Heart Touching Love Quotes In Hindi
भुलाना और भूल जाना तो बस एक वहम है दिल का,
वरना भला कौन निकलता है दिल से एक बार बस जाने के बाद..!!
heart-touching-love-quotes-hindi |
Start this Auspicious Day on a Tremendous Happiness Note with The Most Popular Heart Touching Love Quotes In Hindi To Share On Facebook, What'sapp And Instagram.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want. Push Yourself to Keep Moving Forward with These Heart Touching Love Quotes In Hindi.
heart-touching-love-quotes-hindi
Heart Touching Love Status
सफलता प्रयास पर निर्भर है..!!
कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते,
लेकिन कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे
हो जाते हैं..!!
विकल्प बहुत मिलेंगे रास्ता भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है मंजिल पाने के लिए..!!
हर किसी के अंदर अपनी ताकत और कमजोरी होती है,
शेर पानी में तैर नहीं सकता और मछली जंगल में दौड़ नहीं सकती,
इसलिए अहमियत सबको देनी चाहिए..!!
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया।
सपना कुछ और ही देखा था पर जिंदगी ने कुछ और ही दिखा दिया..!!
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है..!!
वह गलती सबसे बड़ी होती है,
जिसमे गलत होने का अहसास न हो...!!
heart-touching-love-quotes-hindi
किसी की
हिचकियों के हिस्सा बनियें,
जनाब.....
सिसकियों के नहीं...!!
#जो भी करना है #आज ही कर लो,
#क्योंकि
#कल तो खुद भी #कल के इंतजार में है...!!
जो कभी संघर्ष से परिचित नही होता,
वो कभी चर्चित नहीं होता..!!
जीवन में हर एक चक्रवात नुकसान करने नहीं आते,
कुछ चक्रवात रास्ता साफ करने के लिए भी आते हैं..!!
"जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे जाते हैं …"
"उनकी किस्मत के पन्ने कभी खाली नहीं रहते"..!!
ऑफवाहो को सुनकर बदनाम मत कीजिये हमें,
हमें जानना है तो एक बार मुलाकात किजिये हमसे..!!
आप वो करो जो उचित हो और जो आप चाहते हो,
जिसमें आप खुश हो याद रखना ज़िन्दगी आपकी है लोगों की नहीं..!!
heart-touching-love-quotes-hindi
लोग क्या कहेंगे !
पहले दिन हसेंगे, दूसरे दिन मजाक उड़ाएंगे और तीसरे दिन भूल जाएँगे,
इसलिए लोगों की परवाह मत करो..!!
जिस इंसान की सच्चे होने की गवाही आपका दिल दे,
वो इंसान कभी आपके लिए गलत हो ही नहीं सकता..!!
जो साथ रहकर छल करें उससे बड़ा कोई शत्रु हो ही नहीं सकता,
और जो मुंह पर आपकी बुराई करें उससे बड़ा कोई मित्र हो ही नहीं सकता..!!
इस दुनियां में पाने के हक़ उसी को है जो देना जानता है..!!
अच्छी सूरत से ज्यादा मायने अच्छा स्वभाव रखता है,
सूरत तो उम्र के अनुसार बदल जाएगी पर अच्छा स्वभाव आपका जीवन भर साथ देगा..!!
Conclusion:-
बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [heart-touching-love-quotes-hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!
heart-touching-love-quotes-hindi
👇Most Popular Thoughts👇
Inspirational Life Changing Thought
heart-touching-love-quotes-hindi
ππππππππππππππππππππππππππππππππππππππππππππππ
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.