Love Caption For Instagram In Hindi

 Love Caption For Instagram In Hindi

लोग इंतजार करते रहे की हमें टूटा हुआ देखें,

और हम थे की सहते सहते पत्थर हो गए..!!

love-caption-instagram-hindi
Love Captions

50+ Caption For Love & Captions For Instagram

माना कि मोहब्बत बुरी नहीं लेकिन,

मां बाप से जरूरी भी नहीं..!!


भरोसा मत तोड़ना बस,

बाकी हर बात सह लूंगा मैं..!!


जीवन में जब कभी तनावग्रस्त महसूस करते हो उसे समय परेशान ना हों,

प्राणायाम करो,

ध्यान करो और सारी अशांति दूर हो जाएगी,

आपको मनोबल प्राप्त होगा..!!


कामयाब होने के लिए कई बार हमेशा उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,

भले ही तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर होता है..!


कोई आपको ना समझे तो काफी परेशान ना है,

क्योंकि अच्छी किताबे और अच्छे लोग हर किसी को समझ में नहीं आते..!!

love-caption-instagram-hindi

सलामत रहे गुरूर उनका,

हम तो वैसे भी फकीर ठहरा..!


केवल उपयुक्त अभ्यास द्वारा है चंचल में को वश में करके मनुष्य हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है..!!


आदतें नहीं बदली तो व्यक्तित्व नहीं बदलेगा और व्यक्तित्व नहीं बदला तो आमदनी नहीं बदलेगी..!?


रास्ते कहां खत्म होते है ज़िन्दगी की सफर में,

मंजिल तो वही है जहां खवाईशे खतम हो जाए..!!

love-caption-instagram-hindi
Love Captions In Hindi

ज़िन्दगी में जो भी भरोसे और अपने दम पर कीजिए,

लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,

लोग कंधों पर तब ही उठाते है जब मिट्टी में मिलाना हो..!!


मंजिल किसी को बुलाती नहीं,

बल्कि खुद चलना पड़ता है,

 या तो पहुंच जाए,

या फिर बीच रास्ते में लौट जाए..!!


जब अपने बदल रहे है तो मै सोचा मै भी बदल जाऊं..!!


ज़िन्दगी में कुछ चीज़े 3D Movie की तरह होती है,

लगता है आस पास है लेकिन बहुत दूर होती है

love-caption-instagram-hindi
love-caption-instagram-hindi

सफलता पाने के लिए प्रतिक्षा नही प्रयास करो..!


"दौर ए इश्क़ तो गुज़र ही जाता हैं, 

 लोग उस दौर से गुज़र नहीं पाते॥


दिल बड़ा होने के लिए जेब बड़ी होना जरूरी नहीं है...!!


औरों के ख़यालात की लेते हैं तलाशी 

और अपने गरेबान में झाँका नहीं जाता..!!


वक्त आपका है चाहो तो सोना बना लो या चाहों तो सोने में गुजार दो..!!


किसी दूसरे को कष्ट देकर हासिल को गई खुशी की उम्र बहुत छोटी होती है..!?

love-caption-instagram-hindi

क्या दुखी होने से बुरा वक्त जल्दी चला जाएगा नहीं न,

क्यों न मुस्कुराते हुए इन हालातों का सामना किया जाए,

ताकि ये वक्त बोझिल न लगे..!!


संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नहीं होता है,

इसलिए कुछ कमियों को नजरअंदाज कर के रिश्ते बनाए रखिए..!!


पूरी दुनिया को खफा होने दो,

मां अगर खुश है तो आपसे बड़ा कोई सिकंदर नहीं..!?


दिव्य खोजने के लिए घर परिवार त्याग या हिमालय पर जाने की जरूरत नहीं है,

जहां आप है अगर वहा आप भगवान को नहीं पाते है तो कहीं और भी पाना मुश्किल है..!!


अगर परेशानियों से उलझना ही है तो जरा बड़ा परेशानियों को आमंत्रित करो..!!


मुस्कुरा के देखो तो सारा जहां रंगीन है वरना..

भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला लगता है..!!

love-caption-instagram-hindi
Love Captions For Instagram

परमेश्वर आप से इसलिए प्रेम नहीं करता क्यों किे आप एक अच्छे इंसान है,

बल्कि इसलिए करता है क्यों कि वो जानता है कि उसका प्रेम ही आपको एक अच्छा इंसान बना देगा..!


