Life Changing Quotes In Hindi For What'sapp, Facebook & Instagram
उस जगह पर हमेशा चुप रहना चाहिए,
जहां दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हों..!!
![]() |
life-changing-quotes-hindi-whatsapp-facebook-instagram |
Life Changing Quotes In Hindi For What'sapp, Facebook & Instagram
संघर्ष के दिनों में घबराना नहीं चाहिए,
क्योंकि यही वो कहानी जो सबको सुनानी है...!!
दुनियां में लोग बुद्धि अपने पास और धन दूसरों के पास ज्यादा समझते है..!!
झूठ किसी भी सम्बन्ध को खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है,
क्योंकि सच आज नहीं तो कल सामने आ ही जाता है..!!
अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते हैं उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब..!!
जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता है,
उसकी वाणी कठोर जरूर होती है लेकिन वो कभी किसी को धोखा नहीं दे सकता है..!!
आपकी मर्ज़ी के बिना ईश्वर भी आपका भला नहीं कर सकता है..!!
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।
पहचान बड़े लोगों के साथ नहीं साथ देने
वाले लोगों के साथ होनी चाहिए..!!
''मैंने कभी भी अपने सभी दुखों से मुक्ति की उम्मीद नहीं रखी ,दुख होता है तो लगता है जिंदगी अभी भी सांसे और हिम्मत दे रही है लड़ने की, सुख ही सुख में आत्मा उधारी लगने लगती हैं, दुख होना उतना ही जरूरी है
जितना जिंदगी जीना..!!
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
सोच समझकर ऐतबार किया करो दोस्तों ।।
यहाँ हमदर्द को हरामखोर बनते देर नही लगती ।।।।
रफ़्तार दोगुनी हो जाती है जब ज़िन्दगी दाव पर लग जाती है..!!
यदि अन्याय अपना रास्ता नहीं बदलता है तो वह एक दिन शिखर से शून्य पर आता है,भले ही थोड़ा देर ही क्यों न हो...!!
अगर ईश्वर ने आपको इस काबिल बनाया है कि आप दूसरों के चेहरे पर मुस्कान या उनके जीवन को सकरात्मक रूप से बदल सकते हैं तो आप बहुत भाग्यशाली हैं।
जल्दबाजी और गुस्से में उठाया हुआ हर कदम सिर्फ मौत और बर्बादी लाता है..!!
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है
जीत उसी की होती है जिसे हारने का डर नहीं होता..!!
संघर्ष इंसानों को मजबूत बनाता है,
चाहे फिर वो कितने भी कमजोर क्यों ना हो..!!
ज़िन्दगी में लोगों का आना भी एक मकसद होता है,
कुछ तुम्हे आजमाएंगे,
कुछ तुम्हे समझाएंगे,
और कुछ तुम्हारा इस्तेमाल करेंगे,
और कुछ तुम्हे जीने का सही मतलब सिखाएंगे..!!
✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.