म होते ही खोने का डर खत्म हो जाता है,

चाहे वो दौलत हो, वस्तु हो या चाहे रिश्ता हो..!!



जीवन में सपनों के लिए कभी अपनों से दूर मत होना,

क्योंकि अपनों के बिना सपनों का कोई मोल नहीं..!!



अगर हम दूसरों की आलोचना न करके अगर हम अपना आलोचना करने लगे तो,

क्रोध वेग से छुटकारा मिल सकता है..!!



हमदर्द वो नहीं होता जो सुख का साथी बने,

हमदर्द वो होता है जो हर स्थिति का साथी बने..!!



कल बुरा था आज अच्छा आएगा,

वक़्त ही तो है रुक थोड़ी जाएगा..!!



गलतियां बहुत जल्दी दिख जाती है दूसरों की,

जब अपनी बारी आती है तो अंधे हो जाते लोग..!!



जब मन में प्रेम हो..

तो चाहे कितनी भी मुश्किल वनवास क्यों ना हो,

इंसान काट ही लेता है..!!



समझदार व्यक्ति अपनी समझदारी की वजह से चुप हो जाता है,

और मूर्ख व्यक्ति को लगता है कि उसकी डर की वजह से चुप हो जाता है..!!


Read Other's Post:-


Love Captions For Instagram


Best Instagram Captions


Self Love Captions For Instagram





Post a Comment

0 Comments