20+ Life Changing Thoughts In Hindi For What'sapp, Facebook & Instragram

20+ Life Changing Thoughts In Hindi For What'sapp, Facebook & Instragram

कभी कभी कुछ बातों से अनजान रहना 
ही बेहतर होता है,
क्योंकि कभी कभी सब कुछ जान लेना 
भी तकलीफ देता है..!!

life-changing-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instragram
life-changing-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instragram

life-changing-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instragram

20+ Life Changing Thoughts In Hindi For What'sapp, Facebook & Instragram


Life Changing Thoughts #1

जीतने कि कीमत उसी को पता है को हारना जानता है,
इसलिए कभी भी कोशिश करना ना छोड़े प्रयास करते रहें..!!

Life Changing Thoughts #2

कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं,
माथे की पसीने में होती है..!!

Life Changing Thoughts #3

“घर से दरवाजा छोटा, दरवाजे से ताला छोटा, ताले से चाबी छोटी, किन्तु छोटी सी चाबी से पूरा घर खुल जाता है.....!!
इसी तरह छोटे-छोटे अच्छे विचार बहुत बड़े-बड़े बदलाव ला सकते हैं.....!!

Life Changing Thoughts #4

ज़िन्दगी जीना सीखो यारों,
गुजार तो सभी है रहें है..!!

life-changing-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instragram

Life Changing Thoughts #5

सोचो...बड़ा सोचो...ओर बड़ा सोचो ...क्योकि सोच किसी के बाप की जागीर नहीं हैं।

Life Changing Thoughts #6

याद रखना जो दोस्त ज्यादा तंग करते है,
वहीं आपकी सबसे ज्यादा परवाह भी करते है..!!

Life Changing Thoughts #7

मैसेज ना आना भी एक मैसेज है,
की उनके दिल में आपके लिए कोई जगह नहीं है..!!

Life Changing Thoughts #8

हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते है,
हार तब होती है, जब आप उठने से इनकार के देते है..!!

Life Changing Thoughts #9

शक करने से शक बढ़ता है,
विश्वाश करने से विश्वाश बढ़ता है,
यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरफ बढ़ना चाहते है..!!

life-changing-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instragram

Life Changing Thoughts #10

किसी घर में एक साथ रहना परिवार नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना, एक दूसरे को समझना और एक दूसरे की परवाह करना ही परिवार कहलाता है..!!

Life Changing Thoughts #11

साहस है तो लक्ष्य रख,
लक्ष्य है तो विश्वाश रख,
विश्वाश है तो धैर्य रख,
और धैर्य है तो सफर बन..!!

Life Changing Thoughts #12

मनुष्य के पास सबसे बड़ा धन अच्छे विचार है,
क्योंकि धन और बल किसी को भी बुरे रास्ते पर ले जा सकते है,
परन्तु अच्छे विचार हमेशा अच्छे कामों को ही प्रेरित करेंगे..!!

Life Changing Thoughts #13

कौन कहता है सब कुछ नसीब से मिलता है,
अपने सपनों के लिए मेहनत कर के तो देखो,
सब कुछ हारकर भी सुकून मिलता है..!!

Life Changing Thoughts #14

अपनों का हाथ पकड़ कर रखो,
गैरों का पैर नहीं पकड़ना पड़ेगा..!!

life-changing-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instragram

Life Changing Thoughts #15

ज़िन्दगी में हमेशा खुद को स्पेशल  समझना चाहिए,
क्योंकि ऊपर वाला कभी कोई चीज फालतू चीज़े नहीं बनाता..!!

Life Changing Thoughts #16

यकीन मानिए बिना  करियर के ना कोई इज्जत है और ना ही कोई सुख,
इसलिए मेहनत कर के करियर बनाइए..!!

Life Changing Thoughts #17

क्रोध में भी शब्दों को चुनाव इस तरह से होना चाहिए,
की कल जब आपका गुस्सा शांत हो तो शर्मिंदा ना होना पड़े..!!

Life Changing Thoughts #18

अगर आप सीखने के लिए तैयार नहीं है तो कोई आपकी मदद नहीं कर सकता,
और अगर आप सीखने के लिए तैयार है तो आपको कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता..!!

life-changing-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instragram

Life Changing Thoughts #19

रिश्तों के कारण प्रेम हो तो वो आम बात है,
लेकिन अगर आपके व्यवहार के कारण रिश्ता है तो वो महत्वपूर्ण बात है..!!

Life Changing Thoughts #20

माना कि किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए,
लेकिन अगर आपसे कोई आपसे रिश्ता नहीं रखना चाहता है तो जबरदस्ती रखने का कोई मतलब भी नहीं है..!!

life-changing-thoughts-hindi-whatsapp-facebook-instragram


Post a Comment

0 Comments