Motivational Caption For Instagram In Hindi
कामयाबी की सफर में धूप बड़ी काम आयी,
छांव अगर होती तो कबके सो गए होते..!!
![]() |
motivational-captions-instagram-hindi |
Start this Auspicious Day on a Tremendous Positive Note with Motivational Instagram Caption In Hindi.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want. Push Yourself to Keep Moving Forward with These Motivational Caption For Instagram In Hindi.
Motivational Caption Of Instagram
motivational-captions-instagram-hindi
अपने ज़िन्दगी में इतना मेहनत कर लेना चाहिए कि अपने बच्चो को दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े..!!
अगर मैं जानता हूँ कि .....
प्यार ♥️ क्या है ,......
तो इसकी वज़ह .......
सिर्फ तुम हो..!!
ज़िन्दगी आपकी है फैसला भी आपको ही करना है..!!
हर सफल लड़की के पीछे एक पिता होता है,
जिसके लोगों की सुन कर कभी उसकी उड़ान को नहीं रोका..!!
पैसे की ताकत को समझे और इसे पकड़ना सीखें,
अगर आपके पास पैसे ना हो तो आपका साया भी आपका साथ छोड़ देगा..!!
छोटी सोच शंका को जन्म देती है,
और बड़ी सोच समाधान को,
सुनना सीख लो तो सहना सीख जाओगे,
और सहना सीख लिया तो रहना सीख जाओगे..!!
ज़िन्दगी तुम्हे वो सब नहीं देगी जो तुम चाहते हो,
ज़िन्दगी तुम्हे वो देगी, जिसके तुम काबिल हो..!!
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती..!!
ईश्वर तय करता है हम किन परिस्थितयों से गुजरेंगे,
हम तय करते हैं हम उन पिस्थितियों से कैसे गुजरेंगे..!!
motivational-captions-instagram-hindi
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा होइए,
क्योंकि उम्मीद उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है..!!
उस इंसान के लिए सफलता की कोई उम्मीद नहीं होती जिसका कोई निश्चित लक्ष्य नहीं होता,
जिस पे वह फोकस कर सके और शायद यही उनकी असफलता का मुख्य कारण होता है..!!
पैसा वह माध्यम है जिससे धरती पर आपकी सफलता मापी जाती है..!!
बुरे वक़्त में अपनों के ताने और दोस्तों के बहाने रोज सुनने पड़ते है..!!
धरती द्वारा दी गई सर्वश्रेष्ठ चीज़ों का आनन्द पैसे से ही उठाया जा सकता है..!!
साधारण लोग वो काम करते है को उनका में कहता है,
महान लोग वो करते है जो उनके लिए सच में जरूरी होता है..!!
पैसा उस इंसान के पास बहुत ज्यादा मात्रा में रहता है जो इसे पाने के सामान्य नियमों को समझते है..!!
इंसान सफल तब होता है,
जब वो दुनियां को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है..!
उलझने भी मीठी हो सकती है,
जलेबी इस बात की ज़िंदा मिसाल है..!!
जिंदगी भी उसका भरपूर साथ देती है जो अपने विचारों को दूषित नहीं होने देता और संघर्ष के दम पर दुनिया जीत लेता है..!!
motivational-captions-instagram-hindi
कौन केहता है कि दोसती
बराबरी मे होती है
सच तो ये है
दोस्ती मे सब बराबर होते है||
Conclusion:-
बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [motivational-captions-instagram-hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!
You Can Also Connected With Us...
Please Visit Our Facebook Page:-
Please Visit Us On Instagram:-
Please Subscribe Our YouTube Channel:-
You Can Also Follow Us On Twitter:-
We Can Also Connected On Linkedin:-
Author Bio:-
Hii Everyone My Name Is.. Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट [motivational-captions-instagram-hindi] आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
मैं इसी प्रकार आप सबको ज़िन्दगी भर Motivate करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं
I Am “अजय कुमार चौधरी” India के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com Page पर जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप इसे [motivational-captions-instagram-hindi] अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
Please Like Share And Follow This Blog.
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।
motivational-captions-instagram-hindi
धन्यवाद।
Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗
👇Read More Thoughts👇
motivational-captions-instagram-hindi
Love Caption For Instagram In Hindi
¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.