Heart Broken Status In Hindi For Whatsapp, Facebook & Instagram
![]() |
heart-broken-status-hindi-hatsapp-facebook-instagram |
Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular Broken Heart Quotes In Hindi To Share On Facebook, What'sapp And Instagram.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want.
Heart Broken Status In Hindi For Whatsapp, Facebook & Instagram.
heart-broken-status-hindi-hatsapp-facebook-instagram
Latest Life Quotes In Hindi
बहते पानी की तरह बहते जाओ,
कचरा अपने आप किनारे लग जाएगा..!!
समय ने कभी आपके प्रतीक्षा नहीं की,
इसलिए आप कभी भी समय की प्रतीक्षा न करें..!!
समय जब पलटता है तो सब कुछ पलट देता है,
इसलिए अच्छे समय में घमंड न करे और बुरे वक़्त में सब्र करना ना छोड़े..!!
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए,
सकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए..!!
शुरुआत करने लिए महान होने की जरुरत नहीं है,
लेकिन महान होने के लिए शुरुआत करना जरुरी है..!!
कभी भी किसी भी अवसर पर ऐसे अपशब्द नहीं बोलना चाहिए,
जिससे किसी भी व्यक्ति का अपमान होता है और उसका क्रोध जाग जाता है..!!
लोगों की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं,
मंजिल सिर्फ खुद के मेहनत से मिलती..!!
heart-broken-status-hindi-hatsapp-facebook-instagram
कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते* !
लेकिन कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं !!".
“नहीं”और “हाँ” यह दो छोटे 🌷 शब्द हैं लेकिन……… उनके लिये बहुत सोचना पड़ता है… हम जिन्दगी में बहुत सी चीजों को खो देते हैं…, “नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर और……….. “हाँ” देर से बोलने पर…!!
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं… इंसान की असलियत तो वक्त बतता है ..!!
सुकून उतना ही देना मालिक जितने से ज़िन्दगी गुजर जाए..!!
परिंदो को मंजिल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
वो लोग खामोश रहते है अक्सर ज़माने में जिनके हूनर बोलते हैं..!!
पाने का हक़ उसी को है जो देना जानता है..!!
हर चीज़ की कीमत तब समझ में आती है उसे पाने से पहले और खो देने के बाद..!!
अच्छा कर्म करते रहिये कोई आपका सम्मान करें या न करें,
ऊपर वाला आपका सम्मान जरूर करेंगे..!!
हारता वहीं है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वहीं है जो बार बार प्रयास करता है..!!
ज्ञान के निवेश सर्वोतम व्याज देता है..!!
heart-broken-status-hindi-hatsapp-facebook-instagram
जो नजरो से गिर जाए,
उसे उठाना नहीं चहिए..!!
साजिश कर के कुछ नहीं कर पाओगे,
संघर्ष करो मेहनत करो और आगे बढ़ो..!!
अकेले होना या अकेले रोना इंसान को बेहिसाब मजबूत बना देता है..!!
heart-broken-status-hindi-hatsapp-facebook-instagram
Conclusion:-
बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [heart-broken-status-hindi-hatsapp-facebook-instagram.
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!
heart-broken-status-hindi-hatsapp-facebook-instagram
👇🏻Read More Posts👇🏻
heart-broken-status-hindi-hatsapp-facebook-instagram
✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.