Backside Ignore Quotes

Backside Ignore Quotes


तबाह हो के भी तबाही दिखती नहीं,
 ये इश्क़ हैं हुज़ूर इसकी दवाई बिकती नहीं।

backside-ignore-quotes
backside-ignore-quotes

backside-ignore-quotes
Backside Ignore Quotes


संघर्ष में इंसान अकेला होता है,
पर सफलता में दुनियां उसके साथ होता है..!!


जिस जिस पर जग हसां है,
उसी ने अपनी जिदंगी में इतिहास रचा है..!!


जो अपने कदमों के काबिलियत पर विश्वास रखते है,
उन्हें मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है..!!


यदि आप सपना देख सकते है तो आप उसे पूरा भी कर सकते है,
बस आप अपने ऊपर भरोसा रखें..!!


यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप सफल हुए या असफल हुए,
महत्वपूर्ण यह है आप उतना सफल हुए या नहीं जितना आपके अंदर काबिलियत थी..!!
backside-ignore-quotes

दुनियां आपके बारे में क्या सोचती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है,
आप अपने बारे में क्या सोचते है सारा खेल उसी का है..!!


दोस्ती से हमें एक बहुत अच्छी बात सीखने को मिलती है,
रास्ते बदल जाने से रिश्ते नहीं बदलते..!!


अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना है तो भीड़ से हटकर चलना होगा,
क्योंकि शेर अकेले शिकार करता है झुंड में नहीं..!!


ज़िन्दगी के हर मौके का फायदा बेशक उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं..!!


आप कितना भी अच्छा बनो,
लोग आपके बारे में उतना ही सोचेंगे जितना आपकी औकात होगी..!!


ज़िन्दगी के परीक्षा है काफी लोग इसमें फेल हो जाते है,
क्योंकि वे नकल करने के चक्कर में पड़ जाते है,
और ये नहीं समझ पाते है कि सबके पेपर अलग अलग होते है..!!
backside-ignore-quotes

प्रेम पीपल का बीज है जहां संभावना नहीं वहां भी पनप जाता है..!!


वो कहते है ना ऊपर वाला उसका साथ देता है जो सबसे पहले खुद का साथ देता है..!!


ज़िन्दगी भी सुहानी लगती है,
जब चेहरे पर मुस्कान आने लगती है..!!


समझदारी की बात सिर्फ दो लोग ही करते है,
एक वो जिनकी उम्र काफी होती है,
और एक वो जो बहुत ही कम उम्र में ज्यादा ठोकरें खाई हो..!!


आप दूसरों को देने के बारे में सोचो ऊपर वाला आपके बारे में सोचेगा,
आप दूसरों कि चिंता करो ऊपर वाला आपके बारे में चिंता करेगा..!!


आप अपनी महत्व उसी दिन खो दोगे,
जिस दिन आप अपने से ज्यादा किसी और को इज्जत देने लगेंगे..!!


सागर को घमंड था कि वो सारी दुनियां को डुबो सकता है,
एक तेल की बूंद आयी और तैर कर निकल गई..!!
backside-ignore-quotes

ठोकर इसलिए नहीं लगती की इंसान गिर जाए,
बल्कि इसलिए लगती है इंसान संभाल जाए..!!


ज़िन्दगी में मिलता उतना ही है जनाब,
जितना आप ले सकते हो..!!

Conclusion:-

बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [backside-ignore-quotes].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!

backside-ignore-quotes
👇🏻Our Popular Posts👇🏻

backside-ignore-quotes




backside-ignore-quotes

Post a Comment

0 Comments