Life Changing Thoughts In Hindi
वक़्त से छीन लाएंगे अपने हिस्से की जीत,
वो दौर ही क्या जो हमारे कब्जे में ना आए..!!
life-changing-thoughts-hindi |
Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular Inspirational Life Changing Thoughts In Hindi To Share On Facebook, What'sapp And Instagram.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want. Push Yourself to Keep Moving Forward with These Inspirational Life Changing Thoughts In Hindi.
life-changing-thoughts-hindi
Top 20 Motivational Thought
इतने काबिल बन जाओ कि जो हाथ आप पर उठते थे,
वे हाथ एक दिन आपके लिए तालियां बजाने के लिए उठे..!!
मीठे शब्द और अच्छे व्यवहार ही इंसान को बादशाह बना देती है..!!
केवल पैसों से इंसान धनवान नहींं होता,
असली धनवान वो है जिसके पास अच्छी सोच और अच्छे लोग है..!!
लोहे को कोई खराब नहीं कर सकता है,
लेकिन उसकी जंग ही उसे नष्ट कर देती है,
उसी तरह इंसान को कोई बर्बाद नहीं करता,
उसका दिमाग ही उसे बर्बाद कर देता है..!!
नाम आपको खुद कमाना पड़ता है और बदनाम लोग आपको कमा के देते है..!!
जरुरी नहीं है जिसमें सांसें नहीं वहीं मुर्दा हो,
जिसमें इंसानियत नहीं है वो भी मुर्दा ही है..!!
देश कुछ इस तरह से बदलने लगा है कि लोग गाय चराने में शर्म और कुत्ता घुमाने में गर्व करने लगे हैं..!!
आज वहीं कल है जिसका तुम बीते कल में इंतजार कर रहे थे,
इसलिए कल के भरोसे मत बैठो उठो और मेहनत करो..!!
ढक देती है सारी कमियां अपने हुनर से,
माँ मुझे कभी बेपर्दा नहीं होने देती..!!
हर एक कामयाब इंसान के पास अपना एक उद्देश्य होता है,
इसलिए अपनी ज़िन्दगी के एक मकसद बनाए..!!
ज़िन्दगी के हर एक पल को एन्जॉय करो,
क्योंकि आप इसे चाह कर भी वापस नहीं ला सकते हैं..!!
बीज हमेशा बिना किसी आवाज के बढ़ता है,
एक पेड़ भारी शोर के साथ गिरता है,
विनाश शोर करता है और बढ़ने वाला मौन रहता है..!!
कुछ मुश्किल हालातों से गुजरकर मिलती है कामयाबी,
और लोग एक पल में कह देते है उसकी किस्मत अच्छी थी..!!
life-changing-thoughts-hindi
ज़िन्दगी हमें सिखाती है अगर शांति चाहिए तो दूसरों की शिकायत करने से बेहतर है खुद को बदल लो..!!
किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए खराब हूँ,
किसी के लिए कुछ भी नहीं किसी के लिए खास हूँ..!!
कोशिश कर हल निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
मेहनत कर पौधों को पानी दे,
बंजर ज़मीन से भी फल निकलेगा..!!
दुनियां की सबसे बड़ी ताकत इंसान की बुद्धि होती है..!!
मूर्ख व्यक्ति को अपने दोष नहीं दिखाई देतें हैं,
उसे सिर्फ दूसरों के दोष दिखाई देते हैं,
इसलिए उनसे बहस ना करें..!!
शिक्षा सबसे अच्छा मित्र होता है और एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है..!!
जब एक बार आप कोई काम शुरू करते है तो,
असफलता से डरें नहीं ना ही उसे त्यागे..!!
Conclusion:-
बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
life-changing-thoughts-hindi
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [life-changing-thoughts-hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!
life-changing-thoughts-hindi
👇Read Our Popular Posts👇
life-changing-thoughts-hindi
Motivational Caption For Instagram
===============================================================
2 Comments
ReplyDeleteUsually I never comment on blogs but your article is so convincing that I never stop myself to say something about it. You’re doing a great job Man,Keep it up.
Check out my works: Kevin Gates Quotes
Ignore Quotes
When may be} uninterested in slots and desk video games alone, you might go to the Spin Casino reside vendor section. This is where have the ability to|you possibly can} select from a small selection of video 1xbet korea games {that are|which are|which might be} managed by a reside vendor. You may also be sitting across the desk with other players, just like in a casino on the Vegas strip. The gaming library is a slot lover’s paradise, but reside vendor video games are restricted in some territories. As it stands, mBit is residence to over three,500 slots, specialty titles, and online tables from 38 high-tech software providers!
ReplyDeleteHi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.