Inspirational Love Short Quotes In Hindi

Inspirational Love Short Quotes In Hindi

Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular Inspirational Love Short Quotes In Hindi To Share On Facebook, What'sapp And Instagram.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want. Push Yourself to Keep Moving Forward with These Inspirational Love Short Quotes In Hindi.

मंजिल की चाह ही काफी नहीं मंजिले राह के लिए,
नेक नियत भी बड़ी जरूरी है किसी चाह के लिए..!!

inspirational-love-short-quotes-hindi
inspirational-love-short-quotes-hindi

Amazing 20+ Inspirational Love Short Quotes In Hindi

Inspirational Love Quotes #1
अगर आप अपने लक्ष्य को भावनाओं के साथ जोड़ते है तो आपकी कामयाबी पक्की है..!!

Inspirational Love Quotes #2
चापलूसी एक कला है जो स्वाभिमान इंसान कभी सीख नहीं सकता,
और स्वाभिमान होना भी एक गुण है जो चापलूस इंसान कभी सीख सकता है..!!

 Inspirational Love Quotes #3

हर बहाने को साइड में रख दीजिए,
बस इस बात पर ध्यान दीजिए कि आप अपने ज़िन्दगी में सब कुछ हासिल करने में सक्षम है..!!

Inspirational Love Quotes #4
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को मजबूत बनाती है..!!

Inspirational Love Quotes #5
ज़िन्दगी में कुछ बातें समझाने पर नहीं बल्कि खुद पर बीत जाने में ही समझ आती है..!!

Inspirational Love Quotes #6
लफ्ज़ कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिए,
फिर भी सुनने वाला अपने सोच और समझ के मुताबिक है अपना मतलब निकालेगा..!!

Inspirational Love Quotes #7
धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है,
माली अगर सौ घंटे भी किसी पौधे कोई सिचेंगा तो भी फल तो समय आने पर ही निकलेगा..!!

Inspirational Love Quotes #8
जब कोई आपको भड़काने का कोशिश करे तो,
उस समाज मौन होने का आनंद ही कुछ और है..!!

Inspirational Love Quotes #9
छोड़ना चाहो तो कमियां बहुत है मुझमें,
और अगर साथ निभाना चाहो तो खूबियां कम नहीं..!!

Inspirational Love Quotes #10
जीवन में धोखा खाना बहुत जरूरी है,
क्योंकि चलना मां बाप सीखा देते है,
लेकिन संभालना खुद ही पड़ता है..!

Inspirational Love Quotes #11
संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है और अच्छे विचार हमेशा अच्छे लोगों के संपर्क में आने से आती है..!!

Inspirational Love Quotes #12
इज्जत के बदले इज्जत भले ही काम दे,
लेकिन बेइज्जती को पूरा सुद समेत वापस करें,
क्योंकि जब तक सहना नहीं छोड़ेंगे लोग कहना नहीं छोड़ेंगे..!!

Inspirational Love Quotes #13
कर्म का थप्पड़ इतना भारी भयंकर होता है की हमारा जमा हुआ पुण्य कब ख़तम हो जाए पता भी नहीं चलता,
इसलिए कभी भी किसी के साथ छल कपट कर के किसी के आत्मा को दुखी ना करें..!!

Inspirational Love Quotes #14
किसी ने पूछा सब कुछ जान कर भी चुप चाप कैसे रह लेते हो,
जवाब था...
कोई अपने मतलब के लिए कितना गिर सकता है ये जानकर अच्छा लगता है..!!

Inspirational Love Quotes #15
जो जिस वातारण में रहता है वैसा ही बन जाता है,
मूर्ख भी  विद्वान के साथ रहकर विद्वान बन जाता है,
और विद्वान भी मूर्खों की संगति में आकर उसके अंदर मूर्खता के गुण आ ही जाते है,
इसलिए संगति सोच समझकर ही करनी चाहिए..!!

Inspirational Love Quotes #16
तिरस्कार जब बार बार अपनों से मिलते तो शब्दों को विवाद उचित नहीं,
क्योंकि जो व्यक्ति आपके महत्व को ही ना समझा वो आपके शब्दों और भावनाओं को कहा समझेगा..!!

Inspirational Love Quotes #17
जिन चार लोगों के बीच में बैठकर आप बुराई करते हो,
यकीन मानिए आपके जाते है वहां आपकी बुराई शुरू हो जाती है..!!

Inspirational Love Quotes #18
तीन चीज़ें अधिक देर तक नहीं छिप सकती,
सूरज, चंद्रमा और सत्य..!!

Inspirational Love Quotes #19
ज़िन्दगी का सफर...
मानों तो मौज है
वरना समस्या तो रोज है ..!!

Inspirational Love Quotes #20
कभी कभी हम गलत नहीं होते,
बस हमारे पास वो समय और शब्द नहीं होते जिससे हम खुद को सही साबित कर सकें..!!


🔥 Follow Us On Social Media👇


👉 Please Visit Our Official Website:- https://www.akcmotivation.com/?m=1



👉 Follow Us On Twitter:- https://twitter.com/AkcMotivation?s=08


Read More Inspirational Love Short Quotes In Hindi










Post a Comment

0 Comments