Best Life Thought Status In Hindi
दूध, दही, छाछ, मक्खन, और घी सब एक ही वंश के है,
फिर भी सबकी अलग अलग कीमत है..!
क्योंकि श्रेष्ठता जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्म, कला और गुणों से प्राप्त होती है...!!
![]() |
Best Life Thought Status In Hindi |
Best Life Thought Status In Hindi
Life Thought #1
कुछ लोग इतना गरीब होते है कि उनके पास देने के लिए कुछ नहीं होता है तो धोखा ही दे देते है..!!
Life Thought #2
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं..!!
Life Thought #3
बे वजह दिल❤️ पे कोई बोझ न भारी रखिए,
ज़िंदगी जंग है,इस जंग को जारी रखिए।💪
Life Thought #4
अगर 'ऊपर वाले' के साथ आपके
सम्बन्ध मजबूत हैं,
तो 'धरती वाले' आपका कुछ नहीं
बिगाड़ सकते हैं,
परमात्मा की तस्वीर लगाओ मन
के अपने "कक्ष"में,
फ़िर सारे फै़सले आएंगे देखते ही
आपके "पक्ष"में !!
Life Thought #5
सिर्फ उतना ही विनम्र बनो
जितना जरुरी हो
बेवजह "विनम्रता" दूसरों के
अहम को बढ़ावा देती है
उन महँगे लिबास एवं खूबसूरत
चेहरों की क्या कीमत
जब "दिल" ही दो कौड़ी का हो...!!
Life Thought #6
मां वह रोशनी है जो साथ रह कर रास्ता दिखाती है,
और पिता वह प्रकाश है को दूर रह कर भी अनुशासित रखता है..!!
Life Thought #7
मेहनत करो तो धन बने,सब्र करो तो काम..!
मीठा बोलो तो पहचान बने और इज्जत करो तो नाम..!!
Life Thought #8
जीवन में क्या करना है ये रामायण सिखाता है,
और जीवन में क्या नहीं करना है ये महाभारत सिखाता है,
और जीवन कैसे जीना है है गीता सिखाता है..!!
Life Thought #9
फूल कितने भी सुंदर जो तारीफ उसकी खुशबू की होती है,
इंसान कितना भी बड़ा हो कद्र उसके गुणों से होती है..!!
Life Thought #10
संघर्ष की रात जितनी ज्यादा अंधेरी होती है,
सफलता की सूरज उतना ही ज्यादा चमकता है..!!
Life Thought #11
मेरा व्यक्तित्व और व्यवहार को कभी मत मिलाएगा,
क्योंकि मेरा व्यक्तित्व मैं हूं और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है..!!
Life Thought #12
हम दुश्मन को भी बड़ी शानदार सजा देते है,
बस हाथ नहीं उठाते और नज़रों से गिरा देते है..!!
Life Thought #13
मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंक मार सकती है,
इसलिए होशियार रहें ज्यादा मीठा बोलने वाला नहीं सिर्फ और सिर्फ हानि दे सकता है..!!
Life Thought #14
जीवन का भी एक नियम है अगर आप सिर्फ प्रतीक्षा कर सकते है हो आपको जीवन में हर चीज मिल सकता है..!!
Life Thought #15
जीवन का एक गणित है जो एक दम सीधा और सरल है,
कर भला तो हो भला और कर बुरा तो जो बुरा..!!
Life Thought #16
कुदरत का एक उसूल है को भी दोगे,
लौटकर बेहिसाब आएगा..!!
फिर चाहे वो दौलत हो, प्यार हो, इज्जत हो या नफ़रत..!!
Life Thought #17
ज़िन्दगी में अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
क्या हुआ मैं हूं न तुम्हारे साथ..!!
Life Thought #18
छोटी छोटी खुशियां ही जीने का सहारा बनती है,
इच्छाओं का क्या वो तो पल पल बदलती रहती है..!!
Life Thought #19
लगातार चेहरे पर क्रीम घीसने से भी चमक ना बढ़े तो,
एक भूखे को खाना खिला देना और आईने के सामने खड़े होना,
यकीन मानो दुनियां के सबसे सुंदर इंसान आप होंगे..!!
Life Thought #20
ज़िन्दगी में गरीबों पर कोई ध्यान नहीं देता,
और जब अमीर बन जाओगे तो सब जलेंगे आपसे..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.