Best Inspirational Thoughts for Students in Hindi
सोचकर कल की बातें आज की हंसी बर्बाद क्यों करूं,
अपने होते तो साथ होते जाने वालों को याद क्यों करूं..!!
inspirational-thoughts-students-hindi |
Best Inspirational Thoughts for Students in Hindi
कभी गिर जाना तो खुद ही उठ जाना दोस्तों,
क्योंकि इंसान गिरा हुआ पैसा उठाता है इंसान को नहीं..।।
ज़िंदा रहना है ज़िन्दगी से लड़ो,
क्योंकि रोटी आसमान से नहीं आएगी..!
inspirational-thoughts-students-hindi
किसी से बहस कर के जीतने के बजाय उसे मौन से पराजित करो,
क्योंकि जो हमेशा आपसे बहस करने के लिए तैयार रहता है वो कभी आपका मौन सहन नहीं कर पाएगा..!!
शरीर की कोई सुंदरता नहीं है,
सुन्दर होते है उस व्यक्ति के कर्म, व्यवहार, विचार और संस्कार और चरित्र।
और जिनके जीवन में ये सब है वहीं इंसान दुनिया का सबसे सुंदर शख्स है..!!
पहले लोग आप पर हसेंगे,
फिर आपकी कामयाबी देखकर जल जाएंगे,
फिर आपको कॉपी करेंगे,
इसलिए आराम से आप अपना काम कीजिए..!!
दुनियां वालों की कोशिश है हमें रुलाने की,
लेकिन ऊपर वाले ने जिम्मेदारी ली है हमें मुस्कुराने की..!!
inspirational-thoughts-students-hindi
जो चाहे से मिलता है उसे चाहत कहते है,
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते है,
और जो बिना कुछ मांगे मिल जाए,
उस ऊपर वाले कि रहमत कहते है..
कुछ बातों का जवाब खामोशी होती है,
और खामोशी बहुत खूबसूरत जवाब है..!!
मै हर किसी के लिए अपने आप को अच्छा साबित नहीं कर सकता हूं,
मैं उनके लिए बेहतरीन हूं जो मुझे समझते है..!
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए,
वरना लोग तो भगवान से भी दुखी है..!!
आपकी एक प्रतिशत नकारात्मक ऊर्जा आपकी निन्यानबे प्रतिशत सकारात्मक ऊर्जा को खतम कर सकती है..!!
inspirational-thoughts-students-hindi
इज्जत, मोहब्बत, दुआ और तारीफ मांगी नहीं जाती है,
कमाई जाती है..!!
गीता में लिखा है जिसने तुम्हारा साथ दिया उसका साथ दो,
और जिसमे तुम्हे त्याग दिया तुम उसे त्याग दो..!!
सफलता की लिफ्ट बंद है,
लेकिन सीढ़ियां हमेशा खुली रहती है..!!
किसी दूसरे के व्यवहार में इतनी ताकत नहीं होनी चाहिए कि वो आपके मन की शांति को खत्म कर दे..!!
नकली आदमी हमेशा अकड़ा रहता है,
क्योंकि उनकी अकड़ चली जाएंगी तो असलियत बाहर आ जाएगी,
इसलिए जहां भी अकड़ा आदमी देखो समझो वो नकली है..!!
inspirational-thoughts-students-hindi
लगातार मेहनत और पढ़ाई करने वालों को कभी मत चिढ़ाओं,
क्योंकि आने वाले समय में हो सके तो आपको उनके नीचे काम करना पड़े...!!
तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है,
तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है,
इसलिए दूसरों को दोष मत दो,
मेहनत पे ध्यान दो..!!
लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते,
इसलिए अपने आप को साबित कर के दिखाओ..!!
जीवन में उतार और चढ़ाव से भरा पड़ा है,
इसकी आदत बना लो..!!
inspirational-thoughts-students-hindi
Read More Posts:-
inspirational-thoughts-students-hindi
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.