Self Love Captions In Hindi For Instagram, Facebook & What'sapp

Self Love Captions In Hindi For Instagram, Facebook & What'sapp

नजर में इशारे और चेहरे पर नकाब होता है,
थोड़ा थोड़ा तो हर कोई खराब होता है..!!


self-love-captions-hindi-instagram-facebook-whatsapp
self-love-captions-hindi-instagram-facebook-whatsapp

Self Love Captions In Hindi For Instagram, Facebook & What'sapp


आप चाहकर भी लोगों की धारणा को अपने प्रति नहीं बदल सकते,
इसलिए सुकून के साथ अपनी जिदंगी जिए और खुश रहें..!!


सबको अपने ज्ञान का घमंड है,
लेकिन अपने घमंड का ज्ञान बहुत कम लोगों को है..!!


किसी को डर है कि ऊपर वाला देख रहा है,
और किसी को भरोसा है कि ऊपर वाला देख रहा है..!!


इतना खुश रहो की दुनियां परेशान हो जाए कि आखिर किस बात का खुशी है इसको..!!


जीवन मिला है तो जीना पड़ेगा ही,
आप चाहे हसकर जियो या रो कर,
अपनी बुरी परिस्थितयों से लड़ो और अपनी जिदंगी बदल डालो..!!


इंसान कभी गलत नहीं होता,
वक़्त गलत होता है मगर दोष इंसान को दिया जाता है,
जैसे कटती धागा है मगर लोग बोलते है पतंग कट गई..!!


गरीबों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि,
गरीब बनने में वक़्त नहीं लगता है...!!


मुझे मतलब है बस मेरे कामयाब होने का,
मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता कि मेरे साथ कौन है कौन नहीं..!!


वर्तमान में सुख लेने कि कोशिश कीजिए,
भविष्य कपटी होता है वो केवल आश्वाशन देता है गारंटी नहीं..!!


शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो आपको केवल रोजी रोटी नहीं कमाना नहीं बल्कि,
जीना का तरीका सिखाया..!!


जीवन में एक नियम जरूर रखो,
सीधा बोलो, सच बोलो और मुंह पर बोलो..!!


सही रास्ते पर चलना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है,
लेकिन उस रास्ते पर आपको कोई गिरा नहीं सकता है..!!


पत्थर में एक कमी है कि वो कभी पिघलता नहीं है,
लेकिन एक खूबी भी वो इंसानों की तरह बदलता नहीं है..!!


संघर्ष करते वक़्त घबराना नहीं,
क्योंकि संघर्ष करते वक़्त ही इंसान अकेला रहता है,
सफलता के बाद सारी दुनियां साथ होती है..!!


जैसे उबलते पानी में कभी परछाईं नहीं दिखती,
ठीक वैसे है परेशान मन में समाधान नहीं दिखते,
शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा..!!


कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानिए,
क्योंकि कुदरत का नियम जिस पेड़ पर ज्यादा फल लगे होते है,
उसी पेड़ पर ज्यादा पत्थर मारे जाते है..!!


जो भी बनना है खुद के दम पर बनो,
नहीं तो तुम दूसरों के दम पर शेर तो बन जाओगे,
लेकिन जंगल वाले नहीं सर्कस वाले..!!


अपनी जीवन की तुलना कभी किसी से नहीं करना चाहिए,
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं,
जब जिसका वक़्त आता है वो चमकता है..!!


विद्या से बड़ा कोई मित्र नहीं,
बुरा वक़्त आने पर चाहे सारे सगे संबधी दूर हो जाए लेकिन,
एक विद्या ही है जो हमेशा आपके साथ चलती है..!!


जीवन की सफलता दो बातों पर निर्भर करती है,
पहला जब इंसान विकट पिस्थितियों में होता है तब आप उसे कैसे संभालते है,
और दूसरा जब आपके पास सब कुछ हो तब आप कैसा व्यवहार करते है..!!

Read More Posts:-








Post a Comment

0 Comments