25+ Life Changing Motivational Shayari In Hindi For Students
पानी हैं मंजिलें तो राहों में होना ही होगा,
कुछ पाने के लिए जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना संघर्ष किसे मिलती है कामयाबी यहाँ,
तब तलक तो जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।
Life Changing Shayari |
life-changing-motivational-shayari
25+ Life Changing Motivational Shayari In Hindi For Students
Life Changing Shayari #1
परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है..!!
Life Changing Shayari #2
दुनिया में यूँ मैं अपना नाम करता हूँ ,
कहता है ज़माना जिसे नाकाम मैं वही काम करता हूँ।
Life Changing Shayari #3
थक जाये मन तो पल जीत का याद करो ,
खुद पर विश्वास रखो और फिर शुरुआत करो |
Life Changing Shayari #4
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं,
रोशन करने को किस्मत अपनी
सूरज की तरह वो जलते हैं,
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं,
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
life-changing-motivational-shayari
Life Changing Shayari #5
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
Life Changing Shayari #6
इस प्यारी सी सुबह का हर उजाला हर साथ हो,
आपका जीवन का हर एक पल आपके लिए खास हो,
हम तो दिल से दुआ करते है,
आपके लिए आपके सारी खुशियां आपके साथ हो..!!
Life Changing Shayari #7
जियो इतना की ज़िन्दगी कम पड़ जाए,
हसों इतना की रोना मुश्किल हो जाए,
किसी भी चीज को पाना तो नसीब की बात है,
कोशिश इतनी करो कि ऊपरवाला को देना ही पड़ जाए..!!
Life Changing Shayari #8
मैं चलता गया रास्ते मिलते गए,
राह के कांटे फूल बनकर खिलते गए,
आशीर्वाद है मेरे अपनों का,
वरना उसी राह पर लाखो फिसलते गए..!!
Life Changing Shayari #9
सवाल पानी का नहीं प्यास का है,
सवाल मौत का नहीं सांस का है,
दोस्त तो बहुत हैं का दुनियां में,
लेकिन सवाल दोस्ती का नहीं विश्वास का है..!!
life-changing-motivational-shayari
Life Changing Shayari #10
आहिस्ता चल ज़िन्दगी अभी कई कर्ज चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है,
रफ़्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए कुछ छूट गए,
रूठों को मनाना बाकी है रोतों को हंसाना बाकी है..!!
Life Changing Shayari #11
घर बदल जाता है परिवार बदल जाता है,
कुछ ही पलों में उसका संसार बदल जाता है,
पिता से मिलने जाती है पति से पूछकर,
बेटी जब विदा होती है तो हकदार बदल जाता है..!!
Life Changing Shayari #12
बात उससे करो जो अच्छा हो,
प्यार उससे करो जो सच्चा हो,
साथ उसका दो जो इरादे का पक्का हो,
दिल उसको दो जो चेहरे से नहीं दिल से अच्छा हो..!!
Life Changing Shayari #13
इस दुनियां को हकीकत मेरी पता कुछ भी नहीं,
इलज़ाम हजारों है पर खता कुछ भी नहीं,
पढ़ ना सकोगे क्या है दिल में मेरे,
सारे पन्ने भरे है लेकिन लिखा कुछ भी नही..!!
Life Changing Shayari #14
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं कल मिलता है,
जितना अधिक गहरा कुआ हो,
उतना ज्यादा मीठा जल मिलता है..!!
life-changing-motivational-shayari
Life Changing Shayari #15
सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर,
बातें रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करें रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आंखों का पानी बनकर..!!
Life Changing Shayari #16
हो सके तो मुस्कुराहट बाटिएं
रिश्तों में कुछ सरसराहट बाटिएं,
नीरस सी हो चली है ज़िन्दगी बहुत,
थोड़ी सी इसमें शरारत बाटिएं..!!
Life Changing Shayari #17
कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहिए बस ये अरमान ही काफी है,
हम ये तो नहीं कहते है आप हमेशा मेरे पास आ जाओ,
बस हमें याद रखना ये एहसास ही काफी है..!!
Life Changing Shayari #18
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है जब आग लगी जो सीने में..!!
Life Changing Shayari #19
एक सपना देखोगे तो मुश्किलें भी लाख आएंगी,
लेकिन वो मंजर बहुत खूबसूरत होगा जब आपकी सफलता शोर मचाएगी..!!
life-changing-motivational-shayari
Life Changing Shayari #20
ज़िन्दगी में कुछ दोस्त खास बन गए,
मिले तो मुलाकात बिछड़े तो याद बन गए,
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए,
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए..!!
Life Changing Shayari #21
मंजिल ना मिलें ये तो मुकद्दर की बात है,
पर हम कोशिश भी ना करें ये गलत बात है..!!
Life Changing Shayari #22
ज़िन्दगी जख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल जीना सीख लो..!!
Life Changing Shayari #23
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएंगे,
सब रिश्ते जा जमीन पर तोड़ जाएंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोते हुए सबको छोड़ जायेंगे..!!
Life Changing Shayari #24
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखते है,
मेरे हर दर्द का अपनी बांहों में इलाज रखते है,
खरोंच मेरी एक उन्हीं रातें जगा जाती है...
पापा भी ना,
दिल अपने पास और धड़कने...
मेरे होठों की मुस्कान में रखते है..!!
life-changing-motivational-shayari
Life Changing Shayari #25
जिसके प्रति में में सम्मान होता है
जिसके डांट में भी अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देते है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है..!!
Life Changing Shayari #26
पानी को बर्फ में बदलने में वक़्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकालने में वक़्त लगते है,
कुछ देर रुकने के बाद फिर से चल पड़ना मेरे दोस्त,
क्योंकि ठोकर लगने के बाद संभलने में वक़्त लगता है..!!
life-changing-motivational-shayari
Read More Posts
life-changing-motivational-shayari
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.