बड़ी सफलता का कोई छोटा मार्ग नहीं होता..!!


जिंदगी को खुश रहकर के जियो , क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता....आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है!


बुराई करने वालों बराबरी करके दिखाओ..!!


न जाने कौन टूटकर रोया,....

                  यादें, ख्वाहिशें, ....

                      ख्वाब या अरमान...,

                         आज रात धड़कनों में......

                     सिसकियों का शोर बहुत था..!!

love-caption-instagram-hindi

एकता मिट्टी ने कि तो ईंट बनी,

ईंट ने कि तो दीवार बनी,

दीवार ने कि तो घर बना,

ये बेजान चीज़े है अगर ये एक हो सकती है तो फिर तो हम इंसान है..!!


कुछ शिकायत बनी रहे तो बेहतर है,

चाशनी में डूबे हुए रिश्ते वफादार नहीं होते..!!


अपनी ज़िन्दगी के अलग उसूल है,

यार के खातिर तो कांटे भी कबूल है..!!


ज़िन्दगी में मुझे आज एक चीज़ सीखा दी,

की अपने आप में खुश रहना,

और दूसरे से कोई मतलब नहीं रखना..!!


रिश्ते प्यार और मित्रता हर जगह पाए जाते है,

परन्तु यह ठहरते वहीं है जहा पर इन्हें आदर मिलता है,

कई बार तबीयत दवा लेने से नहीं हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है..!!


मैं आने वाले कल से इसलिए नहीं डरता क्योंकि मैंने बिता हुआ कल देखा है,

जो संघर्षों से भरा हुआ है..!!


पता है आपकी और मेरी मुस्कान मे क्या फर्क है ?

आप खुश होकर मुस्कुराते हो और मैं आपको खुश देखकर मुस्कुराता हूं और प्रार्थना करता हूं कि आप खुश रहे ताकि मेरी मुस्कुराहट यूं ही बनी रहे..!!


धैर्य रखीए इस दुनियां में हर चीज़ मुश्किल होती है आसान होने से पहले..!!

love-caption-instagram-hindi
Love Captions In Hindi For Instagram

इस दुनियां में जितने भी लोगों ने अपनी ज़िन्दगी में कोई सफलता हासिल की है उनको एक बात बिल्कुल अच्छी तरह से पता थी कि अगर मैंने कुछ नहीं बदला तो कुछ भी नहीं बदलेगा..!!


इस दुनियां में सब कुछ छोड़ देना,

लेकिन मुस्कुराना और धैर्य रखना कभी मत छोड़ना..!!


परमात्मा कभी भाग्य नहीं लिखता,

जीवन के हर कदम पे हमारी सोच, हमारा व्यवहार एवं हमारे कर्म ही हमारे भाग्य लिखते है..।।


जिस दिन तुम मुझे खो दोगे,

मुस्कुराते हुए भी रो दोगे..


आनंद एक आभास है, जिसे हर कोई ढूढ़ रहा है,

दुख एक अनुभव है जो आज हर एक के पास है,

फिर भी ज़िन्दगी के वही कामयाब है जिसको खुद पर विश्वाश है..।।


तुम लौटकर तकलीफ मत करना,

मैंने गालियां बहुत सीख ली है.।

love-caption-instagram-hindi

हम जीवन को बड़ी गंभीरता से लेते है यही बड़ी समस्या है,

और हम बच्चो को देखते है तो वो जीवन को गंभीरता से नहीं लेते और हर एक दिन को उत्सव जैसे जीतें है..।।


बदल गए कुछ लोग यकीन मानो यकीन ही नही होता..।


जिसका भी साथ देना है खुलेयाम दो,

विरोधी कहालाओगे लेकिन गद्दार नहीं..।।


सपने पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है ।


हमेशा हस्तें रहिए एक दिन ज़िन्दगी भी आपको परेशान करते करते थक जाएगी..।


मां बाप का दिल जीत लिया तो कामयाब हो जाओगे वरना पूरी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..।

love-caption-instagram-hindi

👇Read More Thoughts👇


Short Love Captions In English


Attitude Captions For Instagram In Hindi


60+ Instagram Captions In Hindi


Cool Captions & What'sapp Status


Short Instagram Captions In English

love-caption-instagram-hindi

✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓

Post a Comment

3 Comments

  1. Hindi captions for instagram in hindi https://captionssocial.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. Great content on this site. I just loved it.Thank you. Also see Attitude captions in Hindi.

    ReplyDelete

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.