Best Motivational Shayari In Hindi For Students - Milkha Singh
चलना पड़ता है अंगारों पर इतिहास रचाने को,
बिना ताकत झोंके तो एक जर्रा भी हिल नहीं सकता,
संघर्ष ही दिलाता है एक इंसान को मुकाम उसका,
बिना मेहनत के कोई फल मिल नहीं सकता।
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh |
Hii Everyone...
Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh To Share On Facebook, What'sapp And Instagram.
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
Best Motivational Shayari In Hindi For Students - Milkha Singh
वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल से,
इंसान वहीं जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो क्या पता,
कल वक़्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे..!
जब टूटने लगे हौसलें तो याद रखना,
बिना मेहनत के तख्त ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेता है अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू किसी रोशनी का मोहताज नहीं होता..!!
ऊंचे ख्वाब के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूं ही नहीं मिलती सफलता किसी को,
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है..!!
निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में जलते रहे..!
ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता..!!
ख्वाहिशों से नहीं गिरते पत्ते झोली में,
वक़्त की साख को हिलाना होगा,
कुछ नहीं होगा अंधेरे को बुरा कह के,
अपने हिस्से का दीपक खुद ही जलाना होगा..!!
अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है,
अपनी तकलीफों को ये बताओ की तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है..!!
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आंखों की पानी बनकर..!!
हम बहुत हसतें थे ज़िन्दगी ने आज रोना सीखा दिया,
सबके साथ बैठना अच्छा लगता था आज अकेला रहना सीखा दिया,
बातें करने का शौक तो आज बहुत था,
पर ज़िन्दगी ने आज चुप रहना सीखा दिया..!!
लहरों को साहिल की टकरार नहीं होती,
हौसला बुलंद हो तो की दरकार नहीं होती,
जलते हुए चिराग ने आंधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती..!!
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर वो समंदर भी आएगा,
थक हार कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा..!!
सुख गए फूल पर बहार वहीं है,
दूर रहते है पर प्यार वहीं है,
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे,
मगर आंखों में मोहब्बत का इंतजार वहीं है..!!
छू ले आसमान जमीन कि तलाश ना कर,
जी ले ज़िन्दगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएंगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर..!!
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
जीतूंगा मैं यह खुद से वादा करो,
जितना सोचते हो कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत ना टूट,
मजबूत अपना इतना इरादा करो..!!
पल भर को तन्हाई भी आपको नसीब ना हो,
कोई भी गम आपके करीब ना हो,
ईश्वर आपको इतनी खुशियां दे की,
आपसा कोई दुनियां में कोई खुशनसीब ना हो..!!
ज़िन्दगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना,
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना,
सफलता मिल जाएंगी एक दिन निश्चित ही तुम्हे,
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना..!!
पानी को बर्फ में बदलने में वक़्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक़्त लगता है,
किस्मत तो हम बदल नहीं सकते,
लेकिन हौसलों को किस्मत में बदलने में वक़्त लगता है..!!
मंजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्तों की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में किसी अपने कि,
हम आपके अपने है है भूल ना जाना..!!
ना मिलता गम तो बर्बादी के अफसाने कहां जाते,
दुनियां अगर होती चमन तो वीराने कहां जाते,
चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई गैर तो निकला,
सभी अगर अपने होते तो बेगाने का जाते..!!
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
मैं तुमसे मिला ही क्यों एक तो ये मलाल नहीं जाता,
क्या कहा तुम्हारी याद उसका तो सवाल भी नहीं आता,
और मैं उनमें से हूं शाम में क्या खाया था वो भी भूल जाता हूं,
माफ करना तुम्हारा ख्याल भी नहीं आता...!!
हौसलें के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िन्दा रखो,
हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िन्दा रखो..!!
जो आप सोच सकते है वो आप कर सकते हो,
ठान लो जो दिल में अगर तो अंगारों से भी गुजर सकते हो..!!
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।
मन्ज़िल यूँ ही नही मिलती राही को,
जूनून सा दिल मे जगाना पड़ता है ,
पूछा चिड़िया से कैसे बना असीयाना तेरा
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।।
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
Conclusion:-
Long ago, what I heard from some people, the motivation/education you give, would all people believe and understand these things, do you think we will be successful with these things ?
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
Then how did you like this post of ours.
If you are also thinking like this then you must tell us by writing in the comments !!
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
🔥 Follow Us On Social Media👇
👉 Please Visit Our Official Website:-
👉 Please Like Our Facebook Page:-
👉 Please Follow Us On Instagram:-
👉 Follow Us On Twitter:-
👉 Follow Us On Linkedin:-
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
Read More Posts
motivational-shayari-hindi-students-milkha-singh
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.